उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद लखनऊ में 2000 रुपये प्रति वर्ग फीट की दर से हजारों भूखंडों का रजिस्ट्रेशन बहुत जल्द शुरू करेगा। इसके साथ ही MBA पास युवाओं को 65 हजार रुपये प्रति महीना की स्थाई नौकरी भी देगा। इसके अलावा आवास विकास परिषद की बोर्ड मीटिंग में बुधवार को 30 प्रस्ताव पास किया गया है। अपर मुख्य सचिव आवास विभाग नितिन रमेश गोकर्ण की अध्यक्षता में माल एवेन्यु स्थित आवास विकास परिषद के मुख्यालय में आयोजित बोर्ड मीटिंग में यह फैसले लिए गए। 11 MBA डिग्री धारक युवाओं को मिलेगी पक्की नौकरी उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद के आयुक्त डॉ. बलकार सिंह ने बताया कि उप्र आवास एवं विकास परिषद की 266वीं बैठक में परिषद कार्मिकों, परिषद के पेंशनरों, पारिवारिक पेंशनरों को एक जनवरी 2024 से 50 प्रतिशत दर से मंहगाई भत्ता का प्रस्ताव पास किया गया है। इसके अलावा परिषद में सम्पत्ति प्रबन्धक के रिक्त 11 पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूर्ण हो सकेगी। यह भर्ती उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड के माध्यम से की जाएगी। जिसमें 4600 ग्रेड पे पर चयनित अभ्यर्थियों को भर्ती किया जाएगा। कुल वेतन लगभग 65000 मासिक होने का अनुमान है। गोसाईगंज में 2000 रुपये वर्ग फीट की कीमत पर मिलेंगे भूखंड डॉ. बलकार सिंह ने बताया कि परिषद द्वारा संचालित भूमि विकास एवं गृहस्थान योजना संख्या 1 मोहनलालगंज में अधिनियम 1965 के अन्तर्गत धारा-28 का गजट प्रकाशन कराया जा चुका है लेकिन अग्रेतर कार्यवाही नहीं की गयी है। योजना से काश्तकारों-भूस्वामियों को आपसी समझौते एवं अनिवार्य निर्णय के साथ-साथ लैण्ड पूलिंग स्कीम का भी विकल्प दिये जाने के लिए प्रस्ताव मंजूर हुआ है। इसके तहत पुरानी जेल रोड गोसाईगंज में अगले करीब 6 महीने में प्लाट की योजना विकसित की जाएगी। इसमें लगभग 2000 वर्ग फीट की कीमत पर हजारों की संख्या में आवासीय सुविधा भूखंड के माध्यम से दी जाएगी। लगभग 300 एकड़ में यह योजना विकसित की जाएगी। इसके अलावा परिषद की विभिन्न योजनाओं में स्थित रिक्त फ्लैट्स और विवादित सम्पत्तियों के निस्तारण के लिए मार्केटिंग सेल का गठन किए जाने संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी मिली है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कुल 10000 और लखनऊ में लगभग 4700 फ्लैट्स खाली हैं। अब आपको बताते हैं कि किन-किन प्रस्तावों पर मंजूरी मिली है •भर्ती वर्ष 2023-24 में अधिशासी अभियन्ता (सिविल) से अधीक्षण अभियन्ता (सिविल) के रिक्त पदों पर प्रोन्नति किये जाने के प्रस्ताव को पास किया गया है. रमेश चन्द्र यादव, समर उपाध्याय, अजय कुमार मित्तल एवं प्रमोद कुमार सिंह को अधिशासी अभियन्ता से अधीक्षण अभियन्ता के रिक्त पद पर प्रोन्नति किया गया है। •भूमि विकास गृहस्थान एवं बाजार योजना (ग्रीनफील्ड टॉउनशिप) अयोध्या की सीमा के अन्तर्गत लखनऊ अयोध्या गोरखपुर राजमार्ग में पूर्व में प्रस्तावित एलिवेटेड हाइवे के स्थान पर योजना की क्रास हो रही 3 सड़कों पर अण्डरपास बनाए जाएंगे। •परिषद में अनिर्माण शुल्क एवं समयवृद्धि शुल्क के पुनः निर्धारण के सम्बन्धी प्रस्ताव का निदेशक मण्डल द्वारा अनुमोदन प्रदान किया गया। जिसमें किसी मानचित्र के पास होने की दशा में बड़े प्लाटों पर निर्माण अगर पहले 5 साल नहीं हुआ है तो कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा। छठे साल से यह 5% होगा और सातवें साल निर्माण न होने की दशा में 10% शुल्क लिया जाएगा। वही आठवीं साल में 15%. इसी तरह से हर साल पर पांच प्रतिशत की वृद्धि होगी। यह वृद्धि 40% तक हो जाएगी। •अनुशासनिक कार्यवाही के अन्तर्गत महेश कुमार, सेवानिवृत्त सहायक अभियन्ता के विरूद्ध विभागीय जांच गठित किये जाने संबंधी प्रस्ताव मंजूर। •परिषद की विभिन्न योजनाओं के एन्क्लेवों में विभिन्न श्रेणी के रिक्त फ्लैटों के निस्तारण के लिए विशेष पंजीकरण योजना (तृतीय चरण) के प्रस्ताव मंजूर। उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद लखनऊ में 2000 रुपये प्रति वर्ग फीट की दर से हजारों भूखंडों का रजिस्ट्रेशन बहुत जल्द शुरू करेगा। इसके साथ ही MBA पास युवाओं को 65 हजार रुपये प्रति महीना की स्थाई नौकरी भी देगा। इसके अलावा आवास विकास परिषद की बोर्ड मीटिंग में बुधवार को 30 प्रस्ताव पास किया गया है। अपर मुख्य सचिव आवास विभाग नितिन रमेश गोकर्ण की अध्यक्षता में माल एवेन्यु स्थित आवास विकास परिषद के मुख्यालय में आयोजित बोर्ड मीटिंग में यह फैसले लिए गए। 11 MBA डिग्री धारक युवाओं को मिलेगी पक्की नौकरी उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद के आयुक्त डॉ. बलकार सिंह ने बताया कि उप्र आवास एवं विकास परिषद की 266वीं बैठक में परिषद कार्मिकों, परिषद के पेंशनरों, पारिवारिक पेंशनरों को एक जनवरी 2024 से 50 प्रतिशत दर से मंहगाई भत्ता का प्रस्ताव पास किया गया है। इसके अलावा परिषद में सम्पत्ति प्रबन्धक के रिक्त 11 पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूर्ण हो सकेगी। यह भर्ती उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड के माध्यम से की जाएगी। जिसमें 4600 ग्रेड पे पर चयनित अभ्यर्थियों को भर्ती किया जाएगा। कुल वेतन लगभग 65000 मासिक होने का अनुमान है। गोसाईगंज में 2000 रुपये वर्ग फीट की कीमत पर मिलेंगे भूखंड डॉ. बलकार सिंह ने बताया कि परिषद द्वारा संचालित भूमि विकास एवं गृहस्थान योजना संख्या 1 मोहनलालगंज में अधिनियम 1965 के अन्तर्गत धारा-28 का गजट प्रकाशन कराया जा चुका है लेकिन अग्रेतर कार्यवाही नहीं की गयी है। योजना से काश्तकारों-भूस्वामियों को आपसी समझौते एवं अनिवार्य निर्णय के साथ-साथ लैण्ड पूलिंग स्कीम का भी विकल्प दिये जाने के लिए प्रस्ताव मंजूर हुआ है। इसके तहत पुरानी जेल रोड गोसाईगंज में अगले करीब 6 महीने में प्लाट की योजना विकसित की जाएगी। इसमें लगभग 2000 वर्ग फीट की कीमत पर हजारों की संख्या में आवासीय सुविधा भूखंड के माध्यम से दी जाएगी। लगभग 300 एकड़ में यह योजना विकसित की जाएगी। इसके अलावा परिषद की विभिन्न योजनाओं में स्थित रिक्त फ्लैट्स और विवादित सम्पत्तियों के निस्तारण के लिए मार्केटिंग सेल का गठन किए जाने संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी मिली है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कुल 10000 और लखनऊ में लगभग 4700 फ्लैट्स खाली हैं। अब आपको बताते हैं कि किन-किन प्रस्तावों पर मंजूरी मिली है •भर्ती वर्ष 2023-24 में अधिशासी अभियन्ता (सिविल) से अधीक्षण अभियन्ता (सिविल) के रिक्त पदों पर प्रोन्नति किये जाने के प्रस्ताव को पास किया गया है. रमेश चन्द्र यादव, समर उपाध्याय, अजय कुमार मित्तल एवं प्रमोद कुमार सिंह को अधिशासी अभियन्ता से अधीक्षण अभियन्ता के रिक्त पद पर प्रोन्नति किया गया है। •भूमि विकास गृहस्थान एवं बाजार योजना (ग्रीनफील्ड टॉउनशिप) अयोध्या की सीमा के अन्तर्गत लखनऊ अयोध्या गोरखपुर राजमार्ग में पूर्व में प्रस्तावित एलिवेटेड हाइवे के स्थान पर योजना की क्रास हो रही 3 सड़कों पर अण्डरपास बनाए जाएंगे। •परिषद में अनिर्माण शुल्क एवं समयवृद्धि शुल्क के पुनः निर्धारण के सम्बन्धी प्रस्ताव का निदेशक मण्डल द्वारा अनुमोदन प्रदान किया गया। जिसमें किसी मानचित्र के पास होने की दशा में बड़े प्लाटों पर निर्माण अगर पहले 5 साल नहीं हुआ है तो कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा। छठे साल से यह 5% होगा और सातवें साल निर्माण न होने की दशा में 10% शुल्क लिया जाएगा। वही आठवीं साल में 15%. इसी तरह से हर साल पर पांच प्रतिशत की वृद्धि होगी। यह वृद्धि 40% तक हो जाएगी। •अनुशासनिक कार्यवाही के अन्तर्गत महेश कुमार, सेवानिवृत्त सहायक अभियन्ता के विरूद्ध विभागीय जांच गठित किये जाने संबंधी प्रस्ताव मंजूर। •परिषद की विभिन्न योजनाओं के एन्क्लेवों में विभिन्न श्रेणी के रिक्त फ्लैटों के निस्तारण के लिए विशेष पंजीकरण योजना (तृतीय चरण) के प्रस्ताव मंजूर। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
Bihar News: जन सुराज को मिला चुनाव चिह्न, ‘स्कूल बैग’ सिंबल पर लड़ेंगे प्रशांत किशोर के चारों उम्मीदवार
Bihar News: जन सुराज को मिला चुनाव चिह्न, ‘स्कूल बैग’ सिंबल पर लड़ेंगे प्रशांत किशोर के चारों उम्मीदवार <p style=”text-align: justify;”><strong>Jan Suraj got election symbol school Bag:</strong> पटना निर्वाचन आयोग ने बिहार विधानसभा उपचुनाव के लिए जन सुराज पार्टी को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया है. पार्टी के सभी प्रत्याशियों को स्कूल का बस्ता (बैग) आवंटित किया गया है. बिहार विधानसभा उपचुनाव के लिए जन सुराज को मिले इसी चिह्न पर चारों प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे. पार्टी ने किरण सिंह, मोहम्मद अमजद, जितेंद्र पासवान और सुशील सिंह कुशवाहा को उम्मीदवार बनाया है.</p>
<div class=”n4sEPd”>
<div class=”QFw9Te BLojaf” style=”text-align: justify;”>
<div id=”ow6″ style=”text-align: justify;”>इससे पहले भोजपुर में जन सुराज पार्टी के प्रमुख प्रशांत किशोर ने कहा था कि चुनाव आयोग जो भी चुनाव चिह्न आवंटित करेगा, हम उसे स्वीकार करेंगे. चिह्न महत्वपूर्ण नहीं है, बिहार में बदलाव महत्वपूर्ण है, और एक अच्छे उम्मीदवार का चुनाव महत्वपूर्ण है, जो भी जन सुराज के नाम पर चुनाव लड़ रहे हैं, चुनाव आयोग आज जो भी चिन्ह देगा, हम उसी के साथ जनता के बीच पहुंचेंगे. </div>
<blockquote class=”twitter-tweet” data-media-max-width=”560″>
<p dir=”ltr” lang=”en”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> | Bhojpur, Bihar: Jan Suraaj Party Chief Prashant Kishore says, “…Whatever symbol will be allotted by the Election Commission, we will accept it. The symbol is not important, change in Bihar is important, and the election of a good candidate is important. Whoever is… <a href=”https://t.co/abqDjACfCP”>pic.twitter.com/abqDjACfCP</a></p>
— ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1851542802238476581?ref_src=twsrc%5Etfw”>October 30, 2024</a></blockquote>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
<div style=”text-align: justify;”> </div>
<div style=”text-align: justify;”>आज ही प्रशांत किशोर ने रामगढ़ में विधानसभा उपचुनाव को लेकर लोगों को उनके अधिकार और उनके वोट की ताकत के बारे में जागरूक किया है. प्रशांत किशोर ने बुधवार को दुर्गावती रामगढ़ और नुआंव प्रखंड का दौरा किया. प्रशांत किशोर ने आधा दर्जन जनसभाओं को संबोधित कर सरकार पर निशाना साधा. प्रशांत किशोर ने यज्ञशाला मैदान (कल्याणपुर) दुर्गावती, एसएन सिंह इंग्लिश स्कूल (रामगढ़), बड्डा मैदान अकोल्ही, नुआंव, मध्य विद्यालय मैदान सदुल्लहपुर, दरवान और रामगढ़ के सिसौरा गांव की सभाओं में लोगों से संवाद किया.</div>
</div>
</div>
PM Modi Oath Ceremony: MP ने बढ़ाया पीएम मोदी का मान, कैबिनेट में मिली साढ़े पांच प्रतिशत की हिस्सेदारी, बनेंगे पांच मंत्री
PM Modi Oath Ceremony: MP ने बढ़ाया पीएम मोदी का मान, कैबिनेट में मिली साढ़े पांच प्रतिशत की हिस्सेदारी, बनेंगे पांच मंत्री <p style=”text-align: justify;”><strong>PM Modi Swearing-In Ceremony: प्रधानमंत्री</strong> नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल में मध्य प्रदेश से तीन सांसदों को मंत्री बनने का मौका मिल रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, बैतूल के सांसद दीनदयाल उईके, धार सांसद सावित्री ठाकुर और टीकमगढ़ के सांसद और पूर्व मंत्री वीरेंद्र कुमार खटीक मोदी कैबिनेट का हिस्सा बनेंगे. मोदी कैबिनेट में ज्योतिरादित्य सिंधिया और वीरेंद्र कुमार खटीक पहले ही जिम्मेदारी निभा चुके हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस बार तीन नए चहरों को पहली बार मोदी कैबिनेट का हिस्सा बनाया जा रहा है. बता दें कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने मध्य प्रदेश से कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर दिया है. बीजेपी ने लोकसभा की सभी 29 सीटों पर जीत दर्ज की है. मोदी कैबिनेट में 29 सीटों की जीत के एवज 5.8 प्रतिशत की हिस्सेदारी मिली है. बड़ी हिस्सेदारी का मिलना मध्य प्रदेश के लिए गर्व की बात है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के विकास को प्राथमिकताओं में शामिल किया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>MP ने दिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 29 सांसद</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>विधानसभा और लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने इस बात को जोर-शोर से प्रसारित किया था कि मध्य प्रदेश के मन में मोदी हैं और मोदी के मन में एमपी है. अब प्रधानमंत्री <a title=”नरेंद्र मोदी” href=”https://www.abplive.com/topic/narendra-modi” data-type=”interlinkingkeywords”>नरेंद्र मोदी</a> ने कैबिनेट में मध्य प्रदेश के पांच सांसदों की हिस्सेदारी तय कर दी है. देश के इतिहास में पहली बार मध्य प्रदेश से बीजेपी को 29 सांसद मिले हैं. माना जा रहा है कि इसके एवज में मध्य प्रदेश को उचित प्रतिनिधित्व दिया जा रहा है. साल 2019 के <a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> में छिंदवाड़ा सीट पर कांग्रेस को जीत मिली थी. इस बार मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में सभी 29 सीटों पर बीजेपी ने कब्जा कर लिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”इंदौर में कांग्रेसियों का अनूठा प्रदर्शन, शिवराज सिंह को PM और शकंर लालवानी को गृहमंत्री बनाने की मांग” href=”https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/indore-congress-workers-demand-shivraj-singh-chouhan-pm-and-shankar-lalwani-home-minister-ann-2710787″ target=”_self”>इंदौर में कांग्रेसियों का अनूठा प्रदर्शन, शिवराज सिंह को PM और शकंर लालवानी को गृहमंत्री बनाने की मांग</a></strong></p>
यूपी में भीषण बाढ़, ग्राउंड जीरो पर योगी:महाराजगंज में दूल्हा नाव से घर लाया दुल्हन; कल प्रदेशभर में बिजली गिरने का अलर्ट
यूपी में भीषण बाढ़, ग्राउंड जीरो पर योगी:महाराजगंज में दूल्हा नाव से घर लाया दुल्हन; कल प्रदेशभर में बिजली गिरने का अलर्ट यूपी की नदियां उफान पर हैं। पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, श्रावस्ती समेत 12 जिलों के करीब 800 गांवों में बाढ़ के हालात हैं। 25 लाख से अधिक की आबादी प्रभावित है। सबसे भयावह स्थिति पीलीभीत और लखीमपुर खीरी में है। गांव के गांव डूब गए हैं। हर तरफ पानी ही पानी दिख रहा है। लोग घर छोड़ने को मजबूर हैं। NDRF और SDRF की टीमें रेस्क्यू में लगी हैं। सीएम योगी ने गुरुवार को श्रावस्ती में बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वे किया। लोगों को राहत सामग्री बांटी। शाहजहांपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज में बाढ़ का पानी घुटनों तक भर गया। मरीजों को स्ट्रेचर से दूसरे अस्पतालों में शिफ्ट किया गया। बाराबंकी में सरयू नदी से सटे गांव जलमग्न हो गए हैं। घुटनों तक पानी भरा है, इसके चलते दूल्हे को नाव से बारात लेकर जाना पड़ा, फिर शादी की सारी रस्में निभाई गईं। महाराजगंज में भी दूल्हा नाव के जरिए दुल्हन को विदा कराकर घर लाया। प्रदेश के 45 जिलों में गुरुवार को 5 मिमी बारिश हुई। सबसे ज्यादा 38 मिमी बारिश वाराणसी रिकॉर्ड की गई। शुक्रवार को 44 जिलों में बारिश का अलर्ट है। सभी शहरों में बिजली गिरने की चेतावनी है। मौसम विभाग ने लोगों को सचेत रहने की सलाह दी। गुरुवार को फतेहपुर, चंदौली और बलिया में आकाशीय बिजली गिरने से 5 की मौत हो गई। 4 झुलसे हैं। बुधवार को बारिश-बाढ़ से जुड़े हादसों में 32 की जान गई थी। आगे कैसा रहेगा मौसम: 16 जुलाई तक बारिश होने की उम्मीद है। वेस्ट यूपी में कहीं-कहीं ही बारिश या बादल गरजने और बिजली चमकने का पूर्वानुमान है। 12 जुलाई को 59 जिलों में बारिश का अलर्ट है।