लुधियाना| इनडायरेक्ट टैक्स कंसल्टेंट्स एसोसिएशन लुधियाना ने वर्ष 2025 के लिए अपनी नई कार्यकारिणी का चुनाव सर्वसम्मति से किया। सीए राजीव के. शर्मा को प्रधान, सीए राजेश महाजन को उप-प्रधान, सीए साहिल गुप्ता को सचिव, सीए राजेश गर्ग को सह-सचिव चुना गया। वहीं, सी ए पंकज सिंगला, सीए वीनस अरोड़ा और सीए मोहित मेहरा को कार्यकारी सदस्य नियुक्त किया गया। एसोसिएशन जीएसटी और अन्य अप्रत्यक्ष करों के क्षेत्र में कार्यरत चार्टर्ड एकाउंटेंट्स का प्रतिनिधित्व करती है और इससे जुड़े कानूनी मामलों पर काम करती है। लुधियाना| इनडायरेक्ट टैक्स कंसल्टेंट्स एसोसिएशन लुधियाना ने वर्ष 2025 के लिए अपनी नई कार्यकारिणी का चुनाव सर्वसम्मति से किया। सीए राजीव के. शर्मा को प्रधान, सीए राजेश महाजन को उप-प्रधान, सीए साहिल गुप्ता को सचिव, सीए राजेश गर्ग को सह-सचिव चुना गया। वहीं, सी ए पंकज सिंगला, सीए वीनस अरोड़ा और सीए मोहित मेहरा को कार्यकारी सदस्य नियुक्त किया गया। एसोसिएशन जीएसटी और अन्य अप्रत्यक्ष करों के क्षेत्र में कार्यरत चार्टर्ड एकाउंटेंट्स का प्रतिनिधित्व करती है और इससे जुड़े कानूनी मामलों पर काम करती है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts

पंजाब में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल:मंत्रिमंडल में बदलाव के बाद 25 IAS सहित 267 अफसरों के ट्रांसफर
पंजाब में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल:मंत्रिमंडल में बदलाव के बाद 25 IAS सहित 267 अफसरों के ट्रांसफर पंजाब सरकार के मंत्रिमंडल में फेरबदल के साथ ही बड़ा प्रशासनिक फेरबदल भी हुआ है। 25 IAS अफसरों के साथ ही 267 अफसरों के तबादले किए गए हैं। इन 267 अफसरों में 25 IAS, 7 IPS, 99 PCS और 136 डीएसपी स्तर के अधिकारी शामिल है। 1994 बैच के सीनियर IAS आलोक शेखर एडिशनल चीफ सेक्रेटरी जेल, डीके तिवारी एडिशनल चीफ सेक्रेटरी ट्रांसपोर्ट, राहुल भंडारी सेक्रेटरी पशुपालन, राहुल तिवारी प्रशासनिक सचिव पुडा लगाया गया। इसके अलावा कुलदीप बाबा आरटीओ लुधियाना, विनीत कुमार ACA गलाडा, संयम अग्रवाल कमिश्नर बठिंडा नगर निगम और विक्रमजीत शेरगिल को पीआरटीसी का एमडी बनाया गया है।

अबोहर में खिड़की तोड़ लाखों की चोरी:सोने-चांदी के जेवर और बंदूक-रिवाल्वर ले गए चोर, दूसरे कमरे में सो रहा था परिवार
अबोहर में खिड़की तोड़ लाखों की चोरी:सोने-चांदी के जेवर और बंदूक-रिवाल्वर ले गए चोर, दूसरे कमरे में सो रहा था परिवार अबोहर के गांव खुईयांसरवर में अज्ञात चोर एक व्यक्ति के घर में घुसकर अलमारी में रखे हथियार और गहने चोरी कर ले गए। मकान मालिक की शिकायत पर थाना खुईयां सरवर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दिए बयान में जसविंदर सिंह ने बताया कि वह खेतीबाड़ी करता है। 8 सितंबर की रात वह और उसका परिवार रात को सो रहे थे। सुबह करीब 6 बजे उसने अपने उस कमरे को खोलने का प्रयास किया, जिसमें पेटियां और अलमारी आदि रखी थी, लेकिन कमरा नहीं खुला। क्योंकि कमरे को अंदर से कुंडी लगाकर बंद किया गया था। जब उसने धक्का मारकर कमरा खोला तो देखा कि कमरे की पीछे वाली बारी की ग्रिल टूटी हुई थी और कमरे में रखा सभी सामान बिखरा पड़ा था। सामान चेक करने पर पता चला कि चोर सोने का एक कड़ा, 6 अंगूठियां, 1 कांटों का जोड़ा, एक जोड़ी टोप्स, सोने की बालियां, एक रिवालवर, दो एक नाली बंदूक तथा 50 हजार की नकदी गायब थी। इधर, पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ बीएनएस की धारा 331 (4), 305 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

पंजाब किंग्स की धर्मशाला में प्रैक्टिस:IPL-2025 की तैयारी में जुटे, प्रभसिमरन, शशांक और चहल समेत 11 खिलाड़ी पहुंचे
पंजाब किंग्स की धर्मशाला में प्रैक्टिस:IPL-2025 की तैयारी में जुटे, प्रभसिमरन, शशांक और चहल समेत 11 खिलाड़ी पहुंचे धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में आईपीएल 2025 की तैयारियां जोरों पर हैं। प्रभसिमरन सिंह, शशांक सिंह और युजवेंद्र चहल समेत 11 खिलाड़ी कड़ी ट्रेनिंग कर रहे हैं। एचपीसीए के खिलाड़ी भी पंजाब किंग्स के साथ अभ्यास में शामिल हैं। पिच क्यूरेटर सुनील चौहान ने बताया कि मैदान में नई घास लगाई गई है। तापमान बढ़ने के साथ यह और बेहतर होगी। स्टार खिलाड़ियों को देखने के लिए बड़ी संख्या में फैंस पहुंच रहे हैं। युवा प्रशंसक अपने पसंदीदा क्रिकेटरों की एक झलक पाने के लिए घंटों इंतजार कर रहे हैं। धर्मशाला स्टेडियम इस सीजन में तीन आईपीएल मैचों की मेजबानी करेगा। टिकट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से उपलब्ध हैं। टिकट की कीमतें 500 रुपए से 40,000 रुपए तक हैं। स्टेडियम को मॉडर्न सुविधाओं से अपग्रेड किया गया है। सुरक्षा और संचालन क्षमता को बढ़ाने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। आईपीएल मैचों की मेजबानी से खेल का रोमांच बढ़ेगा। साथ ही कांगड़ा के पर्यटन उद्योग को भी फायदा होगा।