<div id=”:v2″ class=”Am aiL Al editable LW-avf tS-tW tS-tY” tabindex=”1″ role=”textbox” spellcheck=”false” aria-label=”Message Body” aria-multiline=”true” aria-owns=”:xf” aria-controls=”:xf” aria-expanded=”false”>
<p style=”text-align: justify;”><strong>Agra News:</strong> रंगों के त्योहार होली उत्सव का आगाज हो चुका है. चारों ओर होली के अलग अलग रंग नजर आ रहे हैं. होली के त्योहार पर रंग गुलाल उड़ रहा है और बाजारों में रौनक नजर आ रही है. होली के त्योहार पर बच्चों के लिए अनेकों प्रकार की पिचकारी और मास्क बाजार में मौजूद है. बाजारों की रौनक होली उत्सव की धूम बयां कर रही है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>इस बार होली पर बाजारों में स्वदेशी सामान ही मौजूद है. बच्चो के लिए बाजारों में स्वदेशी पिचकारी अनेकों प्रकार के साइज रंग और डिजाइन में मौजूद है, पर इस बार होली पर सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक पिचकारी की डिमांड बनी हुई है. होली के बाजारों में इलेक्ट्रिक पिचकारी बच्चों को खासी पसंद आ रही है. इलैक्ट्रिक पिचकारी बच्चा और बच्चियों के लिए बनाई गई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इलेक्ट्रिक पिचकारी की मांग ज्यादा<br /></strong>इलेक्ट्रिक पिचकारी में जो सबसे ज्यादा पसंद आ रही है वो है इलेक्ट्रिक फायर गन इलैक्ट्रिक फायर गन पिचकारी को इस तरह से बनाया गया है कि पहले उसे असेंबल किया जाता है और पानी में रंग घोलकर भर लीजिए और बस करते रहिए रंग की बरसात. इलैक्ट्रिक पिचकारी को खास तौर से तैयार किया है. जिससे वह पानी से खराब नहीं होगी और चलती रहेगी. वहीं बच्चियों के लिए पिंक कलर में इलैक्ट्रिक पिचकारी को तैयार किया गया है. जो टॉय शेप में बनाई गई है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>होली त्योहार पर रंगों के उत्सव को लेकर बाजार में रौनक नजर आ रही है. बाजारों में इलेक्ट्रिक पिचकारी के साथ साथ अनेकों प्रकार के मास्क भी मौजूद है. होली पर बच्चों के लिए कार्टून शेप के मास्क डिमांड में है. जिनकी खरीदारी जमकर की जा रही है. इलेक्ट्रिक पिचकारी की कीमत की अगर बात करें तो दुकानदार शरद गर्ग ने बताया कि इलैक्ट्रिक पिचकारी इस बार होली पर नया आइटम है जो बच्चों को बहुत पसंद आ रही है. </p>
<iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/FUY0OE83HTs?si=GMh4jr0d04MuZU7E” width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe>
<p style=”text-align: justify;”><strong>300 से 1500 रुपये तक की पिचकारी<br /></strong>इलैक्ट्रिक पिचकारी में फायर गन, टॉय शेप की पिचकारी, अलग अलग रंग और साइज में मौजूद है. जिसकी कीमत 300 रुपए से लेकर 1500 तक है. यह पिचकारी पूरी तरह से इस प्रकार से बनाई गई कि जिससे होली के पानी से खराब न हो. साथ ही यह इलैक्ट्रिक पिचकारी पूरी तरह से स्वदेशी है. अब बाजारों में चाइना का सामान नहीं आता है. केवल स्वदेशी आइटम की भरमार है और <a title=”होली” href=”https://www.abplive.com/topic/holi-2025″ data-type=”interlinkingkeywords”>होली</a> के त्योहार पर रौनक बहुत अच्छी बनी है साथ ही जमकर खरीदारी हो रही है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>यह भी पढ़ें- <strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/up-politics-controversial-statement-of-yogi-government-minister-raghuraj-singh-on-holi-2025-2901469″>’हिजाब पहनें मुस्लिम मर्द, रंग से बची रहेगी टोपी’ योगी सरकार के मंत्री रघुराज सिंह का विवादित बयान</a></strong></p>
</div> <div id=”:v2″ class=”Am aiL Al editable LW-avf tS-tW tS-tY” tabindex=”1″ role=”textbox” spellcheck=”false” aria-label=”Message Body” aria-multiline=”true” aria-owns=”:xf” aria-controls=”:xf” aria-expanded=”false”>
<p style=”text-align: justify;”><strong>Agra News:</strong> रंगों के त्योहार होली उत्सव का आगाज हो चुका है. चारों ओर होली के अलग अलग रंग नजर आ रहे हैं. होली के त्योहार पर रंग गुलाल उड़ रहा है और बाजारों में रौनक नजर आ रही है. होली के त्योहार पर बच्चों के लिए अनेकों प्रकार की पिचकारी और मास्क बाजार में मौजूद है. बाजारों की रौनक होली उत्सव की धूम बयां कर रही है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>इस बार होली पर बाजारों में स्वदेशी सामान ही मौजूद है. बच्चो के लिए बाजारों में स्वदेशी पिचकारी अनेकों प्रकार के साइज रंग और डिजाइन में मौजूद है, पर इस बार होली पर सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक पिचकारी की डिमांड बनी हुई है. होली के बाजारों में इलेक्ट्रिक पिचकारी बच्चों को खासी पसंद आ रही है. इलैक्ट्रिक पिचकारी बच्चा और बच्चियों के लिए बनाई गई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इलेक्ट्रिक पिचकारी की मांग ज्यादा<br /></strong>इलेक्ट्रिक पिचकारी में जो सबसे ज्यादा पसंद आ रही है वो है इलेक्ट्रिक फायर गन इलैक्ट्रिक फायर गन पिचकारी को इस तरह से बनाया गया है कि पहले उसे असेंबल किया जाता है और पानी में रंग घोलकर भर लीजिए और बस करते रहिए रंग की बरसात. इलैक्ट्रिक पिचकारी को खास तौर से तैयार किया है. जिससे वह पानी से खराब नहीं होगी और चलती रहेगी. वहीं बच्चियों के लिए पिंक कलर में इलैक्ट्रिक पिचकारी को तैयार किया गया है. जो टॉय शेप में बनाई गई है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>होली त्योहार पर रंगों के उत्सव को लेकर बाजार में रौनक नजर आ रही है. बाजारों में इलेक्ट्रिक पिचकारी के साथ साथ अनेकों प्रकार के मास्क भी मौजूद है. होली पर बच्चों के लिए कार्टून शेप के मास्क डिमांड में है. जिनकी खरीदारी जमकर की जा रही है. इलेक्ट्रिक पिचकारी की कीमत की अगर बात करें तो दुकानदार शरद गर्ग ने बताया कि इलैक्ट्रिक पिचकारी इस बार होली पर नया आइटम है जो बच्चों को बहुत पसंद आ रही है. </p>
<iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/FUY0OE83HTs?si=GMh4jr0d04MuZU7E” width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe>
<p style=”text-align: justify;”><strong>300 से 1500 रुपये तक की पिचकारी<br /></strong>इलैक्ट्रिक पिचकारी में फायर गन, टॉय शेप की पिचकारी, अलग अलग रंग और साइज में मौजूद है. जिसकी कीमत 300 रुपए से लेकर 1500 तक है. यह पिचकारी पूरी तरह से इस प्रकार से बनाई गई कि जिससे होली के पानी से खराब न हो. साथ ही यह इलैक्ट्रिक पिचकारी पूरी तरह से स्वदेशी है. अब बाजारों में चाइना का सामान नहीं आता है. केवल स्वदेशी आइटम की भरमार है और <a title=”होली” href=”https://www.abplive.com/topic/holi-2025″ data-type=”interlinkingkeywords”>होली</a> के त्योहार पर रौनक बहुत अच्छी बनी है साथ ही जमकर खरीदारी हो रही है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>यह भी पढ़ें- <strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/up-politics-controversial-statement-of-yogi-government-minister-raghuraj-singh-on-holi-2025-2901469″>’हिजाब पहनें मुस्लिम मर्द, रंग से बची रहेगी टोपी’ योगी सरकार के मंत्री रघुराज सिंह का विवादित बयान</a></strong></p>
</div> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड Bihar Politics: कांग्रेस के बाद मुकेश सहनी ने बढ़ाई तेजस्वी यादव की टेंशन, बिहार में 60 सीटों पर चुनाव लड़ेगी VIP
आगरा: होली पर सजे बाजार, इलेक्ट्रिक पिचकारी और मैजिकल मास्क की भारी डिमांड
