<p>दरभंगा की ग्रामीण एसपी काम्या मिश्रा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. वो भारतीय पुलिस सेवा की अधिकारी हैं, मिश्रा ने पारिवारिक कारणों से इस्तीफा दिया है. मुकेश सहनी के पिता के हत्याकांड में वो एसआईटी प्रमुख बनी थीं. काम्या मिश्रा के नेतृत्व में ही इस हत्याकांड का खुलासा हुआ था. </p> <p>दरभंगा की ग्रामीण एसपी काम्या मिश्रा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. वो भारतीय पुलिस सेवा की अधिकारी हैं, मिश्रा ने पारिवारिक कारणों से इस्तीफा दिया है. मुकेश सहनी के पिता के हत्याकांड में वो एसआईटी प्रमुख बनी थीं. काम्या मिश्रा के नेतृत्व में ही इस हत्याकांड का खुलासा हुआ था. </p> बिहार IPS दलजीत सिंह चौधरी ने सपा सरकार में भी संभाली थी ADG कानून-व्यवस्था, अब बने BSF DG
Related Posts
HRTC बसों में सामान पर लगेगा शुल्क:0-5 किलो पर किराए का चौथा हिस्सा देना होगा, माल ढुलाई शुल्क में संशोधन
HRTC बसों में सामान पर लगेगा शुल्क:0-5 किलो पर किराए का चौथा हिस्सा देना होगा, माल ढुलाई शुल्क में संशोधन हिमाचल प्रदेश में पथ परिवहन निगम ( HRTC ) की बसों में अब 5 किलो सामान ले जाने का भी यात्रियों को किराया चुकाना होगा। HRTC ने माल ढुलाई शुल्क में संशोधन किया है। बुधवार को निगम के प्रबंधक निदेशक रोहन चन्द ने इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी है। HRTC के कार्यालय से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, अब अगर कोई सवारी अपने साथ 0 से 5 किलोग्राम का सामान लेकर बस में सफर करती है तो उसे यात्री के किराए का चौथा हिस्सा चुकाना होगा। वहीं 6 से 40 किलोग्राम सामान पर यात्री टिकट शुल्क का आधा टिकट और 41 से 80 किलोग्राम पर फुल यात्री का किराया देना होगा। बिना सफर के रहेगी यह दरें
वहीं निगम ने बसों में यदि लोग सिर्फ सामान भेजेंगे और खुद सफर नहीं करेंगे तो उनके लिए किराए की दरें अलग तय की गई है। निगम की नोटिफिकेशन के अनुसार बिना यात्री के 0 से 5 किलोग्राम तक यात्री टिकट का चौथा हिस्सा चुकाना पड़ेगा। वहीं 6 से 20 किलोग्राम सामान भेजने पर यात्री को टिकट का आधा किराया चुकाना पड़ेगा। 21 से 40 किलोग्राम तक सामान भेजने पर पूरा टिकट लगेगा। अगर सामान 41 से 80 किलोग्राम के बीच है। तो उस सामान की ढुलाई के लिए दो यात्रियों का किराया अदा करना होगा। पहले क्या थी व्यवस्था बता दें कि इससे पहले यात्री के साथ 40 किलो से कम सामान का आधा किराया लगता था और 40 किलो से ऊपर के सामान का एक यात्री का पूरा किराया। एचआरटीसी के निदेशक मंडल के अध्यक्ष की ओर से अनुमोदित प्रस्ताव 28 सितंबर के मद्देनजर यह संशोधन किया गया है और बुधवार को इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया ।
Heavy rain, thunderstorms lash Hyderabad, waterlogging observed
Heavy rain, thunderstorms lash Hyderabad, waterlogging observed Disaster Response Force teams were seen clearing water stagnation in various places of the city.
केंद्रीय मंत्री बिट्टू के बयान पर भड़के पूर्व CM:जालंधर सांसद चन्नी बोले- नीटू शटरांवाला मुख्यमंत्री बन सकता, मगर बिट्टू इसके लायक नहीं
केंद्रीय मंत्री बिट्टू के बयान पर भड़के पूर्व CM:जालंधर सांसद चन्नी बोले- नीटू शटरांवाला मुख्यमंत्री बन सकता, मगर बिट्टू इसके लायक नहीं बरनाला में उपचुनाव के लिए प्रचार करने पहुंचे पूर्व सीएम और जालंधर लोकसभा सीट से सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने बिट्टू पर निशाना साधा। उन्होंने केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू की तुलना कॉमेडियन और आजाद चुनाव लड़ने वाले नीटू शटरांवाले से कर दी। ये बयान उन्होंने तब दिया जब किसी पत्रकार ने चन्नी से किसानों पर दिए गए बिट्टू के बयान पर सवाल पूछा था। चन्नी बोला- कारोबारियों को गैंगस्टरों से मिल रही धमकियां चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि आम आदमी पार्टी से पंजाब के लोगों का मोह भंग हो चुका है। लोग आम आदमी पार्टी से तंग आ चुके हैं। कांग्रेस सरकार के समय लोगों को इंसाफ मिलता था। मगर आज शहरों में लोगों और कारोबारियों को गैंगस्टरों से धमकियां मिल रही हैं। पंजाब के व्यापारियों से पैसे मांगे जा रहे हैं। मगर पुलिस किसी की सुनवाई नहीं कर रही है। चन्नी ने आगे कहा- राज्य में नशे की भरमार है। चन्नी बोले- नीटू मुख्यमंत्री बन सकता है, मगर बिट्टू नहीं राज्य की हर गली में नशा बिक रहा, मगर सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है। लोग आज सरकार से निराश हो चुके हैं। बिट्टू के सवाल पर चन्नी ने कहा कि बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री बिट्टू किसी भी चैनल से किसी भी वक्त कुछ भी बोल सकता है। मुझे पता चला कि बीते दिन बिट्टू ने बयान दिया है कि वह मुख्यमंत्री बनेगा। नीटू शटरांवाला मुख्यमंत्री बन सकता है, मगर बिट्टू नहीं। बिट्टू को लोगों ने हराकर भेजा था।