<p style=”text-align: justify;”><span class=”css-1jxf684 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-poiln3″><strong>BJP Victory In Delhi Assembly</strong>: दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की प्रचंड जीत की बाद जीतन राम मांझी ने पोस्ट कर बीजेपी के सभी एमएलए और कार्यकाताओं को बधाई दी है. उन्होंने आप पार्टी पर निशाना भी साधा है और लिखा कि </span><span class=”css-1jxf684 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-poiln3″>आप-दा – GONE अब अवसर – ON !!! दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत से उनके सहयोगियों में भी खुशी की लहर है. जीतन राम मांझी ने ये </span>भी लिखा है कि यह जीत प्रधानमंत्री <a title=”नरेंद्र मोदी” href=”https://www.abplive.com/topic/narendra-modi” data-type=”interlinkingkeywords”>नरेंद्र मोदी</a> के नेतृत्व में एनडीए की विकास नीति का परिणाम है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कांग्रेस तीसरी बार भी खाता नहीं खोल पाई</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>शाम 5 बजे तक दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी 40 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है. वहीं आठ सीटों पर आगे चल रही है. वहीं आम आदमी पार्टी 20 सीटों पर जीत दर्ज की है और 2 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस तीसरी बार अपना खाता भी नहीं खोल पाई है. आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सौरभ भारद्वाज समेत पार्टी के कई दिग्गज नेता भी चुनाव हार गए हैं.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi” style=”text-align: justify;”>आप-दा – GONE<br />अब अवसर – ON !!!<br />दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड विजय पर राष्ट्रीय व प्रदेशीय नेतृत्व सहित भाजपा के सभी नवनिर्वाचित विधायकों एवं कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं। <br />यह जीत माननीय प्रधानमंत्री श्री <a href=”https://twitter.com/narendramodi?ref_src=twsrc%5Etfw”>@narendramodi</a> जी के नेतृत्व में एनडीए के विकासनीति… <a href=”https://t.co/0CWL0PQEZY”>pic.twitter.com/0CWL0PQEZY</a></p>
— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) <a href=”https://twitter.com/jitanrmanjhi/status/1888181252504834052?ref_src=twsrc%5Etfw”>February 8, 2025</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बीजेपी के अन्य नेताओं की भी आई प्रतिक्रिया</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं दिल्ली में बीजेपी की जीत पर सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि दिल्ली की जनता ने पीएम मोदी की डबल इंजन सरकार के नेतृत्व को स्वीकारा है. जनता ने AAP के झूठ और फरेब को नकार दिया है. केजरीवाल समेत AAP के कई बड़े नेता चुनाव हारे हैं. कांग्रेस पार्टी तो फिर शून्य पर आ गई है. पहले हरियाणा, फिर महाराष्ट्र और दिल्ली में कांग्रेस साफ हो गई. अब कांग्रेस की बिहार में साफ होने की बारी है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मोदी है तो मुमकिन है ये एक बार फिर देखने को मिला. इस बार केजरीवाल के जुमलों की हार हुई है सच की जीत हुई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”Delhi Election Results 2025 Live: दिल्ली में कांंग्रेस का खाता फिर खाली, हार पर संदीप दीक्षित बोले- ‘मैं और केवल मैं…'” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-assembly-election-results-2025-live-updates-delhi-chunav-winner-bjp-aap-congress-constituency-wise-results-2879150″ target=”_blank” rel=”noopener”>Delhi Election Results 2025 Live: दिल्ली में कांंग्रेस का खाता फिर खाली, हार पर संदीप दीक्षित बोले- ‘मैं और केवल मैं…'</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><span class=”css-1jxf684 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-poiln3″><strong>BJP Victory In Delhi Assembly</strong>: दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की प्रचंड जीत की बाद जीतन राम मांझी ने पोस्ट कर बीजेपी के सभी एमएलए और कार्यकाताओं को बधाई दी है. उन्होंने आप पार्टी पर निशाना भी साधा है और लिखा कि </span><span class=”css-1jxf684 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-poiln3″>आप-दा – GONE अब अवसर – ON !!! दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत से उनके सहयोगियों में भी खुशी की लहर है. जीतन राम मांझी ने ये </span>भी लिखा है कि यह जीत प्रधानमंत्री <a title=”नरेंद्र मोदी” href=”https://www.abplive.com/topic/narendra-modi” data-type=”interlinkingkeywords”>नरेंद्र मोदी</a> के नेतृत्व में एनडीए की विकास नीति का परिणाम है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कांग्रेस तीसरी बार भी खाता नहीं खोल पाई</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>शाम 5 बजे तक दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी 40 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है. वहीं आठ सीटों पर आगे चल रही है. वहीं आम आदमी पार्टी 20 सीटों पर जीत दर्ज की है और 2 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस तीसरी बार अपना खाता भी नहीं खोल पाई है. आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सौरभ भारद्वाज समेत पार्टी के कई दिग्गज नेता भी चुनाव हार गए हैं.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi” style=”text-align: justify;”>आप-दा – GONE<br />अब अवसर – ON !!!<br />दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड विजय पर राष्ट्रीय व प्रदेशीय नेतृत्व सहित भाजपा के सभी नवनिर्वाचित विधायकों एवं कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं। <br />यह जीत माननीय प्रधानमंत्री श्री <a href=”https://twitter.com/narendramodi?ref_src=twsrc%5Etfw”>@narendramodi</a> जी के नेतृत्व में एनडीए के विकासनीति… <a href=”https://t.co/0CWL0PQEZY”>pic.twitter.com/0CWL0PQEZY</a></p>
— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) <a href=”https://twitter.com/jitanrmanjhi/status/1888181252504834052?ref_src=twsrc%5Etfw”>February 8, 2025</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बीजेपी के अन्य नेताओं की भी आई प्रतिक्रिया</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं दिल्ली में बीजेपी की जीत पर सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि दिल्ली की जनता ने पीएम मोदी की डबल इंजन सरकार के नेतृत्व को स्वीकारा है. जनता ने AAP के झूठ और फरेब को नकार दिया है. केजरीवाल समेत AAP के कई बड़े नेता चुनाव हारे हैं. कांग्रेस पार्टी तो फिर शून्य पर आ गई है. पहले हरियाणा, फिर महाराष्ट्र और दिल्ली में कांग्रेस साफ हो गई. अब कांग्रेस की बिहार में साफ होने की बारी है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मोदी है तो मुमकिन है ये एक बार फिर देखने को मिला. इस बार केजरीवाल के जुमलों की हार हुई है सच की जीत हुई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”Delhi Election Results 2025 Live: दिल्ली में कांंग्रेस का खाता फिर खाली, हार पर संदीप दीक्षित बोले- ‘मैं और केवल मैं…'” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-assembly-election-results-2025-live-updates-delhi-chunav-winner-bjp-aap-congress-constituency-wise-results-2879150″ target=”_blank” rel=”noopener”>Delhi Election Results 2025 Live: दिल्ली में कांंग्रेस का खाता फिर खाली, हार पर संदीप दीक्षित बोले- ‘मैं और केवल मैं…'</a></strong></p> बिहार Delhi Election Result 2025: दिल्ली में हार के बाद संदीप दीक्षित की पहली प्रतिक्रिया, ‘इस शर्मनाक…’
‘आप-दा- GONE अब अवसर- ON’, दिल्ली में बीजेपी की प्रचंड जीत पर जीतन राम मांझी ने दी बधाई
![‘आप-दा- GONE अब अवसर- ON’, दिल्ली में बीजेपी की प्रचंड जीत पर जीतन राम मांझी ने दी बधाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/02/08/1227425bed114369f53f77eadf402b0d1739013803415743_original.jpg)