अरविंद केजरीवाल के काफिले पर पंजाब AAP चीफ अमन अरोड़ा बोले, ‘सुरक्षा देने में क्या गलत है’

अरविंद केजरीवाल के काफिले पर पंजाब AAP चीफ अमन अरोड़ा बोले, ‘सुरक्षा देने में क्या गलत है’

<p style=”text-align: justify;”><strong>Aman Arora News:</strong> आम आदमी पार्टी के पंजाब अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने किसान नेताओं के खिलाफ कार्रवाई और अरविंद केजरीवाल के होशियारपुर विपश्यना सेंटर जाते वक्त वीआईपी ट्रीटमेंट को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल होशियारपुर विपश्यना सेंटर जाने के दौरान काफिले में गए तो क्या गलत है?</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने आगे कहा, ”अरविंद केजरीवाल एक राष्ट्रीय पार्टी के संयोजक हैं और उनको सुरक्षा देने में क्या गलत है. मनजिंदर सिरसा को अपनी सरकार के काम पर ध्यान देना चाहिए. केजरीवाल अपनी निजी गाड़ी में होशियारपुर गए. इसमें कुछ भी गलत नहीं है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>किसान नेताओं पर क्यों हुई कार्रवाई?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>किसानों को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए आप नेता अमन अरोड़ा ने कहा, ”पंजाब सरकार से किसानों की कौन सी मांग है? उनकी सारी मांगें केंद्र सरकार से है लेकिन वे आना चंडीगढ़ चाहते हैं. सीएम ने उनसे डिटेल में बात की. हम किसानों से बात करने के लिए तैयार हैं. एक तरफ तो बातचीत चल रही है और दूसरी तरफ वे चंडीगढ़ आना चाहते हैं.”&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>हम किसानों के लिए बहुत काम कर रहे- अमन अरोड़ा</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>अमन अरोड़ा ने आगे कहा, ”हम किसानों के लिए बहुत काम कर रहे हैं. जो किसान पंजाब सरकार से मांग कर रहे हैं, हम उन्हें पूरा कर रहे हैं. ये जो फैशन चल पड़ा है कि सरकार की गर्दन पर घुटना रख कर मांगें मनवाई जाएं वो गलत हैं. हम पहले भी किसानों के साथ थे और आज भी हैं. हम हमेशा किसानों के साथ बातचीत करने के लिए तैयार हैं. किसान नेताओं को गलतफहमी है कि वे पैरलल सरकार चला लेंगे तो उनकी गलतफहमी है. ये कोई Banana रिपब्लिक नहीं है.”&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>नशे के खिलाफ कार्रवाई पर क्या बोले अमन अरोड़ा?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>आम आदमी पार्टी के पंजाब अध्यक्ष ने राज्य में नशे के कारोबार और उसके खिलाफ कार्रवाई को लेकर भी जानकारी दी. उन्होंने कहा, ”नशे के खिलाफ अभियान में 1 March से 4 मार्च तक 580 FIR दर्ज की गई हैं. इस दौरान 789 ड्रग पेडलर्स गिरफ्तार हुए हैं. इसमें 74 kg हेरोइन, 19.50 kg अफीम और 77 kg सिंथेटिक ड्रग्स रिकवर की गई हैं.”&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने ये भी कहा, ”नशा तस्करों ने जो प्रॉपर्टी नशा बेचकर बनाई है या सरकारी संपति पर कब्जा किया उनके 60 प्रॉपर्टी को डेमोलिश किया गया है.&nbsp;कांग्रेस से संबंधित व्यक्ति ने बुल्डोजर एक्शन के खिलाफ जनहित याचिका दायर की है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें:&nbsp;</strong><strong><a title=”चंडीगढ़ कूच पर निकले किसानों को कई जगहों पर रोका गया, एंट्री पॉइंट्स पर लगे पुलिस के बैरिकेड्स” href=”https://www.abplive.com/states/punjab/punjab-protesting-farmers-were-stopped-from-going-to-chandigarh-2897661″ target=”_self”>चंडीगढ़ कूच पर निकले किसानों को कई जगहों पर रोका गया, एंट्री पॉइंट्स पर लगे पुलिस के बैरिकेड्स</a></strong></p>
<p><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/_ONtd5PU8rc?si=99RCufQjA94sxGSE” width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Aman Arora News:</strong> आम आदमी पार्टी के पंजाब अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने किसान नेताओं के खिलाफ कार्रवाई और अरविंद केजरीवाल के होशियारपुर विपश्यना सेंटर जाते वक्त वीआईपी ट्रीटमेंट को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल होशियारपुर विपश्यना सेंटर जाने के दौरान काफिले में गए तो क्या गलत है?</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने आगे कहा, ”अरविंद केजरीवाल एक राष्ट्रीय पार्टी के संयोजक हैं और उनको सुरक्षा देने में क्या गलत है. मनजिंदर सिरसा को अपनी सरकार के काम पर ध्यान देना चाहिए. केजरीवाल अपनी निजी गाड़ी में होशियारपुर गए. इसमें कुछ भी गलत नहीं है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>किसान नेताओं पर क्यों हुई कार्रवाई?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>किसानों को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए आप नेता अमन अरोड़ा ने कहा, ”पंजाब सरकार से किसानों की कौन सी मांग है? उनकी सारी मांगें केंद्र सरकार से है लेकिन वे आना चंडीगढ़ चाहते हैं. सीएम ने उनसे डिटेल में बात की. हम किसानों से बात करने के लिए तैयार हैं. एक तरफ तो बातचीत चल रही है और दूसरी तरफ वे चंडीगढ़ आना चाहते हैं.”&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>हम किसानों के लिए बहुत काम कर रहे- अमन अरोड़ा</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>अमन अरोड़ा ने आगे कहा, ”हम किसानों के लिए बहुत काम कर रहे हैं. जो किसान पंजाब सरकार से मांग कर रहे हैं, हम उन्हें पूरा कर रहे हैं. ये जो फैशन चल पड़ा है कि सरकार की गर्दन पर घुटना रख कर मांगें मनवाई जाएं वो गलत हैं. हम पहले भी किसानों के साथ थे और आज भी हैं. हम हमेशा किसानों के साथ बातचीत करने के लिए तैयार हैं. किसान नेताओं को गलतफहमी है कि वे पैरलल सरकार चला लेंगे तो उनकी गलतफहमी है. ये कोई Banana रिपब्लिक नहीं है.”&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>नशे के खिलाफ कार्रवाई पर क्या बोले अमन अरोड़ा?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>आम आदमी पार्टी के पंजाब अध्यक्ष ने राज्य में नशे के कारोबार और उसके खिलाफ कार्रवाई को लेकर भी जानकारी दी. उन्होंने कहा, ”नशे के खिलाफ अभियान में 1 March से 4 मार्च तक 580 FIR दर्ज की गई हैं. इस दौरान 789 ड्रग पेडलर्स गिरफ्तार हुए हैं. इसमें 74 kg हेरोइन, 19.50 kg अफीम और 77 kg सिंथेटिक ड्रग्स रिकवर की गई हैं.”&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने ये भी कहा, ”नशा तस्करों ने जो प्रॉपर्टी नशा बेचकर बनाई है या सरकारी संपति पर कब्जा किया उनके 60 प्रॉपर्टी को डेमोलिश किया गया है.&nbsp;कांग्रेस से संबंधित व्यक्ति ने बुल्डोजर एक्शन के खिलाफ जनहित याचिका दायर की है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें:&nbsp;</strong><strong><a title=”चंडीगढ़ कूच पर निकले किसानों को कई जगहों पर रोका गया, एंट्री पॉइंट्स पर लगे पुलिस के बैरिकेड्स” href=”https://www.abplive.com/states/punjab/punjab-protesting-farmers-were-stopped-from-going-to-chandigarh-2897661″ target=”_self”>चंडीगढ़ कूच पर निकले किसानों को कई जगहों पर रोका गया, एंट्री पॉइंट्स पर लगे पुलिस के बैरिकेड्स</a></strong></p>
<p><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/_ONtd5PU8rc?si=99RCufQjA94sxGSE” width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>  पंजाब ‘हालत खराब कर देंगे… राइफल लेकर चलती है सिविल ड्रेस में’, बिहार में पुलिस से भिड़ गया वकील