<p style=”text-align: justify;”><strong>Aligarh News:</strong> उत्तर प्रदेश के अति संवेदनशील जिलों में शुमार अलीगढ़ जिले में शब-ए- बारात को लेकर पुलिस प्रशासन कोई कोताही नहीं छोड़ना चाहता. किसी तरह की अव्यवस्था फैले उससे पहले ही शब-ए-बरात को लेकर पुलिस और प्रशासन के द्वारा तैयारियां शुरू कर दी हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस दौरान अलीगढ़ एसएसपी की तरफ से रूट डायवर्ट सूची जारी की गई है. इस सूची के तहत अलीगढ़ शहर की चारों ओर की सीमाओं को बड़े और भारी वाहनों के लिए सील कर दिया गया है. जिससे शब-ए-बरात के दिन किसी भी तरह के जाम की समस्या पैदा होने से रोका जा सके. इसको लेकर बताया जाता है जिस तरह से अलीगढ़ में नुमाइश चल रही है उसको लेकर पहले से ही प्रशासन के द्वारा जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए अलग-अलग रूठों पर वाहनों के आवागमन को प्रतिबंधित किया है. लेकिन अब शब-ए-बरात को लेकर रूट डायवर्ट जारी करते हुए यह सूची प्रभावी रूप से लागू कर दी गई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>SSP अलीगढ़ संजीव सुमन ने क्या कहा?</strong><br />बीते साल की तरह ही इस वर्ष शव-ए-बरात का त्यौहार 13 फरवरी 2025, गुरुवार को रात्रि में मनाया जायेगा. इस अवसर पर नगर के विभिन्न मस्जिदों में धार्मिक तकरीर, मिलाद आदि का अयोजन किया जायेगा. जिसको ध्यान में रखते हुए शहर में यातायात का डायवर्जन किया गया है. जिसमे यातायात डायवर्जन की व्यवस्था 13 फरवरी 2025 की शाम 7 बजे से शुरू होकर 14 फरवरी 2025 की सुबह 8 बजे तक लागू रहेगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>जिसमे कानपुर/एटा की तरफ से बोनेर तिराहा होते हुए एटाचुंगी चौराहा, शहर की ओर आने वाले समस्त प्रकार के भारी या कॉमर्शियल वाहन, रोडवेज या प्राइवेट बस बोनेर तिराहे से ही प्रतिबन्धित रहेंगे. यह वाहन बोनेर तिराहा से डायवर्ट होकर अपने अपने गन्तव्य को जा सकेंगे. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>आगरा या हाथरस वाले रूट का डायवर्जन<br /></strong>वहीं आगरा या हाथरस की तरफ से सासनीगेट होकर अलीगढ़ शहर की तरफ आने वाले समस्त प्रकार के कॉमर्शियल वाहन, प्राइवेट बसे आदि वाहन आगरा पुल चेन्जर से प्रतिबन्धित रहेंगे. यह वाहन आगरा पुल चेन्जरे से डायवर्ट होकर एटा/कानुपर तथा खैर/दिल्ली की तरफ जा सकेंगे. मथुरा की तरफ से सासनीगेट होकर अलीगढ़ शहर की ओर आने वाले समस्त प्रकार के कॉमर्शियल वाहन, रोडवेज या प्राइवेट बसे आदि वाहन मथुरा पुल चेन्जर से प्रतिबन्धित रहेंगे. यह वाहन मथुरा पुल चेन्जर से डायवर्ट होकर एटा/कानुपर तथा खैर/दिल्ली की तरफ जा सकेंगे. </p>
<p style=”text-align: justify;”>दिल्ली, खुर्जा की ओर से शहर की तरफ आने वाले समस्त प्रकार के भारी/कॉमर्शियल वाहन, रोडवेज/प्राइवेट बसे आदि वाहन शहर की तरफ प्रतिबन्धित रहेंगे. यह वाहन भांकरी पुल होते हुए अपने गन्तव्य को जायेंगे एवं ऐसे वाहन जिन्हें नरौरा, रामघाट रोड, जवां की तरफ जाना है, यह वाहन भांकरी पुल होते हुए सारसौल चौराहा से महेशपुर तिराहा होते हुएे अपने गन्तव्य को जायेंगे. </p>
<p style=”text-align: justify;”>खैर/टप्पल की तरफ से नादापुल/ शहर की तरफ आने वाले समस्त प्रकार के भारी/कॉमर्शियल वाहन, रोडवेज/प्राइवेट बसे आदि वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे. यह वाहन खैरेश्वर चौराहा से डायवर्ट होकर अपने गन्तव्य को जायेंगे एवं ऐसे वाहन जिन्हें नरौरा, रामघाट रोड, जवां की तरफ जाना है, यह वाहन खैरेश्वर चौराहा से भांकरी पुल, सारसौल चौराहा से महेशपुर तिराहा होते हुए अपने गन्तव्य को जायेंगे. अतरौली रोड की ओर से क्वार्सी चौराहे की तरफ आने वाले समस्त प्रकार के भारी/कॉमर्शियल वाहन, रोडवेज/प्राइवेट बसे आदि वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे. यह वाहन क्वार्सी चौराहे से एटाचुंगी चुंगी चौराहा एवं महेशपुर तिराहा की तरफ डायवर्ट होकर अपने अपने गन्तव्य को जा सकेंगे.</p>
<p><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/uXOWEFTbZtI?si=ss6jXSBoep25VnOo” width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कौन कौन से है प्रतिबन्धित मार्ग</strong></p>
<ul style=”text-align: justify;”>
<li>कबरकुत्ता/मालगोदाम तिराहा से रेलवे रोड़ मीरूमल चौराहा/ऊपरकोट की तरफ प्रतिबन्धित रहेंगे.</li>
<li>सब्जीमण्डी से ऊपरकोट की तरफ प्रतिबन्धित रहेंगे.</li>
<li>मीरूमल चौराहा से सब्जी मण्डी चौराहा/फूल चौराहे की तरफ प्रतिबन्धित रहेंगे.</li>
<li>हाथी पुल के ऊपर एवं नीचे उस्मानपाड़ा से ऊपरकोट की तरफ प्रतिबन्धित रहेंगे.</li>
<li>गूलर रोड से बारहद्वारी/देहलीगेट चौराहे की तरफ प्रतिबन्धित रहेंगे.</li>
<li>भुजपुरा बाईपास से जंगलगढी की तरफ प्रतिबन्धित रहेंगे.</li>
<li>सासनी गेट चौराहे से जयगंज की तरफ प्रतिबन्धित रहेंगे.</li>
<li>रामबाग चुंगी तिराहा से केला नगर/दोदपुर चौराहे की तरफ प्रतिबन्धित रहेंगे.</li>
<li>जमालपुर तिराहे से यूनीवर्सिटी कैम्पस/सिविल लाइन ए0एम0यू0 सर्किल की तरफ प्रतिबन्धित रहेंगे.</li>
<li>रसलगंज चौराहा से बारहद्वारी चौराहे की तरफ प्रतिबन्धित रहेंगे.</li>
<li>बारहद्वारी चौराहा से देहलीगेट चौराहे की तरफ प्रतिबन्धित रहेंगे. </li>
<li>नादापुल से देहलीगेट की तरफ प्रतिबन्घित रहेंगे.</li>
</ul>
<p style=”text-align: justify;”><strong>आन्तरिक डायवर्जन</strong></p>
<ol style=”text-align: justify;”>
<li>13 फरवरी 2025 की शाम 7 बजे से 14 फरवरी 2025 की सुबह 8 बजे तक कबरकुत्ता की तरफ से ऊपरकोट की तरफ चार पहिया वाहन ई-रिक्शा, ऑटो, टैम्पो, लोडर आदि नही जायेगा तथा सब्जी मण्डी से ऊपरकोट की तरफ किसी भी प्रकार का दो पहिया/चार पहिया वाहन नही जायेगा. इन सभी वाहनो को कनवरीगंज एवं मदारगेट की तरफ डायवर्ट कर पास किया जायेगा.</li>
<li>हाथी पुल से ऊपर एवं नीचे उस्मान पाडे से ऊपरकोट की तरफ कोई भी चार पहिया वाहन ई-रिक्शा, ऑटो, टैम्पो, लोडर आदि वाहन नही जानेे दिया जायेगा. यह वाहन तुर्कमान गेट की तरफ डायवर्ट होगे तथा तुर्कमान गेट की तरफ से अपने-अपने गंतव्य को जायेगे.</li>
<li>गूलर रोड से देहलीगेट चौराहे की तरफ आने वाले किसी भी प्रकार के चार पहिया वाहन ई-रिक्शा, ऑटो, टैम्पो, लोडर आदि वाहन को नही आने दिया जायेगा, यह वाहन बन्नादेवी/प्रतिभा कालौनी तिराहे से जीटी रोड की तरफ डायवर्ट किये जायेगे. जीटी रोड से ही यह वाहन अपने-अपने गंतव्य को जायेगे.</li>
<li>भुजपुरा बाईपास से जंगलगढी की तरफ आने वाले चार पहिया वाहन ई-रिक्शा, ऑटो, टैम्पो, लोडर आदि वाहनो को नही आने दिया जायेगा यह वाहन नये बाईपास से ही अपने-अपने गंतव्य हो जायेगे.</li>
<li>थाना सासनी गेट की तरफ से जयगंज की तरफ कोई चार पहिया वाहन ई-रिक्शा, ऑटो, टैम्पो, लोडर आदि वाहन नही जाने दिया जायेगा यह वाहन सासनीगेट चौराहे से बाईपास/जीटी रोड से ही अपने-अपने गंतव्य की तरफ जायेगे.</li>
<li>रामबाग चुंगी तिराहा से केला नगरध् दोदपुर चौराहे की तरफ चार पहिया वाहन ई-रिक्शा, ऑटो, टैम्पो, लोडर आदि वाहन नही जायेंगे. इन वाहनों को रामबाग चुंगी से ही रामघाट रोड की तरफ डायवर्ट किया जायेगा.</li>
<li>अलबरकात स्कूल की तरफ से जमालपुर/यूनीवर्सिटी कैम्पस की तरफ से चार पहिया वाहन ई-रिक्शा, ऑटो, टैम्पो, लोडर आदि वाहन को प्रवेश नही करने दिया जायेगा, इन वाहनो को जमालपुर तिराहे से ही बाईपास की तरफ डायवर्ट किया जायेगा.</li>
<li>कठपुला की तरफ से भारी वाहन को सिविल लाइन की तरफ नही जाने दिया जायेगा.</li>
<li>रसलगंज चौकी की तरफ से मलखान सिंह अस्पताल की ओर चार पहिया वाहन ई-रिक्शा, ऑटो, टैम्पो, लोडर आदि वाहन को प्रवेश नही करने दिया जायेगा इसी प्रकार बारहद्वारी से रसलगंज की तरफ उक्त वाहनों को नही आने दिया जायेगा यह वाहन जीटी रोड/रघुवीरपुरी चौकी के सामने से होकर अपने-अपने गंतव्य की तरफ जायेगे.</li>
<li>बरौला बाईपास स्थित सुरक्षा विहार मोड़ पर एस0बी0आई0 ब्रान्च के पास बैरियर लगाकर सभी भारी वाहनों को सुरक्षा विहार कालोनी की तरफ नही जाने दिया जायेगा.</li>
<li>बारहद्वारी से देहलीगेट चौराहे की तरफ चार पहिया वाहन ई-रिक्शा, ऑटो, टैम्पो, लोडर आदि वाहनों को नही जाने दिया जायेगा.</li>
<li>देवीनगला के सामने स्वर्ण जयती नगर की तरफ से आने वाली संडक पर चार पहिया वाहन ई-रिक्शा, ऑटो, टैम्पो, लोडर आदि वाहन नही जायेंगे.</li>
</ol>
<p style=”text-align: justify;”>डायवर्जन प्वाइन्ट पर सम्बन्धित थाना प्रभारी बैरियर लगाकर अपने-अपने थाने से पर्याप्त संख्या में पुलिस बल लगाते हुए प्रभावी डायवर्जन की व्यवस्था सुनिश्चित करेगें और यह भी सुनिश्चित करेगें कि डयूटी पर लगे अधिकारी के पास हैण्डसैट एवं टॉर्च अवश्य रहे. एम्बूलेन्स एवं आपातकालीन सेवाओं से सम्बन्धित समस्त प्रकार के वाहन उक्त प्रतिबन्धों से मुक्त रहेंगें. डायवर्जन के समय में आवश्यकतानुसार परिवर्तन किया जा सकेगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>यह भी पढ़ें-<strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/up-news-easy-to-go-sangam-nose-by-e-rickshaw-and-auto-plan-made-for-prayagraj-mahakumbh-2025-2883310″>अब ई-रिक्शा और ऑटो से संगम जाना होगा आसान, प्रयागराज में बना ये प्लान</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Aligarh News:</strong> उत्तर प्रदेश के अति संवेदनशील जिलों में शुमार अलीगढ़ जिले में शब-ए- बारात को लेकर पुलिस प्रशासन कोई कोताही नहीं छोड़ना चाहता. किसी तरह की अव्यवस्था फैले उससे पहले ही शब-ए-बरात को लेकर पुलिस और प्रशासन के द्वारा तैयारियां शुरू कर दी हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस दौरान अलीगढ़ एसएसपी की तरफ से रूट डायवर्ट सूची जारी की गई है. इस सूची के तहत अलीगढ़ शहर की चारों ओर की सीमाओं को बड़े और भारी वाहनों के लिए सील कर दिया गया है. जिससे शब-ए-बरात के दिन किसी भी तरह के जाम की समस्या पैदा होने से रोका जा सके. इसको लेकर बताया जाता है जिस तरह से अलीगढ़ में नुमाइश चल रही है उसको लेकर पहले से ही प्रशासन के द्वारा जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए अलग-अलग रूठों पर वाहनों के आवागमन को प्रतिबंधित किया है. लेकिन अब शब-ए-बरात को लेकर रूट डायवर्ट जारी करते हुए यह सूची प्रभावी रूप से लागू कर दी गई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>SSP अलीगढ़ संजीव सुमन ने क्या कहा?</strong><br />बीते साल की तरह ही इस वर्ष शव-ए-बरात का त्यौहार 13 फरवरी 2025, गुरुवार को रात्रि में मनाया जायेगा. इस अवसर पर नगर के विभिन्न मस्जिदों में धार्मिक तकरीर, मिलाद आदि का अयोजन किया जायेगा. जिसको ध्यान में रखते हुए शहर में यातायात का डायवर्जन किया गया है. जिसमे यातायात डायवर्जन की व्यवस्था 13 फरवरी 2025 की शाम 7 बजे से शुरू होकर 14 फरवरी 2025 की सुबह 8 बजे तक लागू रहेगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>जिसमे कानपुर/एटा की तरफ से बोनेर तिराहा होते हुए एटाचुंगी चौराहा, शहर की ओर आने वाले समस्त प्रकार के भारी या कॉमर्शियल वाहन, रोडवेज या प्राइवेट बस बोनेर तिराहे से ही प्रतिबन्धित रहेंगे. यह वाहन बोनेर तिराहा से डायवर्ट होकर अपने अपने गन्तव्य को जा सकेंगे. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>आगरा या हाथरस वाले रूट का डायवर्जन<br /></strong>वहीं आगरा या हाथरस की तरफ से सासनीगेट होकर अलीगढ़ शहर की तरफ आने वाले समस्त प्रकार के कॉमर्शियल वाहन, प्राइवेट बसे आदि वाहन आगरा पुल चेन्जर से प्रतिबन्धित रहेंगे. यह वाहन आगरा पुल चेन्जरे से डायवर्ट होकर एटा/कानुपर तथा खैर/दिल्ली की तरफ जा सकेंगे. मथुरा की तरफ से सासनीगेट होकर अलीगढ़ शहर की ओर आने वाले समस्त प्रकार के कॉमर्शियल वाहन, रोडवेज या प्राइवेट बसे आदि वाहन मथुरा पुल चेन्जर से प्रतिबन्धित रहेंगे. यह वाहन मथुरा पुल चेन्जर से डायवर्ट होकर एटा/कानुपर तथा खैर/दिल्ली की तरफ जा सकेंगे. </p>
<p style=”text-align: justify;”>दिल्ली, खुर्जा की ओर से शहर की तरफ आने वाले समस्त प्रकार के भारी/कॉमर्शियल वाहन, रोडवेज/प्राइवेट बसे आदि वाहन शहर की तरफ प्रतिबन्धित रहेंगे. यह वाहन भांकरी पुल होते हुए अपने गन्तव्य को जायेंगे एवं ऐसे वाहन जिन्हें नरौरा, रामघाट रोड, जवां की तरफ जाना है, यह वाहन भांकरी पुल होते हुए सारसौल चौराहा से महेशपुर तिराहा होते हुएे अपने गन्तव्य को जायेंगे. </p>
<p style=”text-align: justify;”>खैर/टप्पल की तरफ से नादापुल/ शहर की तरफ आने वाले समस्त प्रकार के भारी/कॉमर्शियल वाहन, रोडवेज/प्राइवेट बसे आदि वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे. यह वाहन खैरेश्वर चौराहा से डायवर्ट होकर अपने गन्तव्य को जायेंगे एवं ऐसे वाहन जिन्हें नरौरा, रामघाट रोड, जवां की तरफ जाना है, यह वाहन खैरेश्वर चौराहा से भांकरी पुल, सारसौल चौराहा से महेशपुर तिराहा होते हुए अपने गन्तव्य को जायेंगे. अतरौली रोड की ओर से क्वार्सी चौराहे की तरफ आने वाले समस्त प्रकार के भारी/कॉमर्शियल वाहन, रोडवेज/प्राइवेट बसे आदि वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे. यह वाहन क्वार्सी चौराहे से एटाचुंगी चुंगी चौराहा एवं महेशपुर तिराहा की तरफ डायवर्ट होकर अपने अपने गन्तव्य को जा सकेंगे.</p>
<p><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/uXOWEFTbZtI?si=ss6jXSBoep25VnOo” width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कौन कौन से है प्रतिबन्धित मार्ग</strong></p>
<ul style=”text-align: justify;”>
<li>कबरकुत्ता/मालगोदाम तिराहा से रेलवे रोड़ मीरूमल चौराहा/ऊपरकोट की तरफ प्रतिबन्धित रहेंगे.</li>
<li>सब्जीमण्डी से ऊपरकोट की तरफ प्रतिबन्धित रहेंगे.</li>
<li>मीरूमल चौराहा से सब्जी मण्डी चौराहा/फूल चौराहे की तरफ प्रतिबन्धित रहेंगे.</li>
<li>हाथी पुल के ऊपर एवं नीचे उस्मानपाड़ा से ऊपरकोट की तरफ प्रतिबन्धित रहेंगे.</li>
<li>गूलर रोड से बारहद्वारी/देहलीगेट चौराहे की तरफ प्रतिबन्धित रहेंगे.</li>
<li>भुजपुरा बाईपास से जंगलगढी की तरफ प्रतिबन्धित रहेंगे.</li>
<li>सासनी गेट चौराहे से जयगंज की तरफ प्रतिबन्धित रहेंगे.</li>
<li>रामबाग चुंगी तिराहा से केला नगर/दोदपुर चौराहे की तरफ प्रतिबन्धित रहेंगे.</li>
<li>जमालपुर तिराहे से यूनीवर्सिटी कैम्पस/सिविल लाइन ए0एम0यू0 सर्किल की तरफ प्रतिबन्धित रहेंगे.</li>
<li>रसलगंज चौराहा से बारहद्वारी चौराहे की तरफ प्रतिबन्धित रहेंगे.</li>
<li>बारहद्वारी चौराहा से देहलीगेट चौराहे की तरफ प्रतिबन्धित रहेंगे. </li>
<li>नादापुल से देहलीगेट की तरफ प्रतिबन्घित रहेंगे.</li>
</ul>
<p style=”text-align: justify;”><strong>आन्तरिक डायवर्जन</strong></p>
<ol style=”text-align: justify;”>
<li>13 फरवरी 2025 की शाम 7 बजे से 14 फरवरी 2025 की सुबह 8 बजे तक कबरकुत्ता की तरफ से ऊपरकोट की तरफ चार पहिया वाहन ई-रिक्शा, ऑटो, टैम्पो, लोडर आदि नही जायेगा तथा सब्जी मण्डी से ऊपरकोट की तरफ किसी भी प्रकार का दो पहिया/चार पहिया वाहन नही जायेगा. इन सभी वाहनो को कनवरीगंज एवं मदारगेट की तरफ डायवर्ट कर पास किया जायेगा.</li>
<li>हाथी पुल से ऊपर एवं नीचे उस्मान पाडे से ऊपरकोट की तरफ कोई भी चार पहिया वाहन ई-रिक्शा, ऑटो, टैम्पो, लोडर आदि वाहन नही जानेे दिया जायेगा. यह वाहन तुर्कमान गेट की तरफ डायवर्ट होगे तथा तुर्कमान गेट की तरफ से अपने-अपने गंतव्य को जायेगे.</li>
<li>गूलर रोड से देहलीगेट चौराहे की तरफ आने वाले किसी भी प्रकार के चार पहिया वाहन ई-रिक्शा, ऑटो, टैम्पो, लोडर आदि वाहन को नही आने दिया जायेगा, यह वाहन बन्नादेवी/प्रतिभा कालौनी तिराहे से जीटी रोड की तरफ डायवर्ट किये जायेगे. जीटी रोड से ही यह वाहन अपने-अपने गंतव्य को जायेगे.</li>
<li>भुजपुरा बाईपास से जंगलगढी की तरफ आने वाले चार पहिया वाहन ई-रिक्शा, ऑटो, टैम्पो, लोडर आदि वाहनो को नही आने दिया जायेगा यह वाहन नये बाईपास से ही अपने-अपने गंतव्य हो जायेगे.</li>
<li>थाना सासनी गेट की तरफ से जयगंज की तरफ कोई चार पहिया वाहन ई-रिक्शा, ऑटो, टैम्पो, लोडर आदि वाहन नही जाने दिया जायेगा यह वाहन सासनीगेट चौराहे से बाईपास/जीटी रोड से ही अपने-अपने गंतव्य की तरफ जायेगे.</li>
<li>रामबाग चुंगी तिराहा से केला नगरध् दोदपुर चौराहे की तरफ चार पहिया वाहन ई-रिक्शा, ऑटो, टैम्पो, लोडर आदि वाहन नही जायेंगे. इन वाहनों को रामबाग चुंगी से ही रामघाट रोड की तरफ डायवर्ट किया जायेगा.</li>
<li>अलबरकात स्कूल की तरफ से जमालपुर/यूनीवर्सिटी कैम्पस की तरफ से चार पहिया वाहन ई-रिक्शा, ऑटो, टैम्पो, लोडर आदि वाहन को प्रवेश नही करने दिया जायेगा, इन वाहनो को जमालपुर तिराहे से ही बाईपास की तरफ डायवर्ट किया जायेगा.</li>
<li>कठपुला की तरफ से भारी वाहन को सिविल लाइन की तरफ नही जाने दिया जायेगा.</li>
<li>रसलगंज चौकी की तरफ से मलखान सिंह अस्पताल की ओर चार पहिया वाहन ई-रिक्शा, ऑटो, टैम्पो, लोडर आदि वाहन को प्रवेश नही करने दिया जायेगा इसी प्रकार बारहद्वारी से रसलगंज की तरफ उक्त वाहनों को नही आने दिया जायेगा यह वाहन जीटी रोड/रघुवीरपुरी चौकी के सामने से होकर अपने-अपने गंतव्य की तरफ जायेगे.</li>
<li>बरौला बाईपास स्थित सुरक्षा विहार मोड़ पर एस0बी0आई0 ब्रान्च के पास बैरियर लगाकर सभी भारी वाहनों को सुरक्षा विहार कालोनी की तरफ नही जाने दिया जायेगा.</li>
<li>बारहद्वारी से देहलीगेट चौराहे की तरफ चार पहिया वाहन ई-रिक्शा, ऑटो, टैम्पो, लोडर आदि वाहनों को नही जाने दिया जायेगा.</li>
<li>देवीनगला के सामने स्वर्ण जयती नगर की तरफ से आने वाली संडक पर चार पहिया वाहन ई-रिक्शा, ऑटो, टैम्पो, लोडर आदि वाहन नही जायेंगे.</li>
</ol>
<p style=”text-align: justify;”>डायवर्जन प्वाइन्ट पर सम्बन्धित थाना प्रभारी बैरियर लगाकर अपने-अपने थाने से पर्याप्त संख्या में पुलिस बल लगाते हुए प्रभावी डायवर्जन की व्यवस्था सुनिश्चित करेगें और यह भी सुनिश्चित करेगें कि डयूटी पर लगे अधिकारी के पास हैण्डसैट एवं टॉर्च अवश्य रहे. एम्बूलेन्स एवं आपातकालीन सेवाओं से सम्बन्धित समस्त प्रकार के वाहन उक्त प्रतिबन्धों से मुक्त रहेंगें. डायवर्जन के समय में आवश्यकतानुसार परिवर्तन किया जा सकेगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>यह भी पढ़ें-<strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/up-news-easy-to-go-sangam-nose-by-e-rickshaw-and-auto-plan-made-for-prayagraj-mahakumbh-2025-2883310″>अब ई-रिक्शा और ऑटो से संगम जाना होगा आसान, प्रयागराज में बना ये प्लान</a></strong></p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड Coldplay के कॉन्सर्ट का टिकट ब्लैक करने के मामले में साइबर सेल सख्त, जारी किए ये निर्देश
अलीगढ़ में शब-ए-बरात को लेकर, प्रशासन की ओर से शहर के सभी रूठ किए गए डायवर्ट, देखें सूची
![अलीगढ़ में शब-ए-बरात को लेकर, प्रशासन की ओर से शहर के सभी रूठ किए गए डायवर्ट, देखें सूची](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/02/13/458c20418af6b5179791c7fa4400d50417394260196831092_original.png)