आने वाली पीढ़ी को धन-दौलत नहीं अपितु स्वच्छ पर्यावरण का तोहफा दें : कै. महावीर

आने वाली पीढ़ी को धन-दौलत नहीं अपितु स्वच्छ पर्यावरण का तोहफा दें : कै. महावीर

भास्कर न्यूज | महेंद्रगढ़ गांव कोथल में पर्यावरण संरक्षण को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कैप्टन महावीर सिंह मुख्यातिथि रहे। जबकि अलग-अलग स्थानों से पहुंचे पूर्व सेना अधिकारी व कर्मचारी कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ कैप्टन महावीर सिंह व उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों ने पौधारोपण कर किया। उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ी को धन-दौलत नहीं अपितु स्वच्छ पर्यावरण का तोहफा दो ताकि वे स्वस्थ रहकर अपना भविष्य बनाते हुए देश के नवनिर्माण में अपना योगदान दे सकें। उन्होंने कहा कि जन्मदिन व अन्य खुशी के मौके पर इस प्रकार से पौधरोपण कर हम पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा दे सकते हैं। कार्यक्रम में कैप्टन ओमप्रकाश, कैप्टन महावीर, भूपसेड़ा, कैप्टन विरेन्द्र, बिकानेर, नायक सूबेदार धर्मवीर रेवाड़ी, कैप्टन मुकेश पिंयनवास, मास्टर भारतभूषण सुरजनवास, नायक सूबेदार रामोतार कोथल कलां, कैप्टन वेदप्रकाश रेवाड़ी, हवलदार जगमाल सिंह कैंटीन, कैप्टन रोहताश बिगोपुर, सूबेदार रामकिशन मानपुरा, देशराज बुढ़वाल, मा. रोशनलाल, हैफेड मैनेजर जगराम यादव, नित्यानन्द्र, राहुल, मा. मनोज कुमार, राजेन्द्र बाबुजी, सुधानंद, विकास यादव, सारांश, अर्जुन, रोहित, अर्नब, विहान यादव आदि उपस्थित रहे। भास्कर न्यूज | महेंद्रगढ़ गांव कोथल में पर्यावरण संरक्षण को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कैप्टन महावीर सिंह मुख्यातिथि रहे। जबकि अलग-अलग स्थानों से पहुंचे पूर्व सेना अधिकारी व कर्मचारी कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ कैप्टन महावीर सिंह व उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों ने पौधारोपण कर किया। उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ी को धन-दौलत नहीं अपितु स्वच्छ पर्यावरण का तोहफा दो ताकि वे स्वस्थ रहकर अपना भविष्य बनाते हुए देश के नवनिर्माण में अपना योगदान दे सकें। उन्होंने कहा कि जन्मदिन व अन्य खुशी के मौके पर इस प्रकार से पौधरोपण कर हम पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा दे सकते हैं। कार्यक्रम में कैप्टन ओमप्रकाश, कैप्टन महावीर, भूपसेड़ा, कैप्टन विरेन्द्र, बिकानेर, नायक सूबेदार धर्मवीर रेवाड़ी, कैप्टन मुकेश पिंयनवास, मास्टर भारतभूषण सुरजनवास, नायक सूबेदार रामोतार कोथल कलां, कैप्टन वेदप्रकाश रेवाड़ी, हवलदार जगमाल सिंह कैंटीन, कैप्टन रोहताश बिगोपुर, सूबेदार रामकिशन मानपुरा, देशराज बुढ़वाल, मा. रोशनलाल, हैफेड मैनेजर जगराम यादव, नित्यानन्द्र, राहुल, मा. मनोज कुमार, राजेन्द्र बाबुजी, सुधानंद, विकास यादव, सारांश, अर्जुन, रोहित, अर्नब, विहान यादव आदि उपस्थित रहे।   हरियाणा | दैनिक भास्कर