आगरा में महिला को न्यूड कर डंडे-बेल्ट से पीटा:होली पर DJ बजाने से मना करने पर दी सजा; पीड़िता बोली- थाने से भगा दिया

आगरा में महिला को न्यूड कर डंडे-बेल्ट से पीटा:होली पर DJ बजाने से मना करने पर दी सजा; पीड़िता बोली- थाने से भगा दिया

आगरा में होली पर तेज आवाज में DJ बजाने का विरोध करने पर एक महिला को न्यूड कर जमकर पीटा गया। महिला का आरोप है कि गांव के दबंगों ने पहले कपड़े फाड़ दिए। फिर बेल्ट और डंडों से पीटा। डायल-112 पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर तो आई, लेकिन कोई कार्रवाई किए बिना ही लौट गई। महिला जब थाने पहुंची तो वहां से भी उसे भगा दिया गया। मामला खंदौली थाना क्षेत्र के गांव नाई की सराय का है। महिला बोली- मेरे वीडियो वायरल हो रहे
महिला ने कहा- पिटाई होने के बाद मैं चौकी मुढ़ी चौराहा गई। फिर थाना खंदौली में शिकायत करने गई। थाने और चौकी पर भी मेरी कोई सुनवाई नहीं हुई। अब मेरे साथ हुई मारपीट के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इससे मेरी बदनामी हो रही है। वहीं खंदौली थाना पुलिस घटना की जानकारी होने से इनकार कर रही है। महिला बोली- DJ से पशु भड़क रहे थे
पीड़ित महिला ने कहा- शुक्रवार शाम 5 बजे मैं घर से अपने प्लॉट पर आई थी। प्लॉट पर मेरे पशु बंधे रहते हैं। मैं पशुओं का दूध निकाल रही थी। पड़ोस में मेरे ही परिवार के लोग तेज आवाज में DJ बजा रहे थे। इससे पशु भड़क गए और दूध दुहने में दिक्कत होने लगी। महिला ने कहा- जब मैंने उनसे DJ बंद करने को कहा तो वे लोग मारपीट पर उतारू हो गए। 4 लोगों ने मुझे बेल्ट और डंडों से पीटा। मेरे कपड़े भी फाड़ दिए। थाना प्रभारी बोले- शिकायत मिलेगी तो कार्रवाई करेंगे
खंदौली थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया- महिला के साथ मारपीट की कोई घटना मेरे संज्ञान में नहीं है। अगर शिकायत मिलती है, तो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। ————————- ये खबर भी पढ़िए- कानपुर के युवक का कारनामा, ठग को ही ठगा, रो-रोकर ऐसी कहानी सुनाई कि ठग ने ही रुपए दे दिए कानपुर के एक युवक ने साइबर ठग को ही ठग लिया। ठग अब गिड़गिड़ा रहा है कि पैसा लौटा दो। भूपेंद्र सिंह को कॉल कर ठग ने कहा- तुम्हारे अश्लील वीडियो मेरे पास हैं। उसने मॉर्फ फोटो-वीडियो भेजे और कहा- तुम्हारे खिलाफ FIR दर्ज हो चुकी है। इससे बचना हो तो पैसे ट्रांसफर कर दो। भूपेंद्र समझ गया कि यह ठग है। उसने ऐसी स्क्रिप्ट तैयार की कि ठग ने उसे 10 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। ठग को जब पता चला कि भूपेंद्र ने उसे चूना लगा दिया है तो वह गिड़गिड़ाने लगा। बोला- तुम समझ नहीं रहे हो, अधिकारी मुझे हड़काता है। पैसा लौटा दो। पढ़ें पूरी खबर… आगरा में होली पर तेज आवाज में DJ बजाने का विरोध करने पर एक महिला को न्यूड कर जमकर पीटा गया। महिला का आरोप है कि गांव के दबंगों ने पहले कपड़े फाड़ दिए। फिर बेल्ट और डंडों से पीटा। डायल-112 पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर तो आई, लेकिन कोई कार्रवाई किए बिना ही लौट गई। महिला जब थाने पहुंची तो वहां से भी उसे भगा दिया गया। मामला खंदौली थाना क्षेत्र के गांव नाई की सराय का है। महिला बोली- मेरे वीडियो वायरल हो रहे
महिला ने कहा- पिटाई होने के बाद मैं चौकी मुढ़ी चौराहा गई। फिर थाना खंदौली में शिकायत करने गई। थाने और चौकी पर भी मेरी कोई सुनवाई नहीं हुई। अब मेरे साथ हुई मारपीट के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इससे मेरी बदनामी हो रही है। वहीं खंदौली थाना पुलिस घटना की जानकारी होने से इनकार कर रही है। महिला बोली- DJ से पशु भड़क रहे थे
पीड़ित महिला ने कहा- शुक्रवार शाम 5 बजे मैं घर से अपने प्लॉट पर आई थी। प्लॉट पर मेरे पशु बंधे रहते हैं। मैं पशुओं का दूध निकाल रही थी। पड़ोस में मेरे ही परिवार के लोग तेज आवाज में DJ बजा रहे थे। इससे पशु भड़क गए और दूध दुहने में दिक्कत होने लगी। महिला ने कहा- जब मैंने उनसे DJ बंद करने को कहा तो वे लोग मारपीट पर उतारू हो गए। 4 लोगों ने मुझे बेल्ट और डंडों से पीटा। मेरे कपड़े भी फाड़ दिए। थाना प्रभारी बोले- शिकायत मिलेगी तो कार्रवाई करेंगे
खंदौली थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया- महिला के साथ मारपीट की कोई घटना मेरे संज्ञान में नहीं है। अगर शिकायत मिलती है, तो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। ————————- ये खबर भी पढ़िए- कानपुर के युवक का कारनामा, ठग को ही ठगा, रो-रोकर ऐसी कहानी सुनाई कि ठग ने ही रुपए दे दिए कानपुर के एक युवक ने साइबर ठग को ही ठग लिया। ठग अब गिड़गिड़ा रहा है कि पैसा लौटा दो। भूपेंद्र सिंह को कॉल कर ठग ने कहा- तुम्हारे अश्लील वीडियो मेरे पास हैं। उसने मॉर्फ फोटो-वीडियो भेजे और कहा- तुम्हारे खिलाफ FIR दर्ज हो चुकी है। इससे बचना हो तो पैसे ट्रांसफर कर दो। भूपेंद्र समझ गया कि यह ठग है। उसने ऐसी स्क्रिप्ट तैयार की कि ठग ने उसे 10 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। ठग को जब पता चला कि भूपेंद्र ने उसे चूना लगा दिया है तो वह गिड़गिड़ाने लगा। बोला- तुम समझ नहीं रहे हो, अधिकारी मुझे हड़काता है। पैसा लौटा दो। पढ़ें पूरी खबर…   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर