<p style=”text-align: justify;”><strong>Agra To Varanasi Vande Bharat Train:</strong> आगरा और वाराणसी को जोड़ने वाली नई वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ हो गया है. पर्यटक को बढ़ाने के लिए और प्रदेश के दो प्रमुख शहरों को जोड़ने के लिए नई वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ किया गया है. जिसमे सवार होकर यात्री सुविधाजनक सफर कर सकते है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>आगरा से चलने वाली वंदे भारत सुपरफास्ट ट्रेन के जरिए पर्यटक भगवान विश्वनाथ के दर्शन के लिए वाराणसी पहुंच सकते हैं तो वहीं वाराणसी से यात्री आगरा का सफर कर सकते हैं. वंदे भारत ट्रेन करीब 7 घंटे में आगरा से वाराणसी का सफर तय करेंगी. यात्रियों की सुविधा एवं पर्यटक स्थलों को जोड़ने के उद्देश्य से आगरा छावनी बनारस नई वंदे भारत सुपरफ़ास्ट रेल सेवा का शुभारंभ किया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>23 सितंबर से यात्रियों की सुविधा एवं पर्यटक स्थलों को जोड़ने के उद्देश्य से आगरा छावनी बनारस नई वंदे भारत सुपरफ़ास्ट रेल सेवा का शुभारंभ हुआ है.आपको बता दें कि, आगरा मंडल की यह चौथी वंदे भारत ट्रेन है, इससे पहले निजामुद्दीन–रानी कमलापति और निजामुदीन – खजुराहो व आगरा-उदयपुर का संचालन किया जा रहा है. गाड़ी संख्या 20175/20176 सप्ताह में 06 दिन (शुक्रवार छोड़कर) की नियमित सेवा आज से संचालित किया गया. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पहले दिन आगरा से 211 यात्रियों ने किया सफर</strong><br />आगरा कैंट- बनारस वंदे भारत में पहले दिन आगरा से 211 यात्रियों की बोर्डिंग हुई जिसमे एसी चेयरकार में 200 यात्री व एग्जीक्यूटिव श्रेणी में 11 यात्रियों की बोर्डिंग थी. आगरा छावनी-बनारस वंदे भारत का किराया सूची जिसमे आगरा कैंट से टूंडला तक एसी चेयरकार का 380 रुपये, एग्जीक्यूटिव श्रेणी का 705 रुपये, इटावा तक एसी चेयरकार का 485 रुपये, एग्जीक्यूटिव श्रेणी का 930 रुपये, कानपुर तक एसी चेयरकार का 845 रुपये, एग्जीक्यूटिव श्रेणी 1575 रुपये, प्रयागराज तक एसी चेयरकार का 1150 रुपये. एग्जीक्यूटिव श्रेणी का 2185 रुपये, बनारस तक एसी चेयरकार का 1570 रुपये व एग्जीक्यूटिव श्रेणी का 2850 रुपये. किराया है निर्धारित किया गया है . </p>
<p style=”text-align: justify;”>आगरा से बनारस को चलने वाली वंदे भारत ट्रेन से पर्यटन को तो बढ़ावा मिलेगा. साथ ही जो कारोबारी अपने कारोबार के लिए बनारस रूट पर सफर करते है उन्ही फायदा होगा, वंदे भारत सुपरफास्ट ट्रेन के जरिए कम वक्त में सुविधाजनक सफर कर सकते है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/up-by-election-samajwadi-party-accused-of-changing-muslim-yadav-blo-before-election-2789750″><strong>यूपी उपचुनाव से पहले सपा के दावे से मची हलचल, मुस्लिम और यादव BLO बदलने का आरोप</strong></a></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Agra To Varanasi Vande Bharat Train:</strong> आगरा और वाराणसी को जोड़ने वाली नई वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ हो गया है. पर्यटक को बढ़ाने के लिए और प्रदेश के दो प्रमुख शहरों को जोड़ने के लिए नई वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ किया गया है. जिसमे सवार होकर यात्री सुविधाजनक सफर कर सकते है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>आगरा से चलने वाली वंदे भारत सुपरफास्ट ट्रेन के जरिए पर्यटक भगवान विश्वनाथ के दर्शन के लिए वाराणसी पहुंच सकते हैं तो वहीं वाराणसी से यात्री आगरा का सफर कर सकते हैं. वंदे भारत ट्रेन करीब 7 घंटे में आगरा से वाराणसी का सफर तय करेंगी. यात्रियों की सुविधा एवं पर्यटक स्थलों को जोड़ने के उद्देश्य से आगरा छावनी बनारस नई वंदे भारत सुपरफ़ास्ट रेल सेवा का शुभारंभ किया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>23 सितंबर से यात्रियों की सुविधा एवं पर्यटक स्थलों को जोड़ने के उद्देश्य से आगरा छावनी बनारस नई वंदे भारत सुपरफ़ास्ट रेल सेवा का शुभारंभ हुआ है.आपको बता दें कि, आगरा मंडल की यह चौथी वंदे भारत ट्रेन है, इससे पहले निजामुद्दीन–रानी कमलापति और निजामुदीन – खजुराहो व आगरा-उदयपुर का संचालन किया जा रहा है. गाड़ी संख्या 20175/20176 सप्ताह में 06 दिन (शुक्रवार छोड़कर) की नियमित सेवा आज से संचालित किया गया. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पहले दिन आगरा से 211 यात्रियों ने किया सफर</strong><br />आगरा कैंट- बनारस वंदे भारत में पहले दिन आगरा से 211 यात्रियों की बोर्डिंग हुई जिसमे एसी चेयरकार में 200 यात्री व एग्जीक्यूटिव श्रेणी में 11 यात्रियों की बोर्डिंग थी. आगरा छावनी-बनारस वंदे भारत का किराया सूची जिसमे आगरा कैंट से टूंडला तक एसी चेयरकार का 380 रुपये, एग्जीक्यूटिव श्रेणी का 705 रुपये, इटावा तक एसी चेयरकार का 485 रुपये, एग्जीक्यूटिव श्रेणी का 930 रुपये, कानपुर तक एसी चेयरकार का 845 रुपये, एग्जीक्यूटिव श्रेणी 1575 रुपये, प्रयागराज तक एसी चेयरकार का 1150 रुपये. एग्जीक्यूटिव श्रेणी का 2185 रुपये, बनारस तक एसी चेयरकार का 1570 रुपये व एग्जीक्यूटिव श्रेणी का 2850 रुपये. किराया है निर्धारित किया गया है . </p>
<p style=”text-align: justify;”>आगरा से बनारस को चलने वाली वंदे भारत ट्रेन से पर्यटन को तो बढ़ावा मिलेगा. साथ ही जो कारोबारी अपने कारोबार के लिए बनारस रूट पर सफर करते है उन्ही फायदा होगा, वंदे भारत सुपरफास्ट ट्रेन के जरिए कम वक्त में सुविधाजनक सफर कर सकते है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/up-by-election-samajwadi-party-accused-of-changing-muslim-yadav-blo-before-election-2789750″><strong>यूपी उपचुनाव से पहले सपा के दावे से मची हलचल, मुस्लिम और यादव BLO बदलने का आरोप</strong></a></p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड ‘सबूत मिटाने की कोशिश…’, बदलापुर कांड के आरोपी के एनकाउंटर पर विपक्ष ने उठाए सवाल