ईद से पहले तौकीर रजा का ऐलान- नहीं पहनेंगे नए कपड़े, बताई वजह

ईद से पहले तौकीर रजा का ऐलान- नहीं पहनेंगे नए कपड़े, बताई वजह

<p>इत्तेहाद मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष तौकीर रजा ने ईद से पहले बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि ईद के लिए वह नए कपड़े नहीं पहनेंगे. रजा ने कहा कि हम सादगी से ईद मनाएंगे. इसके अलावा रजा ने संभल में सीओ अनुज चौधरी को हटाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि ईद के बाद संभल में धरना प्रदर्शन करेंगे.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>सौगात-ए-मोदी किट पर रजा ने कहा कि यह पैसे का दुरुपयोग है. अगर बांटना है तो हिंदुओं के त्योहारों पर बाटें. संभल सीओ के संदर्भ में रजा ने कहा कि जब आपके अंदर इतनी ताकत नहीं है कि आप एक सीओ का ताबदला करा सकें. मैं यह समझता हूं कि हर वो मुसलमान, जिसके दिल में गजा के लिए दुख है या हिंदुस्तान में जो जुल्म-ओ-सितम हो रहा है. हुकूमत ने बाकयदा मुसलमानों के खिलाफ ऐलान-ए-जंग किया हुआ है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/up-bareilly-two-members-gang-involved-in-extortion-name-of-gst-arrested-stop-trucks-and-take-money-2914679″><strong>यूपी में GST के नाम पर अवैध वसूली करने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, ट्रक रोककर लेते थे पैसे</strong></a></p> <p>इत्तेहाद मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष तौकीर रजा ने ईद से पहले बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि ईद के लिए वह नए कपड़े नहीं पहनेंगे. रजा ने कहा कि हम सादगी से ईद मनाएंगे. इसके अलावा रजा ने संभल में सीओ अनुज चौधरी को हटाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि ईद के बाद संभल में धरना प्रदर्शन करेंगे.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>सौगात-ए-मोदी किट पर रजा ने कहा कि यह पैसे का दुरुपयोग है. अगर बांटना है तो हिंदुओं के त्योहारों पर बाटें. संभल सीओ के संदर्भ में रजा ने कहा कि जब आपके अंदर इतनी ताकत नहीं है कि आप एक सीओ का ताबदला करा सकें. मैं यह समझता हूं कि हर वो मुसलमान, जिसके दिल में गजा के लिए दुख है या हिंदुस्तान में जो जुल्म-ओ-सितम हो रहा है. हुकूमत ने बाकयदा मुसलमानों के खिलाफ ऐलान-ए-जंग किया हुआ है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/up-bareilly-two-members-gang-involved-in-extortion-name-of-gst-arrested-stop-trucks-and-take-money-2914679″><strong>यूपी में GST के नाम पर अवैध वसूली करने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, ट्रक रोककर लेते थे पैसे</strong></a></p>  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड Rajasthan: राजस्थान में गांव के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, सीएम भजनलाल शर्मा का बड़ा ऐलान