<p style=”text-align: justify;”><strong>Kanwar Yatra Nameplate Controversy:</strong> उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा को लेकर यूपी की योगी सरकार की तरफ से एक नया नियम बनाया गया है. अब कांवड़ यात्रा मार्ग पर खाने-पीने का सामान बेचने वाले सभी दुकानदारों को अपनी पहचान लिखने का निर्देश दिया गया है. इस आदेश के मुताबिक कांवड़ यात्रा के रास्ते में हर खाने वाली दुकान या ठेले के मालिकों को अपने नाम का बोर्ड यानी अपना नाम लिखवाना होगा ताकि कांवड़ियों को पता चल सके कि वो किससे समान खरीद रहे हैं. अब इस मुद्दे पर अमरोहा के पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता दानिश अली ने प्रतिक्रिया दी है और सरकार को घेरा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>कांग्रेस नेता दानिश अली ने कहा, ”इससे ज्यादा वीभत्स और घिनौना कुछ नहीं हो सकता. ये आस्था का मामला है और आप लोगों को बांटने में लगे हैं. इस लोकसभा चुनाव में आप अपनी राजनीतिक जमीन खो चुके हैं, फिर भी आप उसी एजेंडे पर लौटने की कोशिश कर रहे हैं. क्या आपने अभी तक कुछ नहीं सीखा?” कांग्रेस नेता दानिश अली ने उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से कांवड़ यात्रा मार्ग पर भोजनालय मालिकों के नाम लिखवाने के आदेश पर घेरा है.”<span class=”Apple-converted-space”> [tw]</span></p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”>VIDEO | “There can be nothing more vile and disgusting than this… This is a matter of faith, and you are busy in dividing people. You have lost your political ground in this Lok Sabha election, yet you are trying to return to the same agenda. Haven’t you learned anything yet?”… <a href=”https://t.co/scGJ3caqfz”>pic.twitter.com/scGJ3caqfz</a></p>
— Press Trust of India (@PTI_News) <a href=”https://twitter.com/PTI_News/status/1814295144545317107?ref_src=twsrc%5Etfw”>July 19, 2024</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”><span class=”Apple-converted-space”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
[/tw]</span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><span class=”Apple-converted-space”>कांवड़ यात्रा नियम पर दानिश अली ने जताया विरोध</span></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>अमरोहा के पूर्व सांसद दानिश अली ने कहा कि इससे ज्यादा घटिया और घिनौनी बात कोई हो नहीं सकती. हमारा जो इलाका है ये गंगा जमुनी तहजीब का इलाका है. यहां पर जब कांवड़ लेकर लोग आते हैं तो स्वागत किया जाता है. सभी धर्म के लोग सभी जाति के लोग उनका स्वागत करते हैं. या जब कोई हज कर के आता है तो उनका भी सभी धर्म के लोग और सभी जाति के लोग उनका स्वागत करते हैं. ये आस्था का सवाल है. योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा आप बांटने में लगे हैं. आपकी जो राजनीतिक जमीन थी वो <a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> खिसक गई, तो आप फिर उसी एजेंडे पर लौटने की कोशिश कर रहे हैं. आपको अभी भी सीख नहीं मिली.<span class=”Apple-converted-space”> </span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><span class=”Apple-converted-space”>कांवड़ यात्रा मार्ग पर दुकानों पर नेमप्लेट जरूरी </span></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>कांवड़ यात्रा को लेकर मुजफ्फरनगर पुलिस प्रशासन की ओर से सबसे पहले इस तरह के निर्देश जारी किए गए थे कि जिसमें कांवड़ के पूरे रूट पर दुकानदारों ने उनका नाम लिखने को कहा गया था, जिसके बाद विपक्षी दलों ने बीजेपी को घेरना शुरू कर दिया तो वहीं बीजेपी के भी कई नेता इस नियम के विरोध कर रहे हैं. तो वहीं शुक्रवार को सीएम <a title=”योगी आदित्यनाथ” href=”https://www.abplive.com/topic/yogi-adityanath” data-type=”interlinkingkeywords”>योगी आदित्यनाथ</a> ने इसे और विस्तार देते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में कांवड़ मार्ग पर दुकानदारों को नेम प्लेट लगाना जरूरी है.<span class=”Apple-converted-space”> </span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये</strong> <strong>भी</strong> <strong>पढ़ें</strong><strong>: </strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/kunda-mla-raja-bhaiya-wife-bhanvi-singh-announcement-i-will-enter-the-field-soon-2741092″><strong>सियासत</strong> <strong>के</strong> <strong>मैदान</strong> <strong>में</strong> <strong>होगी</strong> <strong>रानी</strong> <strong>साहिबा</strong> <strong>की</strong> <strong>एंट्री</strong><strong>? </strong><strong>राजा</strong> <strong>भैया</strong> <strong>की</strong> <strong>पत्नी</strong> <strong>भानवी</strong> <strong>सिंह</strong> <strong>ने</strong> <strong>लिया</strong> <strong>संकल्प</strong></a></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Kanwar Yatra Nameplate Controversy:</strong> उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा को लेकर यूपी की योगी सरकार की तरफ से एक नया नियम बनाया गया है. अब कांवड़ यात्रा मार्ग पर खाने-पीने का सामान बेचने वाले सभी दुकानदारों को अपनी पहचान लिखने का निर्देश दिया गया है. इस आदेश के मुताबिक कांवड़ यात्रा के रास्ते में हर खाने वाली दुकान या ठेले के मालिकों को अपने नाम का बोर्ड यानी अपना नाम लिखवाना होगा ताकि कांवड़ियों को पता चल सके कि वो किससे समान खरीद रहे हैं. अब इस मुद्दे पर अमरोहा के पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता दानिश अली ने प्रतिक्रिया दी है और सरकार को घेरा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>कांग्रेस नेता दानिश अली ने कहा, ”इससे ज्यादा वीभत्स और घिनौना कुछ नहीं हो सकता. ये आस्था का मामला है और आप लोगों को बांटने में लगे हैं. इस लोकसभा चुनाव में आप अपनी राजनीतिक जमीन खो चुके हैं, फिर भी आप उसी एजेंडे पर लौटने की कोशिश कर रहे हैं. क्या आपने अभी तक कुछ नहीं सीखा?” कांग्रेस नेता दानिश अली ने उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से कांवड़ यात्रा मार्ग पर भोजनालय मालिकों के नाम लिखवाने के आदेश पर घेरा है.”<span class=”Apple-converted-space”> [tw]</span></p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”>VIDEO | “There can be nothing more vile and disgusting than this… This is a matter of faith, and you are busy in dividing people. You have lost your political ground in this Lok Sabha election, yet you are trying to return to the same agenda. Haven’t you learned anything yet?”… <a href=”https://t.co/scGJ3caqfz”>pic.twitter.com/scGJ3caqfz</a></p>
— Press Trust of India (@PTI_News) <a href=”https://twitter.com/PTI_News/status/1814295144545317107?ref_src=twsrc%5Etfw”>July 19, 2024</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”><span class=”Apple-converted-space”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
[/tw]</span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><span class=”Apple-converted-space”>कांवड़ यात्रा नियम पर दानिश अली ने जताया विरोध</span></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>अमरोहा के पूर्व सांसद दानिश अली ने कहा कि इससे ज्यादा घटिया और घिनौनी बात कोई हो नहीं सकती. हमारा जो इलाका है ये गंगा जमुनी तहजीब का इलाका है. यहां पर जब कांवड़ लेकर लोग आते हैं तो स्वागत किया जाता है. सभी धर्म के लोग सभी जाति के लोग उनका स्वागत करते हैं. या जब कोई हज कर के आता है तो उनका भी सभी धर्म के लोग और सभी जाति के लोग उनका स्वागत करते हैं. ये आस्था का सवाल है. योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा आप बांटने में लगे हैं. आपकी जो राजनीतिक जमीन थी वो <a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> खिसक गई, तो आप फिर उसी एजेंडे पर लौटने की कोशिश कर रहे हैं. आपको अभी भी सीख नहीं मिली.<span class=”Apple-converted-space”> </span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><span class=”Apple-converted-space”>कांवड़ यात्रा मार्ग पर दुकानों पर नेमप्लेट जरूरी </span></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>कांवड़ यात्रा को लेकर मुजफ्फरनगर पुलिस प्रशासन की ओर से सबसे पहले इस तरह के निर्देश जारी किए गए थे कि जिसमें कांवड़ के पूरे रूट पर दुकानदारों ने उनका नाम लिखने को कहा गया था, जिसके बाद विपक्षी दलों ने बीजेपी को घेरना शुरू कर दिया तो वहीं बीजेपी के भी कई नेता इस नियम के विरोध कर रहे हैं. तो वहीं शुक्रवार को सीएम <a title=”योगी आदित्यनाथ” href=”https://www.abplive.com/topic/yogi-adityanath” data-type=”interlinkingkeywords”>योगी आदित्यनाथ</a> ने इसे और विस्तार देते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में कांवड़ मार्ग पर दुकानदारों को नेम प्लेट लगाना जरूरी है.<span class=”Apple-converted-space”> </span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये</strong> <strong>भी</strong> <strong>पढ़ें</strong><strong>: </strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/kunda-mla-raja-bhaiya-wife-bhanvi-singh-announcement-i-will-enter-the-field-soon-2741092″><strong>सियासत</strong> <strong>के</strong> <strong>मैदान</strong> <strong>में</strong> <strong>होगी</strong> <strong>रानी</strong> <strong>साहिबा</strong> <strong>की</strong> <strong>एंट्री</strong><strong>? </strong><strong>राजा</strong> <strong>भैया</strong> <strong>की</strong> <strong>पत्नी</strong> <strong>भानवी</strong> <strong>सिंह</strong> <strong>ने</strong> <strong>लिया</strong> <strong>संकल्प</strong></a></p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड उपचुनाव से पहले यूपी की राज्य मंत्री सोनम किन्नर का इस्तीफा, योगी सरकार पर लगा दिए ये आरोप