आगरा का थप्पड़बाज दारोगा निलंबित, ग्राहक के सामने की थी दुकानदार की पिटाई, डीसीपी की कार्रवाई

आगरा का थप्पड़बाज दारोगा निलंबित, ग्राहक के सामने की थी दुकानदार की पिटाई, डीसीपी की कार्रवाई

<p style=”text-align: justify;”><strong>Agra News:</strong> आगरा के एक थप्पड़बाज दारोगा का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में थप्पड़बाज दारोगा एक दुकानदार को दुकान के अंदर ग्राहक के सामने लगातार थप्पड़ जड़ रहा है. दरोगा लगातार यही कह रहा है कि जल्दी दुकान से बाहर निकल नहीं तो ज्यादा पीटूंगा. इस दौरान दुकानदार कह रहा है मुझे दुकान तो बंद करने दो, लेकिन दारोगा जी अपनी हनक के सामने कहा सुनने वाले थे और जड़ दिए दुकानदार को थप्पड़ जिसका वीडियो वायरल हुआ है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल अमानत में ख़यानत के मुकदमे में दरोगा जी नोटिस तमिल कराने पहुंचे थे. एक महिला ने तीन लोगों के खिलाफ अमानत में ख़यानत का मुकदमा दर्ज कराया था. जिसकी विवेचना पुलिस चौकी गोकुलपुरा राकेश साहू की मिली थी. गुरुवार शाम को दरोगा राकेश साहू नोटिस को तामील कराने के लिए आरोपी की दुकान पर पहुंचे और दरोगा जी ने ग्राहक के सामने ही थप्पड़ मार मार कर दुकानदार के बेटे शिवम का गाल लाल कर दिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/7iJkHSlLyo4?si=zbSrqX6tNcV05jo1″ width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ग्राहक के सामने दुकानदार को जड़े थप्पड़</strong><br />जब दरोगा जी गिफ्ट की दुकान में पहुंचे थे तो उस समय दुकान में ग्राहक भी मौजूद थे. दुकान पर पहुंचते ही दरोगा जी ने अपना रंग दिखाते हुए दुकानदार पर थप्पड़ों की बरसात कर दी. दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई. दारोगा जी पकड़ कर युवक को चौकी पर ले गए और आरोप लगा है कि चौकी पर भी मारपीट की गई.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>डीसीपी ने दरोगा को किया निलंबित</strong><br />आगरा के थप्पड़बाज दारोगा का वीडियो वायरल होने के बाद डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने वीडियो का संज्ञान लिया और एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी से रिपोर्ट मांगी. एसीपी की रिपोर्ट में दरोगा दोषी पाए गए, जिसके बाद डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने दरोगा को तत्काल निलंबित कर दिया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/agra-news-attackers-attacked-on-bullion-dealer-home-police-arrested-accused-ann-2916557″><strong>Agra News: आगरा में दबंगों ने सर्राफा व्यापारी घर पर किया पथराव, सीसीटीवी में कैद हुई घटना</strong></a></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Agra News:</strong> आगरा के एक थप्पड़बाज दारोगा का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में थप्पड़बाज दारोगा एक दुकानदार को दुकान के अंदर ग्राहक के सामने लगातार थप्पड़ जड़ रहा है. दरोगा लगातार यही कह रहा है कि जल्दी दुकान से बाहर निकल नहीं तो ज्यादा पीटूंगा. इस दौरान दुकानदार कह रहा है मुझे दुकान तो बंद करने दो, लेकिन दारोगा जी अपनी हनक के सामने कहा सुनने वाले थे और जड़ दिए दुकानदार को थप्पड़ जिसका वीडियो वायरल हुआ है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल अमानत में ख़यानत के मुकदमे में दरोगा जी नोटिस तमिल कराने पहुंचे थे. एक महिला ने तीन लोगों के खिलाफ अमानत में ख़यानत का मुकदमा दर्ज कराया था. जिसकी विवेचना पुलिस चौकी गोकुलपुरा राकेश साहू की मिली थी. गुरुवार शाम को दरोगा राकेश साहू नोटिस को तामील कराने के लिए आरोपी की दुकान पर पहुंचे और दरोगा जी ने ग्राहक के सामने ही थप्पड़ मार मार कर दुकानदार के बेटे शिवम का गाल लाल कर दिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/7iJkHSlLyo4?si=zbSrqX6tNcV05jo1″ width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ग्राहक के सामने दुकानदार को जड़े थप्पड़</strong><br />जब दरोगा जी गिफ्ट की दुकान में पहुंचे थे तो उस समय दुकान में ग्राहक भी मौजूद थे. दुकान पर पहुंचते ही दरोगा जी ने अपना रंग दिखाते हुए दुकानदार पर थप्पड़ों की बरसात कर दी. दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई. दारोगा जी पकड़ कर युवक को चौकी पर ले गए और आरोप लगा है कि चौकी पर भी मारपीट की गई.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>डीसीपी ने दरोगा को किया निलंबित</strong><br />आगरा के थप्पड़बाज दारोगा का वीडियो वायरल होने के बाद डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने वीडियो का संज्ञान लिया और एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी से रिपोर्ट मांगी. एसीपी की रिपोर्ट में दरोगा दोषी पाए गए, जिसके बाद डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने दरोगा को तत्काल निलंबित कर दिया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/agra-news-attackers-attacked-on-bullion-dealer-home-police-arrested-accused-ann-2916557″><strong>Agra News: आगरा में दबंगों ने सर्राफा व्यापारी घर पर किया पथराव, सीसीटीवी में कैद हुई घटना</strong></a></p>  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड Delhi Crime: दिल्ली में ओला कैब ड्राइवर का अपहरण और लूट, पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा