<p style=”text-align: justify;”><strong>UP News:</strong> आगरा में राणा सांगा जयंती के अवसर पर करणी सेना की तरफ से आयोजित हुई स्वाभिमान रैली को लेकर पूरे शहर में सुरक्षा को लेकर खास प्रबंध किए गए. करणी सेना की यह रैली समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा संसद में दिए गए विवादास्पद बयान के खिलाफ था. इसी बीच यह कार्यक्रम खत्म हुआ तो आगरा के एत्मादपुर चौराहे पर पुलिस ने करणी सेना के काफिले को रोका लिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>करणी सेना के लोग आगरा शहर की तरफ घुसने की कोशिश कर रहे थे. करणी सेना के लोग एक सरकारी बस के सामने भी बैठ गए. इसके साथ ही करणी सेना के कार्यकर्ता और पुलिस आमने-सामने भी आ गई. करणी सेना के लोग सपा सांसद रामजी लाल सुमन के घर की ओर जाने की कोशिश करते नजर आए. पुलिस ने करणी सेना के लोगों को इटावा, फिरोजाबाद वाली रोड की तरफ डायवर्ट किया. </p>
<p style=”text-align: justify;”>इस पूरे विवाद के चलते करणी सेना का काफिला ऐतमादपुर चौराहे पर रोका गया. बता दें कि सपा सांस रामजीलाल सुमन का घर प्रोफेसर कॉलोनी आगरा में है और सपा कार्यालय फतेहाबाद रोड पर है. इस प्रदर्शन को देखते हुए सपा सांसद के आवास पर सुरक्षा बढ़ी दी है और उनके घर को एक तरह से छावनी में तब्दील कर दिया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं रक्त स्वाभिमान सम्मेलन के बाद सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने कहा कि ये सब BJP करवा रही है, हम शांति से अपनी बात रख रहे हैं. यह वह लोग हैं जो अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री न रहने के बाद उनके घर की सफाई कराते हैं. यह वहीं दंगा जलसी लोग हैं, जो एक नेता के जाने के बाद मंदिर की धुलाई करते हैं. ये लड़ाई PDA की है और सपा मुखिया अखिलेश यादव के नेतृव में हम अभियान चलाएंगे. सपा सांसद ने कहा कि बीजेपी अहम मुद्दों से भटका रही है, ये लोग कौन है क्या हैं हमें नहीं पता. सुरक्षा व्यवस्था देखना पुलिस का काम है और रामजीलाल सुमन अपने बयान पर अटल है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/jayant-chaudhary-said-waqf-act-well-of-muslims-rld-chief-said-positive-impact-on-land-ann-2923777″>वक्फ कानून को जयंत चौधरी ने मुसलमानों के हित में बताया, RLD चीफ बोले- जमीन पर पॉजिटिव प्रभाव</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>UP News:</strong> आगरा में राणा सांगा जयंती के अवसर पर करणी सेना की तरफ से आयोजित हुई स्वाभिमान रैली को लेकर पूरे शहर में सुरक्षा को लेकर खास प्रबंध किए गए. करणी सेना की यह रैली समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा संसद में दिए गए विवादास्पद बयान के खिलाफ था. इसी बीच यह कार्यक्रम खत्म हुआ तो आगरा के एत्मादपुर चौराहे पर पुलिस ने करणी सेना के काफिले को रोका लिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>करणी सेना के लोग आगरा शहर की तरफ घुसने की कोशिश कर रहे थे. करणी सेना के लोग एक सरकारी बस के सामने भी बैठ गए. इसके साथ ही करणी सेना के कार्यकर्ता और पुलिस आमने-सामने भी आ गई. करणी सेना के लोग सपा सांसद रामजी लाल सुमन के घर की ओर जाने की कोशिश करते नजर आए. पुलिस ने करणी सेना के लोगों को इटावा, फिरोजाबाद वाली रोड की तरफ डायवर्ट किया. </p>
<p style=”text-align: justify;”>इस पूरे विवाद के चलते करणी सेना का काफिला ऐतमादपुर चौराहे पर रोका गया. बता दें कि सपा सांस रामजीलाल सुमन का घर प्रोफेसर कॉलोनी आगरा में है और सपा कार्यालय फतेहाबाद रोड पर है. इस प्रदर्शन को देखते हुए सपा सांसद के आवास पर सुरक्षा बढ़ी दी है और उनके घर को एक तरह से छावनी में तब्दील कर दिया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं रक्त स्वाभिमान सम्मेलन के बाद सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने कहा कि ये सब BJP करवा रही है, हम शांति से अपनी बात रख रहे हैं. यह वह लोग हैं जो अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री न रहने के बाद उनके घर की सफाई कराते हैं. यह वहीं दंगा जलसी लोग हैं, जो एक नेता के जाने के बाद मंदिर की धुलाई करते हैं. ये लड़ाई PDA की है और सपा मुखिया अखिलेश यादव के नेतृव में हम अभियान चलाएंगे. सपा सांसद ने कहा कि बीजेपी अहम मुद्दों से भटका रही है, ये लोग कौन है क्या हैं हमें नहीं पता. सुरक्षा व्यवस्था देखना पुलिस का काम है और रामजीलाल सुमन अपने बयान पर अटल है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/jayant-chaudhary-said-waqf-act-well-of-muslims-rld-chief-said-positive-impact-on-land-ann-2923777″>वक्फ कानून को जयंत चौधरी ने मुसलमानों के हित में बताया, RLD चीफ बोले- जमीन पर पॉजिटिव प्रभाव</a></strong></p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड बैसाखी पर हरिद्वार में उमड़ेगा आस्था का सैलाब, 800 पुलिसकर्मी चप्पे-चप्पे पर रहेंगे तैनात
आगरा में करणी सेना के कार्यकर्ता और पुलिस आमने-सामने, सपा सांसद का घर छावनी में तब्दील
