अलीगढ़ में युवक की पीट-पीटकर हत्या, VIDEO:गैर समुदाय का था मृतक, चोरी के आरोप में पकड़ा और जमकर चलाई लाठियां, बवाल

अलीगढ़ में युवक की पीट-पीटकर हत्या, VIDEO:गैर समुदाय का था मृतक, चोरी के आरोप में पकड़ा और जमकर चलाई लाठियां, बवाल

अलीगढ़ में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मामला मंगलवार की देर रात का है। युवक गैर समुदाय का है, जिसकी चोरी के आरोप पर लाठी-डंडे से पिटाई की गई। मौके पर ही युवक की मौत हो गई। सूचना पाकर क्राइम स्पॉट पर पहुंची। इस मामले का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें कुछ लोग युवक को लाठी-डंडे और लात-घूसों से पीटते दिखाई दे रहे हैं। मौके पर मुस्लिम पक्ष के लोगों ने देर रात ही हंगामा करना शुरू कर दिया। उन्होंने मॉब लिंचिंग का आरोप लगाया है। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर तैनात की गई है। देखिए घटना के तीन फुटेज पूरा मामला गांधीपार्क थाना क्षेत्र के मामू भांजा इलाके का है। देर रात करीब 1 बजे कपड़ा कारोबारी के बेटे रोहित का मित्र उससे मिलने आया हुआ था। चाय-नाश्ते के बाद जब वह वापस लौटने लगा, तो अंदर एक अंजान युवक घर से बाहर की तरफ आ रहा था। वह घर से नीचे की ओर सीढ़ी पर देखा गया। अनजान को देखकर उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया। इसके बाद परिवार व आसपास के लोग भी आ गए। सीढ़ी से गिरे युवक को चोरी के शक में पीटना शुरू कर दिया। लोगों ने चोर समझकर उसे बुरी तरह से पीटा, इससे उसकी उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान मो. फरीद उर्फ औरंगजेब (35) के रूप में की गई। युवक की मौत की सूचना मिलने पर युवक के परिवार और मोहल्ले के लोग मौके पर आ गए। लोगों ने मॉब लिंचिंग का आरोप लगाते हुए बवाल काटना शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल में जुट गई। मुस्लिम समाज के लोगों ने किया हंगामा लोगों ने युवक के शव को सड़क पर रखकर हंगामा शुरू कर दिया। देखते ही देखते सैकड़ों लोग मौके पर जमा हो गए और कार्रवाई की मांग करने लगे। लगातार बढ़ रही भीड़ को देखते हुए मौके पर कई थानों की फोर्स बुला ली गई। देर रात तक हंगामा चलता रहा। अधिकारियों ने काफी मशक्कत के बाद लोगों को शांत कराया। सपाइयों ने जमकर किया हंगामा घटना के बाद सपा के महानगर अध्यक्ष अब्दुल हमीद घोषी, सपा के पूर्व विधायक प्रत्याशी अज्जू इश्हाक, बसपा के मेयर प्रत्याशी रहे सलमान शाहिद, समेत बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग मौके पर पहुंच गए। उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया और सड़क पर जाम लगा दिया। इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने उन्हें समझाया और आश्वासन दिया कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। घंटों मशक्कत के बाद काफी मुश्किल से लोगों को शांत किया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। 4 लोग हुए गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी एसपी सिटी मृगांग शेखर पाठक ने बताया कि मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटना कारित करने वाले 4 लोगों को हिरासत में लिया गया है। वहीं सीसीटीवी के आधार पर अन्य लोगों की पहचान की जा रही है। जल्दी ही वह आरोपी भी पुलिस की हिरासत में होंगे। मामले की जांच जारी है और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। अलीगढ़ में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मामला मंगलवार की देर रात का है। युवक गैर समुदाय का है, जिसकी चोरी के आरोप पर लाठी-डंडे से पिटाई की गई। मौके पर ही युवक की मौत हो गई। सूचना पाकर क्राइम स्पॉट पर पहुंची। इस मामले का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें कुछ लोग युवक को लाठी-डंडे और लात-घूसों से पीटते दिखाई दे रहे हैं। मौके पर मुस्लिम पक्ष के लोगों ने देर रात ही हंगामा करना शुरू कर दिया। उन्होंने मॉब लिंचिंग का आरोप लगाया है। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर तैनात की गई है। देखिए घटना के तीन फुटेज पूरा मामला गांधीपार्क थाना क्षेत्र के मामू भांजा इलाके का है। देर रात करीब 1 बजे कपड़ा कारोबारी के बेटे रोहित का मित्र उससे मिलने आया हुआ था। चाय-नाश्ते के बाद जब वह वापस लौटने लगा, तो अंदर एक अंजान युवक घर से बाहर की तरफ आ रहा था। वह घर से नीचे की ओर सीढ़ी पर देखा गया। अनजान को देखकर उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया। इसके बाद परिवार व आसपास के लोग भी आ गए। सीढ़ी से गिरे युवक को चोरी के शक में पीटना शुरू कर दिया। लोगों ने चोर समझकर उसे बुरी तरह से पीटा, इससे उसकी उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान मो. फरीद उर्फ औरंगजेब (35) के रूप में की गई। युवक की मौत की सूचना मिलने पर युवक के परिवार और मोहल्ले के लोग मौके पर आ गए। लोगों ने मॉब लिंचिंग का आरोप लगाते हुए बवाल काटना शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल में जुट गई। मुस्लिम समाज के लोगों ने किया हंगामा लोगों ने युवक के शव को सड़क पर रखकर हंगामा शुरू कर दिया। देखते ही देखते सैकड़ों लोग मौके पर जमा हो गए और कार्रवाई की मांग करने लगे। लगातार बढ़ रही भीड़ को देखते हुए मौके पर कई थानों की फोर्स बुला ली गई। देर रात तक हंगामा चलता रहा। अधिकारियों ने काफी मशक्कत के बाद लोगों को शांत कराया। सपाइयों ने जमकर किया हंगामा घटना के बाद सपा के महानगर अध्यक्ष अब्दुल हमीद घोषी, सपा के पूर्व विधायक प्रत्याशी अज्जू इश्हाक, बसपा के मेयर प्रत्याशी रहे सलमान शाहिद, समेत बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग मौके पर पहुंच गए। उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया और सड़क पर जाम लगा दिया। इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने उन्हें समझाया और आश्वासन दिया कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। घंटों मशक्कत के बाद काफी मुश्किल से लोगों को शांत किया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। 4 लोग हुए गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी एसपी सिटी मृगांग शेखर पाठक ने बताया कि मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटना कारित करने वाले 4 लोगों को हिरासत में लिया गया है। वहीं सीसीटीवी के आधार पर अन्य लोगों की पहचान की जा रही है। जल्दी ही वह आरोपी भी पुलिस की हिरासत में होंगे। मामले की जांच जारी है और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर