<p style=”text-align: justify;”><strong>Ranveer Allahbadia-Samay Raina News:</strong> स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में पेरेंट्स पर अश्लील जोक्स करने पर यूट्यूबर-पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया और शो के आयोजकों की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं. इस मामले को लेकर एआईएमआईएम नेता वारिस पठान की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि सरकार को संज्ञान लेकर फौरन ऐसे शोज पर रोक लगानी चाहिए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>वारिस पठान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक वीडियो शेयर कर कहा, “ये बहुत ही अपत्तिजनक है. ऐसा तो वेस्टर्न कल्चर में भी नहीं हो रहा है, जो यहां हो रहा है. इन्होंने फ्रीडम ऑफ स्पीच की धज्जियां उड़ा दी है. किस तरह के अपशब्द का इस्तेमाल उसने माता-पिता के बारे में किया है. इस तरह की कोई बात करता है. नंगेपन की हद हो गई है और सरकार क्या कर रही है? साथ ही पीएम मोदी ऐसे लोगों को गले लगा रहे हैं.”</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>दो टके का छपडी रनवीर अल्हाबादिया ने सारी हदे पार करदी इसे नंगे पने का शौक है तो ऐसे टपोरी को बीच सड़क पे नंगा करके चपल्लों से मारना चाहिए तब इसकी अक्कल ठिकाने आएगी।<br /><br />सरकार को संज्ञान लेकर फौरन ऐसे shows पर रोक लगानी चाहिए। <a href=”https://t.co/2n7eyZbwYl”>pic.twitter.com/2n7eyZbwYl</a></p>
— Waris Pathan (@warispathan) <a href=”https://twitter.com/warispathan/status/1888893887915381100?ref_src=twsrc%5Etfw”>February 10, 2025</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इन्हें चपल्लों से मारना चाहिए- वारसि पठान</strong><br />उन्होंने कहा, “ऐसे दो टके के लोगों को आप गले लगाओगे तो देश का माहौल बिगड़ेगा ही, युवा क्या सोच रहा है? घर के अंदर छोटे-छोटे बच्चे देख रहें हैं इससे उनके जहन में क्या बैठेगा? अगर इनको फेमस होने का इतना शौक है तो इसे और इसके साथियों को बीच चौराहे पर नंगा करके चपल्लों से मारना चाहिए, तब जाके इनके जहन से गंदगी और अश्लीलता का भूत उतरेगा.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>वारिस पठान ने आगे कहा, “वहां एक महिला बैठी है वो किस तरह की आपत्तिजनक बात कर रही है. इस शो को पूरी तरह से बायकॉट करना चाहिए, सरकार को इसपर रोक लगानी चाहिए ताकि आगे से ऐसी हरकत न हो. महाराष्ट्र में एफआईआर तो हुई है, लेकिन हम कहेंगे कि इसे तुरंत गिरफ्तार करना चाहिए.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या है पूरा मामला? </strong><br />बता दें कि पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया ने इंडियाज गॉट लेटेंट में एक विवादित बयान दिया था. उन्होंने पेरेंट्स की इंटीमेट लाइफ पर एक सवाल किया था, जिसे लेकर वे काफी ट्रोल हो रहे हैं. हालांकि आज उन्होंने अपने उस बयान पर माफी भी मांग ली है और कहा है कि उन्हें अपनी कही गई बातों पर अफसोस है, लेकिन इसके बावजूद उनकी मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं.</p>
<div id=”article-hstick-inner” class=”abp-story-detail “>
<p><strong>ये भी पढ़ें</strong>- <strong><a title=”ठाकरे भाइयों से CM फडणवीस की बढ़ीं नजदीकियां, शिवसेना-UBT के इन नेताओं ने की मुलाकात” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/mumbai-shiv-sena-ubt-leaders-meet-cm-devendra-fadnavis-after-raj-thackeray-ann-2881695″ target=”_self”>ठाकरे भाइयों से CM फडणवीस की बढ़ीं नजदीकियां, शिवसेना-UBT के इन नेताओं ने की मुलाकात</a></strong></p>
</div> <p style=”text-align: justify;”><strong>Ranveer Allahbadia-Samay Raina News:</strong> स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में पेरेंट्स पर अश्लील जोक्स करने पर यूट्यूबर-पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया और शो के आयोजकों की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं. इस मामले को लेकर एआईएमआईएम नेता वारिस पठान की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि सरकार को संज्ञान लेकर फौरन ऐसे शोज पर रोक लगानी चाहिए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>वारिस पठान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक वीडियो शेयर कर कहा, “ये बहुत ही अपत्तिजनक है. ऐसा तो वेस्टर्न कल्चर में भी नहीं हो रहा है, जो यहां हो रहा है. इन्होंने फ्रीडम ऑफ स्पीच की धज्जियां उड़ा दी है. किस तरह के अपशब्द का इस्तेमाल उसने माता-पिता के बारे में किया है. इस तरह की कोई बात करता है. नंगेपन की हद हो गई है और सरकार क्या कर रही है? साथ ही पीएम मोदी ऐसे लोगों को गले लगा रहे हैं.”</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>दो टके का छपडी रनवीर अल्हाबादिया ने सारी हदे पार करदी इसे नंगे पने का शौक है तो ऐसे टपोरी को बीच सड़क पे नंगा करके चपल्लों से मारना चाहिए तब इसकी अक्कल ठिकाने आएगी।<br /><br />सरकार को संज्ञान लेकर फौरन ऐसे shows पर रोक लगानी चाहिए। <a href=”https://t.co/2n7eyZbwYl”>pic.twitter.com/2n7eyZbwYl</a></p>
— Waris Pathan (@warispathan) <a href=”https://twitter.com/warispathan/status/1888893887915381100?ref_src=twsrc%5Etfw”>February 10, 2025</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इन्हें चपल्लों से मारना चाहिए- वारसि पठान</strong><br />उन्होंने कहा, “ऐसे दो टके के लोगों को आप गले लगाओगे तो देश का माहौल बिगड़ेगा ही, युवा क्या सोच रहा है? घर के अंदर छोटे-छोटे बच्चे देख रहें हैं इससे उनके जहन में क्या बैठेगा? अगर इनको फेमस होने का इतना शौक है तो इसे और इसके साथियों को बीच चौराहे पर नंगा करके चपल्लों से मारना चाहिए, तब जाके इनके जहन से गंदगी और अश्लीलता का भूत उतरेगा.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>वारिस पठान ने आगे कहा, “वहां एक महिला बैठी है वो किस तरह की आपत्तिजनक बात कर रही है. इस शो को पूरी तरह से बायकॉट करना चाहिए, सरकार को इसपर रोक लगानी चाहिए ताकि आगे से ऐसी हरकत न हो. महाराष्ट्र में एफआईआर तो हुई है, लेकिन हम कहेंगे कि इसे तुरंत गिरफ्तार करना चाहिए.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या है पूरा मामला? </strong><br />बता दें कि पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया ने इंडियाज गॉट लेटेंट में एक विवादित बयान दिया था. उन्होंने पेरेंट्स की इंटीमेट लाइफ पर एक सवाल किया था, जिसे लेकर वे काफी ट्रोल हो रहे हैं. हालांकि आज उन्होंने अपने उस बयान पर माफी भी मांग ली है और कहा है कि उन्हें अपनी कही गई बातों पर अफसोस है, लेकिन इसके बावजूद उनकी मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं.</p>
<div id=”article-hstick-inner” class=”abp-story-detail “>
<p><strong>ये भी पढ़ें</strong>- <strong><a title=”ठाकरे भाइयों से CM फडणवीस की बढ़ीं नजदीकियां, शिवसेना-UBT के इन नेताओं ने की मुलाकात” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/mumbai-shiv-sena-ubt-leaders-meet-cm-devendra-fadnavis-after-raj-thackeray-ann-2881695″ target=”_self”>ठाकरे भाइयों से CM फडणवीस की बढ़ीं नजदीकियां, शिवसेना-UBT के इन नेताओं ने की मुलाकात</a></strong></p>
</div> महाराष्ट्र चारधाम यात्रा में बढ़ सकती है मुश्किलें! बदरीनाथ राजमार्ग पर 20 खतरनाक भूस्खलन जोन की पहचान
‘इन्हें और इनके साथियों को बीच चौराहे पर…’, रणवीर इलाहाबादिया के विवादित बयान पर भड़के AIMIM के वारिस पठान
![‘इन्हें और इनके साथियों को बीच चौराहे पर…’, रणवीर इलाहाबादिया के विवादित बयान पर भड़के AIMIM के वारिस पठान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/02/11/ebd3902d18d44b534c51ef35954ce2221739247856627489_original.jpg)