आगरा से बड़ी खबर सामने आई है। थाना हरी पर्वत अंतर्गत एमजी रोड स्थित किताबों के गोदाम में भीषण आग लग गई है। गोदाम के ऊपर मकान है। आग में परिवार फंस गया है। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। मोहल्ले वाले शोर सुनकर बाहर आए गए। सेंट जॉन्स कॉलेज के सामने गोदाम है। 4 तस्वीरें देखिए खबर अपडेट की जा रही है…. आगरा से बड़ी खबर सामने आई है। थाना हरी पर्वत अंतर्गत एमजी रोड स्थित किताबों के गोदाम में भीषण आग लग गई है। गोदाम के ऊपर मकान है। आग में परिवार फंस गया है। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। मोहल्ले वाले शोर सुनकर बाहर आए गए। सेंट जॉन्स कॉलेज के सामने गोदाम है। 4 तस्वीरें देखिए खबर अपडेट की जा रही है…. उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
हिसार में विवाहिता को ज़हर देकर मारा:भाई को फोन कर बोली- मुझे मार डालेंगे, परिजनों का आरोप- मारपीट करते थे
हिसार में विवाहिता को ज़हर देकर मारा:भाई को फोन कर बोली- मुझे मार डालेंगे, परिजनों का आरोप- मारपीट करते थे बरवाला में शनिवार को एक महिला की मौत हो गई, मायके पक्ष के लोगों का आरोप है कि ससुराल वालों ने उसे ज़हर देकर मारा है। हालांकि अभी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने नहीं आई है लेकिन परिजनों का कहना है कि उसके पति और ससुराल पक्ष के अन्य लोग आए दिन उसके साथ मारपीट करते थे। मृतका का नाम उषा (41) है, जो कि उकलाना वार्ड नंo 11 की रहने वाली थी, उषा की शादी बरवाला शहर में लेखराम नामक युवक से हुई थी। 2003 में हुई थी शादी मृतका उषा के भाई धर्मेंद्र ने बरवाला पुलिस में उसके ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। धर्मेंद्र ने बताया कि उषा की शादी 2003 में लेखराम से हुई थी। वो अक्सर मेरी बहन के साथ मारपीट करते थे। मेरी बहन के तीन बच्चे हैं, दो लड़की मुस्कान व मनीषा और एक लड़का अंकुश है। मुस्कान की शादी हो चुकी है और मनीषा व अंकुश पढ़ाई कर रहे हैं। धर्मेंद्र ने बताया कि पिछले दिन मेरी बहन का कई बार फोन आया, उसने रोते हुए बताया कि ये लोग मेरे साथ मारपीट कर रहे हैं, मैं इनसे तंग आ चुकी हूं, मेरे ससुराल वाले मुझे ज़हर देकर मारने की कोशिश कर रहे हैं। इतने में उसका फोन कट गया। ससुराल वालों ने नहीं उठाया फोन मृतका के भाई ने बताया कि उषा का फोन आने के बाद तुरंत मेरे भाई विजय, मैं और मां अंबी देवी बरवाला के लिए निकल गए। तभी किसी का फोन आया कि उषा को अग्रोहा मेडिकल लेकर जा रहे हैं। हम जब अग्रोहा पहुंचे तो हमें उषा वहां नहीं मिली। इसके बाद उषा के भाई लेखराम के फोन पर संपर्क किया गया तो उसने बताया कि हिसार सर्वोदय या चूड़ामणि अस्पताल में उषा को ले जा रहे हैं। फिर हम सर्वोदय व चूड़ामणि में पहुंचे थे, वहां भी हमें कोई नहीं मिला और ना ही किसी ने फोन उठाया। परिजन पहुंचे तो ससुराल में कोई नहीं मिला मृतका के भाई ने बताया कि इसके बाद हम बरवाला आ गए तो घर पर भी कोई नहीं मिला। हम उनकी गली के सामने मेन रोड पर खड़े हो कर इंतजार करने लगे।
करीब रात 11:00 बजे हिसार की तरफ से एम्बुलेंस आई तो हमने रुकवा ली एंबुलेंस में उषा के दोनों बच्चे, उषा की नंनद लिलो, जेठानी शांति पत्नि महेंद्र थी। उन्होंने बताया कि उषा की मृत्यु हो चुकी है। फिर मैं व अन्य परिवार वाले उषा को CHC बरवाला ले गए। जहां पर डॉक्टरों ने उषा को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दर्ज किया मामला हिसार के नागरिक अस्पताल में मृतका का पोस्टमॉर्टम करवाया गया जिसके बाद डेथ बॉडी परिजनों को सौंप दी गई। धर्मेंद्र ने कहा कि मेरी बहन उषा के ससुराल में हमेशा घरेलू क्लेश और आपसी झगड़ा होता रहता था। हमें शक है कि मेरी बहन को इन लोगों ने ज़हर देकर मारा है। इस मामले में उन्होंने बरवाला थाने में शिकायत भी की, जिसके बाद पुलिस ने मृतका के ससुराल पक्ष के लोगों पर महिला के साथ क्रूरता करने और हत्या के मामले में क्रमशः धारा 85, 103(1), 3(5) BNS के तहत केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। ससुराल पक्ष के सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।
योगीजी पेपर लीक न हो…पुलिस अभ्यर्थी की भावुक अपील:कहा-रातभर स्टेशन पर सोए, मच्छरों ने काटा; एग्जाम के चौथे दिन सख्ती बढ़ी
योगीजी पेपर लीक न हो…पुलिस अभ्यर्थी की भावुक अपील:कहा-रातभर स्टेशन पर सोए, मच्छरों ने काटा; एग्जाम के चौथे दिन सख्ती बढ़ी यूपी में पुलिस भर्ती परीक्षा का शुक्रवार को चौथा दिन है। आज और कल यानी परीक्षा के अंतिम दो दिनों में 19.20 लाख अभ्यर्थियों को एग्जाम देना है। गुरुवार रात से ही रेलवे और बस स्टेशनों में अभ्यर्थी की भीड़ उमड़ने लगी। कानपुर, वाराणसी रेलवे स्टेशन पर पैर रखने तक की जगह नहीं मिली। स्टेशन पर चारों तरफ सिर्फ अभ्यर्थी नजर आ रहे थे। इसी बीच सोनभद्र से युवक ने सीएम योगी से भावुक अपील की। उसने कहा- योगीजी से अपील है कि पेपर लीक न हो। स्टेशन पर रातभर मच्छरों ने काटा। बड़ी दिक्कत हुई। यह सब परेशानी सह लेंगे, लेकिन पेपर लीक न हो। प्रयागराज परीक्षा देने आए धीरेंद्र ने कहा- मां ने रोटी बनाकर दी थी। वो सुख गई है। खाना खराब हो गया है। अब खाने का इंतजाम करना पड़ेगा।परीक्षा के आखिरी दो दिन पुलिस और अलर्ट मोड पर है। गुरुवार को DGP प्रशांत कुमार ने परीक्षा को लेकर अफसरों के साथ मीटिंग की। उन्होंने निर्देश दिया कि आखिरी के दो दिनों में सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता किया जाए। किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इससे पहले 23, 24 और 25 अगस्त को हुई परीक्षा में अब तक 315 संदिग्ध को पकड़ा जा चुका है। अलग-अलग जिलों से 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया। 32% अभ्यर्थियों ने 3 दिन में एग्जाम छोड़ा है। शुक्रवार को भी 67 जिलों के 1174 केंद्रों पर सुबह 10 बजे से एग्जाम होगा। यूपी पुलिस भर्ती से जुडे़ अपडेट्स जानने के लिए नीचे के ब्लॉग से गुजर जाइए…
UP में अखिलेश-राहुल अब साथ नहीं दिखते:DGP की रेस में महाराजजी के खास अफसर, आजम की राह पर भाजपा के फायरब्रांड नेता
UP में अखिलेश-राहुल अब साथ नहीं दिखते:DGP की रेस में महाराजजी के खास अफसर, आजम की राह पर भाजपा के फायरब्रांड नेता यह बात खरी है… इसमें आप देखेंगे यूपी की राजनीति और सरकारी विभागों में अंदरखाने चल क्या रहा है? ऊपर VIDEO पर क्लिक करें…