आज से सिग्नेचर सिटी बस अड्‌डे की शुरुआत:लखनऊ, दिल्ली, आगरा, अयोध्या के लिए मिलेंगे बसें; 2 साल बाद शुरू हो रहा बसों का संचालन

आज से सिग्नेचर सिटी बस अड्‌डे की शुरुआत:लखनऊ, दिल्ली, आगरा, अयोध्या के लिए मिलेंगे बसें; 2 साल बाद शुरू हो रहा बसों का संचालन

कानपुर में झकरकटी के बाद एक और बस अड्‌डे की शुरुआत होने जा रही है। बीते 2 साल से पूरी तरह बनकर तैयार विकास नगर स्थित सिग्नेचर सिटी बस अड्‌डे से लखनऊ, दिल्ली, आगरा, अयोध्या, मैनपुरी समेत 40 रूटों पर रोडवेज बसें यहां से रवाना होंगी। आज परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह हरी झंडी दिखाकर 11 रूटों के लिए बसें रवाना करेंगे। 2 साल पहले सीएम ने किया था उद्घाटन
बता दें कि विकास नगर स्थित सिग्नेचर सिटी बस अड्‌डे का उद्घाटन 2 साल पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया था। तब से बसों के संचालन का यात्री इंतजार कर रहे थे। आज से इस बस अड्‌डे पर बसों का संचालन शुरू हो जाएगा। झकरकटी बस अड्‌डे का लोड होगा कम
टाटमिल स्थित झकरकटी बस अड्‌डों पर रोडवेज बसों के लोड को कम करने के लिए सिग्नेचर सिटी बस अड्डे को तैयार किया गया था। कानपुर में यूं तो कुल चार बस अड्डे बने हैं। लेकिन सबसे अधिक यात्रियों का बोझ झकरकटी बस अड्डे पर रहता है। झकरकटी बस अड्‌डे का लोड होगा कम विकास नगर स्थित सिग्नेचर सिटी बस अड्डा से बसों का संचालन होने के चलते रोजाना की तुलना में औसतन 8 हजार यात्रियों का बोझ झकरकटी से कम हो जाएगा। शहर के झकरकटी स्थित बस अड्डा से रोजाना 900 बसों का संचालन 60 से अधिक रूट पर किया जाता है। इन एरिया के लोगों को मिलेगी राहत विकास नगर बस अड्डा बनने से शहर के कल्याणपुर, पनकी, रावतपुर, काकादेव, विजय नगर, गुमटी, आर्य नगर, स्वरुप नगर, नवाबगंज समेत कई अन्य क्षेत्रों के यात्री अब झकरकटी बस अड्डा न जाकर लखनऊ, दिल्ली समेत 11 अन्य रुटों पर जाने के लिए विकास नगर से ही बस पकड़ लेंगे। आरएम कानपुर अनिल कुमार ने बताया कि गुरुवार से शहर में विकास नगर स्थित सिग्नेचर सिटी बस अड्डा से 40 बसों का संचालन शुरू हो जाएगा। इन रुटों पर चलेंगी रोडवेज बसें
कानपुर-आगरा वाया मैनपुरी
कानपुर से फर्रुखाबाद
कानपुर से दिल्ली वाया परियर
कानपुर से दिल्ली वाया सुखसैनपुर
कानपुर से दिल्ली वाया मल्लांवा
कानपुर से दिल्ली वाया औसेर
​​​​​​कानपुर से आलमबाग वाया गंगा बैराज
कानपुर-लखनऊ-अयोध्या धाम
कानपुर से मैनपुरी कानपुर में झकरकटी के बाद एक और बस अड्‌डे की शुरुआत होने जा रही है। बीते 2 साल से पूरी तरह बनकर तैयार विकास नगर स्थित सिग्नेचर सिटी बस अड्‌डे से लखनऊ, दिल्ली, आगरा, अयोध्या, मैनपुरी समेत 40 रूटों पर रोडवेज बसें यहां से रवाना होंगी। आज परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह हरी झंडी दिखाकर 11 रूटों के लिए बसें रवाना करेंगे। 2 साल पहले सीएम ने किया था उद्घाटन
बता दें कि विकास नगर स्थित सिग्नेचर सिटी बस अड्‌डे का उद्घाटन 2 साल पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया था। तब से बसों के संचालन का यात्री इंतजार कर रहे थे। आज से इस बस अड्‌डे पर बसों का संचालन शुरू हो जाएगा। झकरकटी बस अड्‌डे का लोड होगा कम
टाटमिल स्थित झकरकटी बस अड्‌डों पर रोडवेज बसों के लोड को कम करने के लिए सिग्नेचर सिटी बस अड्डे को तैयार किया गया था। कानपुर में यूं तो कुल चार बस अड्डे बने हैं। लेकिन सबसे अधिक यात्रियों का बोझ झकरकटी बस अड्डे पर रहता है। झकरकटी बस अड्‌डे का लोड होगा कम विकास नगर स्थित सिग्नेचर सिटी बस अड्डा से बसों का संचालन होने के चलते रोजाना की तुलना में औसतन 8 हजार यात्रियों का बोझ झकरकटी से कम हो जाएगा। शहर के झकरकटी स्थित बस अड्डा से रोजाना 900 बसों का संचालन 60 से अधिक रूट पर किया जाता है। इन एरिया के लोगों को मिलेगी राहत विकास नगर बस अड्डा बनने से शहर के कल्याणपुर, पनकी, रावतपुर, काकादेव, विजय नगर, गुमटी, आर्य नगर, स्वरुप नगर, नवाबगंज समेत कई अन्य क्षेत्रों के यात्री अब झकरकटी बस अड्डा न जाकर लखनऊ, दिल्ली समेत 11 अन्य रुटों पर जाने के लिए विकास नगर से ही बस पकड़ लेंगे। आरएम कानपुर अनिल कुमार ने बताया कि गुरुवार से शहर में विकास नगर स्थित सिग्नेचर सिटी बस अड्डा से 40 बसों का संचालन शुरू हो जाएगा। इन रुटों पर चलेंगी रोडवेज बसें
कानपुर-आगरा वाया मैनपुरी
कानपुर से फर्रुखाबाद
कानपुर से दिल्ली वाया परियर
कानपुर से दिल्ली वाया सुखसैनपुर
कानपुर से दिल्ली वाया मल्लांवा
कानपुर से दिल्ली वाया औसेर
​​​​​​कानपुर से आलमबाग वाया गंगा बैराज
कानपुर-लखनऊ-अयोध्या धाम
कानपुर से मैनपुरी   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर