‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ पर बैन की मांग, CTI ने सरकार को लिखा पत्र

‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ पर बैन की मांग, CTI ने सरकार को लिखा पत्र

<p style=”text-align: justify;”><strong>Ranveer Allahbadia Controversy:</strong> स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना के शो &lsquo;इंडियाज गॉट लेटेंट&rsquo; को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (CTI) ने इस शो पर बैन लगाने और कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. CTI ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर कहा कि यह शो भारतीय संस्कृति और सामाजिक मूल्यों के खिलाफ है.<br /><br />CTI के चेयरमैन बृजेश गोयल और अध्यक्ष सुभाष खंडेलवाल ने कहा कि यह शो अश्लीलता और फूहड़ता को बढ़ावा देता है. इसमें माता-पिता पर आपत्तिजनक टिप्पणियां की गईं, जिससे समाज में गलत ट्रेंड बन रहा है. CTI महासचिव विष्णु भार्गव और गुरमीत अरोड़ा ने कहा कि अगर दिल्ली में &lsquo;इंडियाज गॉट लेटेंट&rsquo; का कोई शो होता है, तो वे इसका जोरदार विरोध करेंगे. उनका कहना है कि कॉमेडी के नाम पर गंदी बातें सहन नहीं की जाएगी.<br /><br />समय रैना और रणवीर अल्लाहबादिया के सोशल मीडिया अकाउंट ब्लॉक करने की मांग&mdash;<br />CTI ने कहा कि समय रैना और रणवीर अल्लाहबादिया के सोशल मीडिया अकाउंट ब्लॉक किए जाने चाहिए. संगठन का आरोप है कि ये लोग सस्ती लोकप्रियता और पैसे कमाने के लिए समाज में गंदगी फैला रहे हैं.<br /><br /><strong>यूट्यूब ने हटाया विवादित एपिसोड</strong><br />CTI की शिकायत और सरकारी हस्तक्षेप के बाद यूट्यूब ने &lsquo;इंडियाज गॉट लेटेंट&rsquo; के विवादास्पद एपिसोड को हटा दिया है. इस शो में समय रैना होस्ट कर रहे थे, जबकि रणवीर अल्लाहबादिया, आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह और अपूर्व मखीजा जज थे.<br /><br /><strong>क्या है &lsquo;इंडियाज गॉट लेटेंट&rsquo;?</strong><br />&lsquo;इंडियाज गॉट लेटेंट&rsquo; एक स्टैंड-अप कॉमेडी और टैलेंट शो है, जिसे यूट्यूब पर रिलीज किया गया था. इस शो में युवाओं और उभरते कलाकारों को मौका दिया जाता था. लेकिन, हाल ही में एक एपिसोड में आपत्तिजनक कंटेंट दिखाए जाने पर इसका विरोध शुरू हो गया.</p>
<p dir=”auto” style=”text-align: justify;”>CTI का कहना है कि सरकार को जल्द से जल्द इस शो पर बैन लगाना चाहिए और इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए. अब देखना यह है कि सरकार इस मामले में क्या कदम उठाती है !&nbsp;</p>
<p dir=”auto” style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”सरकार बदलते ही दिल्ली में लागू होगी केंद्र की ये बड़ी योजना? विजेंद्र गुप्ता ने LG को लिखी चिट्ठी” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/ayushman-bharat-yojana-bjp-leader-vijender-gupta-writes-to-delhi-lg-vk-saxena-2883682″ target=”_self”>सरकार बदलते ही दिल्ली में लागू होगी केंद्र की ये बड़ी योजना? विजेंद्र गुप्ता ने LG को लिखी चिट्ठी</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Ranveer Allahbadia Controversy:</strong> स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना के शो &lsquo;इंडियाज गॉट लेटेंट&rsquo; को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (CTI) ने इस शो पर बैन लगाने और कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. CTI ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर कहा कि यह शो भारतीय संस्कृति और सामाजिक मूल्यों के खिलाफ है.<br /><br />CTI के चेयरमैन बृजेश गोयल और अध्यक्ष सुभाष खंडेलवाल ने कहा कि यह शो अश्लीलता और फूहड़ता को बढ़ावा देता है. इसमें माता-पिता पर आपत्तिजनक टिप्पणियां की गईं, जिससे समाज में गलत ट्रेंड बन रहा है. CTI महासचिव विष्णु भार्गव और गुरमीत अरोड़ा ने कहा कि अगर दिल्ली में &lsquo;इंडियाज गॉट लेटेंट&rsquo; का कोई शो होता है, तो वे इसका जोरदार विरोध करेंगे. उनका कहना है कि कॉमेडी के नाम पर गंदी बातें सहन नहीं की जाएगी.<br /><br />समय रैना और रणवीर अल्लाहबादिया के सोशल मीडिया अकाउंट ब्लॉक करने की मांग&mdash;<br />CTI ने कहा कि समय रैना और रणवीर अल्लाहबादिया के सोशल मीडिया अकाउंट ब्लॉक किए जाने चाहिए. संगठन का आरोप है कि ये लोग सस्ती लोकप्रियता और पैसे कमाने के लिए समाज में गंदगी फैला रहे हैं.<br /><br /><strong>यूट्यूब ने हटाया विवादित एपिसोड</strong><br />CTI की शिकायत और सरकारी हस्तक्षेप के बाद यूट्यूब ने &lsquo;इंडियाज गॉट लेटेंट&rsquo; के विवादास्पद एपिसोड को हटा दिया है. इस शो में समय रैना होस्ट कर रहे थे, जबकि रणवीर अल्लाहबादिया, आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह और अपूर्व मखीजा जज थे.<br /><br /><strong>क्या है &lsquo;इंडियाज गॉट लेटेंट&rsquo;?</strong><br />&lsquo;इंडियाज गॉट लेटेंट&rsquo; एक स्टैंड-अप कॉमेडी और टैलेंट शो है, जिसे यूट्यूब पर रिलीज किया गया था. इस शो में युवाओं और उभरते कलाकारों को मौका दिया जाता था. लेकिन, हाल ही में एक एपिसोड में आपत्तिजनक कंटेंट दिखाए जाने पर इसका विरोध शुरू हो गया.</p>
<p dir=”auto” style=”text-align: justify;”>CTI का कहना है कि सरकार को जल्द से जल्द इस शो पर बैन लगाना चाहिए और इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए. अब देखना यह है कि सरकार इस मामले में क्या कदम उठाती है !&nbsp;</p>
<p dir=”auto” style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”सरकार बदलते ही दिल्ली में लागू होगी केंद्र की ये बड़ी योजना? विजेंद्र गुप्ता ने LG को लिखी चिट्ठी” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/ayushman-bharat-yojana-bjp-leader-vijender-gupta-writes-to-delhi-lg-vk-saxena-2883682″ target=”_self”>सरकार बदलते ही दिल्ली में लागू होगी केंद्र की ये बड़ी योजना? विजेंद्र गुप्ता ने LG को लिखी चिट्ठी</a></strong></p>  दिल्ली NCR मुरादाबाद में ड्यूटी से लौट रहे 2 पुलिसकर्मियों को ट्रक ने मारी टक्कर, हेड कांस्टेबल की मौके पर मौत