आगरा में REEL बना रहे युवक की गर्दन कटी, VIDEO:डांस का कर रहा था स्टेप, जाल से सिर हुआ धड़ से अलग

आगरा में REEL बना रहे युवक की गर्दन कटी, VIDEO:डांस का कर रहा था स्टेप, जाल से सिर हुआ धड़ से अलग

आगरा में REEL बनाने के चक्कर में लोहे के जाल से एक युवक की गर्दन कट गई। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे का वीडियो सामने आया है। वीडियो नमक की मंडी स्थित जौहरी प्लाजा का बताया जा रहा है। घटना शनिवार सुबह साढ़े 10 से 11 बजे के बीच की है। युवक जौहरी प्लाजा में काम करता है। वो अपने 4 साथियों के साथ दुकान खोलने पहुंचा था। इस दौरान डांस के स्टेप कर रहा था। जबकि उसके साथ के लड़कों में एक युवक दुकान का शटर खोल रहा था। अब रील की 2 तस्वीरें देखिए… कोतवाली एसएचओ धर्मेंद्र कुमार ने बताया- जौहरी प्लाजा में आसिफ (18) पुत्र सलीम की जाल से गर्दन कट गई। घटना के बाद परिजन किसी प्राइवेट हॉस्पिटल में लेकर गए। जहां मौत की पुष्टि होने पर उसे घर ले गए। परिजनों ने पुलिस को सूचना नहीं दी। पुलिस को सूत्रों से दोपहर लगभग 1 बजे घटना की जानकारी हुई। जौहरी प्लाजा में आसिफ चांदी की ढलाई का काम करता है। आसिफ सुबह दुकान पर पहुंचा और बाहर खड़ा होकर रील बना रहा था, जबकि उसके साथ के दो लड़के जाल पर बैठे थे। उन्होंने फिर से उसे पीछे जाने के लिए कहा। जैसे ही वह पीछे गया और जाल को उठाया वैसे ही उसका पैर फिसल गया और लोहे का जाल बंद हो गया। वहां मौजूद लड़के उसे बचाने के लिए दौड़े, तब तक जाल में फंसने से उसकी गर्दन धड़ से अलग हो गई। गर्दन और बॉडी चौथी मंजिल से तीसरी मंजिल पर अलग-अलग गिर गई। इस दौरान नीचे के पूरे फ्लोर पर खून फैल गया। घटना के बाद पूरे बाजार में हड़कंप मच गया। जौहरी प्लाजा में 30 दुकानें जौहरी प्लाजा में लगभग 30 दुकान बताई जा रही हैं। यहां सभी दुकानें सर्राफा व्यवसाइयों की हैं। जिस दुकान पर आसिफ काम करता था, वहां चांदी की पायल की ढलाई का काम होता था। आसपास के दुकानदारों ने बताया कि आसिफ एक ठेकेदार के अंडर में कारीगर था। …………………………….. रील से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए… यूपी में कफन ओढ़कर बीच चौराहे पर लेटा युवक:पूरा परिवार ट्रेन से कटा, रील्स बनाकर कमाई 5 लाख रुपए तक; इसलिए रिस्क ले रहे लखीमपुर खीरी में 12 सितंबर को रील बना रहे पति-पत्नी और 2 साल के बेटे की मौत हो गई। पति-पत्नी ब्रिज के नीचे रेलवे ट्रैक पर खड़े होकर रील बना रहे थे। तभी पीछे से करीब 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड से ट्रेन आ गई। पति-पत्नी रील बनाने में इतने मशगूल थे कि कुछ समझ पाते इससे पहले ही ट्रेन की चपेट में आ गए। पढ़िए पूरी खबर… बुजुर्ग के मुंह पर स्प्रे किया…पुलिस ने पकड़ा:झांसी में रील बनाने के लिए किया स्टंट; थाने में हाथ जोड़कर माफी मांगता रहा झांसी में एक युवक ने सोशल मीडिया पर REEL बनाने के चक्कर में 2 बुजुर्गों के मुंह पर स्प्रे कर दिया। यह काम उसने उस वक्त किया, जब दोनों बुजुर्ग साइकिल से सड़क पर जा रहे थे। युवक अपने दोस्त के साथ बाइक से आया और बुजुर्गों के ऊपर स्प्रे किया। बुजुर्गों ने मना किया, लेकिन वह नहीं माना। पढ़िए पूरी खबर… आगरा में REEL बनाने के चक्कर में लोहे के जाल से एक युवक की गर्दन कट गई। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे का वीडियो सामने आया है। वीडियो नमक की मंडी स्थित जौहरी प्लाजा का बताया जा रहा है। घटना शनिवार सुबह साढ़े 10 से 11 बजे के बीच की है। युवक जौहरी प्लाजा में काम करता है। वो अपने 4 साथियों के साथ दुकान खोलने पहुंचा था। इस दौरान डांस के स्टेप कर रहा था। जबकि उसके साथ के लड़कों में एक युवक दुकान का शटर खोल रहा था। अब रील की 2 तस्वीरें देखिए… कोतवाली एसएचओ धर्मेंद्र कुमार ने बताया- जौहरी प्लाजा में आसिफ (18) पुत्र सलीम की जाल से गर्दन कट गई। घटना के बाद परिजन किसी प्राइवेट हॉस्पिटल में लेकर गए। जहां मौत की पुष्टि होने पर उसे घर ले गए। परिजनों ने पुलिस को सूचना नहीं दी। पुलिस को सूत्रों से दोपहर लगभग 1 बजे घटना की जानकारी हुई। जौहरी प्लाजा में आसिफ चांदी की ढलाई का काम करता है। आसिफ सुबह दुकान पर पहुंचा और बाहर खड़ा होकर रील बना रहा था, जबकि उसके साथ के दो लड़के जाल पर बैठे थे। उन्होंने फिर से उसे पीछे जाने के लिए कहा। जैसे ही वह पीछे गया और जाल को उठाया वैसे ही उसका पैर फिसल गया और लोहे का जाल बंद हो गया। वहां मौजूद लड़के उसे बचाने के लिए दौड़े, तब तक जाल में फंसने से उसकी गर्दन धड़ से अलग हो गई। गर्दन और बॉडी चौथी मंजिल से तीसरी मंजिल पर अलग-अलग गिर गई। इस दौरान नीचे के पूरे फ्लोर पर खून फैल गया। घटना के बाद पूरे बाजार में हड़कंप मच गया। जौहरी प्लाजा में 30 दुकानें जौहरी प्लाजा में लगभग 30 दुकान बताई जा रही हैं। यहां सभी दुकानें सर्राफा व्यवसाइयों की हैं। जिस दुकान पर आसिफ काम करता था, वहां चांदी की पायल की ढलाई का काम होता था। आसपास के दुकानदारों ने बताया कि आसिफ एक ठेकेदार के अंडर में कारीगर था। …………………………….. रील से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए… यूपी में कफन ओढ़कर बीच चौराहे पर लेटा युवक:पूरा परिवार ट्रेन से कटा, रील्स बनाकर कमाई 5 लाख रुपए तक; इसलिए रिस्क ले रहे लखीमपुर खीरी में 12 सितंबर को रील बना रहे पति-पत्नी और 2 साल के बेटे की मौत हो गई। पति-पत्नी ब्रिज के नीचे रेलवे ट्रैक पर खड़े होकर रील बना रहे थे। तभी पीछे से करीब 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड से ट्रेन आ गई। पति-पत्नी रील बनाने में इतने मशगूल थे कि कुछ समझ पाते इससे पहले ही ट्रेन की चपेट में आ गए। पढ़िए पूरी खबर… बुजुर्ग के मुंह पर स्प्रे किया…पुलिस ने पकड़ा:झांसी में रील बनाने के लिए किया स्टंट; थाने में हाथ जोड़कर माफी मांगता रहा झांसी में एक युवक ने सोशल मीडिया पर REEL बनाने के चक्कर में 2 बुजुर्गों के मुंह पर स्प्रे कर दिया। यह काम उसने उस वक्त किया, जब दोनों बुजुर्ग साइकिल से सड़क पर जा रहे थे। युवक अपने दोस्त के साथ बाइक से आया और बुजुर्गों के ऊपर स्प्रे किया। बुजुर्गों ने मना किया, लेकिन वह नहीं माना। पढ़िए पूरी खबर…   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर