आगरा में भाजपा विधायक के राधे-राधे कहने पर भड़के लोग:कहा- बाबा साहब के कार्यक्रम का भगवाकरण नहीं होगा; योगी के आने से पहले हंगामा

आगरा में भाजपा विधायक के राधे-राधे कहने पर भड़के लोग:कहा- बाबा साहब के कार्यक्रम का भगवाकरण नहीं होगा; योगी के आने से पहले हंगामा

सीएम योगी ने मंगलवार को आगरा में भीमनगरी उत्सव का आगाज किया। लेकिन, योगी के आने से पहले हंगामा हो गया। भाजपा के विधायक पूर्ण प्रकाश मेहरा ने मंच से जय श्री कृष्ण और राधे-राधे के जयकारे लगाए। यह सुनकर कार्यक्रम में लोग भड़क गए। कुर्सियों पर खड़े हो गए। विधायक को मंच से उतारने की मांग करते हुए जय बाबा भीम के नारे लगाने लगे। कहा, इन्हें मंच से उतरो, ये बाबा साहब का कार्यक्रम है। कार्यक्रम का भगवाकरण नहीं होने देंगे। यहां पर राधे-राधे नहीं चलेगा। विरोध करने वालों में महिलाएं भी थीं। उनका कहना था कि यहां पर सिर्फ जय भीम के नारे लगेंगे। बाबा साहब की जय जयकार होगी। आयोजन समिति और पुलिस अफसरों ने लोगों को शांत कराया। इसके 5 मिनट बाद CM योगी आदित्यनाथ मंच पर पहुंचे। 2 तस्वीरें देखिए अब सीएम योगी की बड़ी बातें पढ़िए… CM बोले- अंध भक्त न बनें
सीएम योगी ने कार्यक्रम में कहा- बाबा साहब को जीवंत रखने का काम आगरा में हो रहा है। लगातार 4 दिन का कार्यक्रम इसका जीता जागता उदाहरण है। बाबा साहब के संदेशों का हमें पालन करना चाहिए। यह वर्ष इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि भारत की आजादी के 75 साल पूरे हो गए हैं। 1956 में जब बाबा साहब आगरा आए थे, तब उन्होंने अपने आयोजनों से कहा था कि मैंने संघर्ष किया है, एक रास्ता आपको दिखाया है। इस मंजिल तक ले जाने का संकल्प आपको दे रहा हूं। बाबा साहब ने कहा था शिक्षित बनो संगठित रहो और संघर्ष करो। उनके शिक्षित बनने के काम को आज की सरकार पूरा कर रही है। अंध भक्त न बने, बाबा साहब से सीखें। संविधान का अपमान, बाबा साहब की अवमानना
योगी ने कहा- जो संविधान का अपमान करता है, वो बाबा साहब की अवमानना करता है। हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। इंग्लैंड में भी महिलाओं को मत देने का अधिकार नहीं था, भारत के बाद वहां यह नियम शुरू हुआ। कांग्रेस ने बाबा साहब को दो बार चुनाव में हराया। कांग्रेस ने ही संविधान के प्रस्तावना को बदलने की कोशिश की। बाबा साहब के नाम पर एक इंच जमीन भी कांग्रेस ने दिल्ली में नहीं दी। दिल्ली में स्मारक बनना था, कांग्रेस ने व्यवधान डाला। भारतीय जनता पार्टी के सहयोग से बाबा साहब का दिल्ली में भव्य स्मारक बन पाया। पाकिस्तान में 1 जून रोटी के लिए तरस रहे
योगी ने कहा-जब देश में नई संसद बनी, तब मोदीजी अपने सर पर संविधान की मूल प्रति लेकर गए थे। पाकिस्तान में 1 जून रोटी के लिए तरस रहे। बांग्लादेश के हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर पूरा विपक्ष चुप है। कांग्रेस अध्यक्ष चुप हैं, ममता दीदी को भी कुछ नहीं दिख रहा है। ऐसे लोगों का इलाज डंडे से हो सकता है। योगी ने कहा, दलित हिंदुओं को भारत की नागरिकता देने पर कांग्रेस सपा ने विरोध किया। आंदोलन किए, हिंसा की। सपा ने रोक दी थी स्कॉलरशिप
योगी ने कहा, मुंबई में बाबा साहब का भव्य स्मारक बनाने का काम भाजपा ने किया। मोदीजी के नेतृत्व में पंच तीर्थ बाबा साहब के नाम पर बनाने का काम किया है। इसीलिए मैं आपसे कहने के लिए आया हूं कि भारत के संविधान के शिल्पी होने के साथ-साथ एक भारत श्रेष्ठ भारत के शिल्पी के रूप में उन्होंने जो प्रेरणा दी है, आज इस प्रेरणा से प्रेरित होकर के डबल इंजन की सरकार कार्य कर रही है। याद करिए, 2015-16 में सपा ने अनुसूचित जाति के छात्रों की स्कॉलरशिप को रोक दिया था। 2017 में हम लोग आए, तब स्कॉलरशिप दी गई। लखनऊ में भव्य स्मारक बना रहे
योगी ने कहा, लखनऊ में बाबा साहब का भव्य स्मारक बना रहे हैं, आगरा में भी बनाएंगे। शोध केंद्र बनेगा, स्कॉलरशिप मिलेगी, छात्रावास बनेगा। गरीबों को राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, पेंशन, रोजगार दिए जा रहे हैं। सरकार जीरो पॉवर्टी पर काम कर रही है। यह सभी कार्य बाबा साहब के नाम पर होंगे। 18 अप्रैल तक भीमनगरी समारोह में होंगे कार्यक्रम
18 अप्रैल तक भीमनगरी समारोह में कार्यक्रम आयोजित होंगे। अध्यक्ष विजय सिंह कर्दम और महासचिव ई.महेश चंद्र के अनुसार, 15 अप्रैल को उद्घाटन के बाद सांस्कृतिक आयोजन होंगे। आगरा के प्रभारी व पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह भी आएंगे। 16 अप्रैल को बौद्ध रीति से दहेज रहित आदर्श सामूहिक विवाह समारोह होगा। इसमें अनुसूचित व समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण शामिल होंगे। 17 अप्रैल को मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। समाज के बुजुर्गों का अभिनंदन होगा। 18 अप्रैल को समापन और 2026 के लिए भीमनगरी की घोषणा होगी। ———————— ये खबर भी पढ़ें…
10 फीट जमीन के लिए पापा-बाबा को मार डाला:सुल्तानपुर में बेटी ने कहा- चाचा सबको खत्म करना चाहता था, ट्रिगर फंसने से बची जान मेरे चाचा अजय यादव बुलेट से आए। आते ही फायरिंग शुरू कर दी। मेरे बाबा को 3 गोलियां लगीं। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मेरे हाथ के पास से एक गोली निकली। मैं बच गई। इसके बाद मैं अपनी मम्मी को लेकर कमरे में भागी। इससे पहले मेरे पापा को नहर के किनारे 5 गोलियां मारी थीं। उनकी भी मौत हो गई। चाचा का तमंचा फंस गया। तब तक मेरे भाई ने गेट बंद कर दिया। पढ़ें पूरी खबर… सीएम योगी ने मंगलवार को आगरा में भीमनगरी उत्सव का आगाज किया। लेकिन, योगी के आने से पहले हंगामा हो गया। भाजपा के विधायक पूर्ण प्रकाश मेहरा ने मंच से जय श्री कृष्ण और राधे-राधे के जयकारे लगाए। यह सुनकर कार्यक्रम में लोग भड़क गए। कुर्सियों पर खड़े हो गए। विधायक को मंच से उतारने की मांग करते हुए जय बाबा भीम के नारे लगाने लगे। कहा, इन्हें मंच से उतरो, ये बाबा साहब का कार्यक्रम है। कार्यक्रम का भगवाकरण नहीं होने देंगे। यहां पर राधे-राधे नहीं चलेगा। विरोध करने वालों में महिलाएं भी थीं। उनका कहना था कि यहां पर सिर्फ जय भीम के नारे लगेंगे। बाबा साहब की जय जयकार होगी। आयोजन समिति और पुलिस अफसरों ने लोगों को शांत कराया। इसके 5 मिनट बाद CM योगी आदित्यनाथ मंच पर पहुंचे। 2 तस्वीरें देखिए अब सीएम योगी की बड़ी बातें पढ़िए… CM बोले- अंध भक्त न बनें
सीएम योगी ने कार्यक्रम में कहा- बाबा साहब को जीवंत रखने का काम आगरा में हो रहा है। लगातार 4 दिन का कार्यक्रम इसका जीता जागता उदाहरण है। बाबा साहब के संदेशों का हमें पालन करना चाहिए। यह वर्ष इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि भारत की आजादी के 75 साल पूरे हो गए हैं। 1956 में जब बाबा साहब आगरा आए थे, तब उन्होंने अपने आयोजनों से कहा था कि मैंने संघर्ष किया है, एक रास्ता आपको दिखाया है। इस मंजिल तक ले जाने का संकल्प आपको दे रहा हूं। बाबा साहब ने कहा था शिक्षित बनो संगठित रहो और संघर्ष करो। उनके शिक्षित बनने के काम को आज की सरकार पूरा कर रही है। अंध भक्त न बने, बाबा साहब से सीखें। संविधान का अपमान, बाबा साहब की अवमानना
योगी ने कहा- जो संविधान का अपमान करता है, वो बाबा साहब की अवमानना करता है। हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। इंग्लैंड में भी महिलाओं को मत देने का अधिकार नहीं था, भारत के बाद वहां यह नियम शुरू हुआ। कांग्रेस ने बाबा साहब को दो बार चुनाव में हराया। कांग्रेस ने ही संविधान के प्रस्तावना को बदलने की कोशिश की। बाबा साहब के नाम पर एक इंच जमीन भी कांग्रेस ने दिल्ली में नहीं दी। दिल्ली में स्मारक बनना था, कांग्रेस ने व्यवधान डाला। भारतीय जनता पार्टी के सहयोग से बाबा साहब का दिल्ली में भव्य स्मारक बन पाया। पाकिस्तान में 1 जून रोटी के लिए तरस रहे
योगी ने कहा-जब देश में नई संसद बनी, तब मोदीजी अपने सर पर संविधान की मूल प्रति लेकर गए थे। पाकिस्तान में 1 जून रोटी के लिए तरस रहे। बांग्लादेश के हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर पूरा विपक्ष चुप है। कांग्रेस अध्यक्ष चुप हैं, ममता दीदी को भी कुछ नहीं दिख रहा है। ऐसे लोगों का इलाज डंडे से हो सकता है। योगी ने कहा, दलित हिंदुओं को भारत की नागरिकता देने पर कांग्रेस सपा ने विरोध किया। आंदोलन किए, हिंसा की। सपा ने रोक दी थी स्कॉलरशिप
योगी ने कहा, मुंबई में बाबा साहब का भव्य स्मारक बनाने का काम भाजपा ने किया। मोदीजी के नेतृत्व में पंच तीर्थ बाबा साहब के नाम पर बनाने का काम किया है। इसीलिए मैं आपसे कहने के लिए आया हूं कि भारत के संविधान के शिल्पी होने के साथ-साथ एक भारत श्रेष्ठ भारत के शिल्पी के रूप में उन्होंने जो प्रेरणा दी है, आज इस प्रेरणा से प्रेरित होकर के डबल इंजन की सरकार कार्य कर रही है। याद करिए, 2015-16 में सपा ने अनुसूचित जाति के छात्रों की स्कॉलरशिप को रोक दिया था। 2017 में हम लोग आए, तब स्कॉलरशिप दी गई। लखनऊ में भव्य स्मारक बना रहे
योगी ने कहा, लखनऊ में बाबा साहब का भव्य स्मारक बना रहे हैं, आगरा में भी बनाएंगे। शोध केंद्र बनेगा, स्कॉलरशिप मिलेगी, छात्रावास बनेगा। गरीबों को राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, पेंशन, रोजगार दिए जा रहे हैं। सरकार जीरो पॉवर्टी पर काम कर रही है। यह सभी कार्य बाबा साहब के नाम पर होंगे। 18 अप्रैल तक भीमनगरी समारोह में होंगे कार्यक्रम
18 अप्रैल तक भीमनगरी समारोह में कार्यक्रम आयोजित होंगे। अध्यक्ष विजय सिंह कर्दम और महासचिव ई.महेश चंद्र के अनुसार, 15 अप्रैल को उद्घाटन के बाद सांस्कृतिक आयोजन होंगे। आगरा के प्रभारी व पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह भी आएंगे। 16 अप्रैल को बौद्ध रीति से दहेज रहित आदर्श सामूहिक विवाह समारोह होगा। इसमें अनुसूचित व समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण शामिल होंगे। 17 अप्रैल को मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। समाज के बुजुर्गों का अभिनंदन होगा। 18 अप्रैल को समापन और 2026 के लिए भीमनगरी की घोषणा होगी। ———————— ये खबर भी पढ़ें…
10 फीट जमीन के लिए पापा-बाबा को मार डाला:सुल्तानपुर में बेटी ने कहा- चाचा सबको खत्म करना चाहता था, ट्रिगर फंसने से बची जान मेरे चाचा अजय यादव बुलेट से आए। आते ही फायरिंग शुरू कर दी। मेरे बाबा को 3 गोलियां लगीं। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मेरे हाथ के पास से एक गोली निकली। मैं बच गई। इसके बाद मैं अपनी मम्मी को लेकर कमरे में भागी। इससे पहले मेरे पापा को नहर के किनारे 5 गोलियां मारी थीं। उनकी भी मौत हो गई। चाचा का तमंचा फंस गया। तब तक मेरे भाई ने गेट बंद कर दिया। पढ़ें पूरी खबर…   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर