आगरा में ‘पंछी पेठा’ के नाम चल रहीं नकली दुकानें:नकली देकर ब्रांड कर रहे थे बदनाम; पुलिस ने लगे बोर्ड उतरवाए

आगरा में ‘पंछी पेठा’ के नाम चल रहीं नकली दुकानें:नकली देकर ब्रांड कर रहे थे बदनाम; पुलिस ने लगे बोर्ड उतरवाए

आगरा में ‘पंछी पेठा’ के नाम पर नकली दुकानें चल रही थीं। इस पर पुलिस ने शनिवार को अभियान चलाया। कई दुकानों के बाहर लगे बोर्ड हटवा दिए। ये कार्रवाई ‘पंछी पेठा’ वालों की शिकायत पर की गई। उनके पास शिकायत आ रही थी कि ‘पंछी पेठे’ के नाम पर लोगों को नकली पेठा दिया जा रहा है। इससे उनके ब्रांड का नाम बदनाम हो रहा था। मालिक ने की थी शिकायत
‘पंछी पेठा’ के नाम से शहर में दर्जनों दुकानें हैं। इसमें से कितनी असली पंछी वालों की है, इसकी जानकारी किसी के पास नहीं है। ‘पंछी पेठा’ के असली मालिक सुभाष चंद गोयल और अमित गोयल ने पुलिस में शिकायत की। कहा-कई लोग मेरे ब्रांड के नाम पर शहर में व्यापार कर रहे हैं। इस वजह से पिछले 2 साल मुझे करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है। साथ ही लोगों को खराब क्वालिटी दे रहे हैं। इससे मेरे ब्रांड की साख बिगड़ रही है। दुकानों पर ‘पंछी पेठा’ के बोर्ड लगवा लिए हैं। ‘पंछी पेठा’ की क्रेडिबिलिटी गिर रही थी ग्राहक को असली नकली का अंतर नहीं पता
ग्राहक को असली नकली का अंतर नहीं पता है। कई बार खराब पेठे की शिकायत भी होती है। इससे ‘पंछी पेठा’ की क्रेडिबिलिटी खत्म हो रही है। वहीं, पुलिस ने ‘पंछी पेठा’ और नमकीन के नाम से संचालित दुकानों से बोर्ड और बैनर उतरवा दिए गए। फतेहाबाद रोड, ताजगंज में कई दुकानों पर कार्रवाई की। इसके बाद शहर में भी यह अभियान चलाया जाएगा। …………………… ये खबर भी पढ़िए- सामूहिक शादी के दूल्हे-दुल्हन को घर पर बनानी पड़ी रोटी:काशी में रिश्तेदारों के सामने किरकिरी, बोले- मेहमानों को ढाबे में नाश्ता कराया ‘खाने की प्लेट लेकर लोग एक-दूसरे पर गिरे पड़ रहे थे। हमारे मेहमानों के पास 20 खाने के कूपन थे। मलाल यही है कि किसी को खाना नहीं मिला। बहू को विदा कर लाए। शादी के दिन रिश्तेदारों को घर में सब्जी-रोटी बनाकर खिलाई।’ यह कहते हुए पिंडरा ब्लॉक की रहने वाली दलित कलावती दीवार को ताकने लगीं। वह कहती हैं- मेरे बेटे की शादी थी। हमारी हैसियत ऐसी नहीं कि बड़ा आयोजन कर सकें। पढ़ें पूरी खबर आगरा में ‘पंछी पेठा’ के नाम पर नकली दुकानें चल रही थीं। इस पर पुलिस ने शनिवार को अभियान चलाया। कई दुकानों के बाहर लगे बोर्ड हटवा दिए। ये कार्रवाई ‘पंछी पेठा’ वालों की शिकायत पर की गई। उनके पास शिकायत आ रही थी कि ‘पंछी पेठे’ के नाम पर लोगों को नकली पेठा दिया जा रहा है। इससे उनके ब्रांड का नाम बदनाम हो रहा था। मालिक ने की थी शिकायत
‘पंछी पेठा’ के नाम से शहर में दर्जनों दुकानें हैं। इसमें से कितनी असली पंछी वालों की है, इसकी जानकारी किसी के पास नहीं है। ‘पंछी पेठा’ के असली मालिक सुभाष चंद गोयल और अमित गोयल ने पुलिस में शिकायत की। कहा-कई लोग मेरे ब्रांड के नाम पर शहर में व्यापार कर रहे हैं। इस वजह से पिछले 2 साल मुझे करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है। साथ ही लोगों को खराब क्वालिटी दे रहे हैं। इससे मेरे ब्रांड की साख बिगड़ रही है। दुकानों पर ‘पंछी पेठा’ के बोर्ड लगवा लिए हैं। ‘पंछी पेठा’ की क्रेडिबिलिटी गिर रही थी ग्राहक को असली नकली का अंतर नहीं पता
ग्राहक को असली नकली का अंतर नहीं पता है। कई बार खराब पेठे की शिकायत भी होती है। इससे ‘पंछी पेठा’ की क्रेडिबिलिटी खत्म हो रही है। वहीं, पुलिस ने ‘पंछी पेठा’ और नमकीन के नाम से संचालित दुकानों से बोर्ड और बैनर उतरवा दिए गए। फतेहाबाद रोड, ताजगंज में कई दुकानों पर कार्रवाई की। इसके बाद शहर में भी यह अभियान चलाया जाएगा। …………………… ये खबर भी पढ़िए- सामूहिक शादी के दूल्हे-दुल्हन को घर पर बनानी पड़ी रोटी:काशी में रिश्तेदारों के सामने किरकिरी, बोले- मेहमानों को ढाबे में नाश्ता कराया ‘खाने की प्लेट लेकर लोग एक-दूसरे पर गिरे पड़ रहे थे। हमारे मेहमानों के पास 20 खाने के कूपन थे। मलाल यही है कि किसी को खाना नहीं मिला। बहू को विदा कर लाए। शादी के दिन रिश्तेदारों को घर में सब्जी-रोटी बनाकर खिलाई।’ यह कहते हुए पिंडरा ब्लॉक की रहने वाली दलित कलावती दीवार को ताकने लगीं। वह कहती हैं- मेरे बेटे की शादी थी। हमारी हैसियत ऐसी नहीं कि बड़ा आयोजन कर सकें। पढ़ें पूरी खबर   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर