हिसार जिले के उकलाना तहसील में मंगलवार को एक 10 एकड़ जमीन की रजिस्ट्री को लेकर नायब तहसीलदार राहुल राठी और वकील गौतम के बीच तकरार हो गई। यह विवाद इतना बढ़ गया कि तहसीलदार कार्यालय में बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए और स्थिति तीखी बहस तक पहुंच गई। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें नायब तहसीलदार पर रजिस्ट्री न करने का आरोप लगाए गए हैं। जानकारी के अनुसार, मंगलवार दोपहर बाद उकलाना तहसील में गांव बुड्ढाखेड़ा एरिया की 10 एकड़ जमीन की रजिस्ट्री के मामले में विवाद हुआ। इस कारण रजिस्ट्री पर आपत्ति जताई नायब तहसीलदार राहुल राठी ने बताया कि रजिस्ट्री के दस्तावेजों में पेमेंट करने के लिए साल 2026 में जारी चेक लगाया गया था, जो नियमों के खिलाफ था। उन्होंने इस चेक के कारण रजिस्ट्री पर आपत्ति जताई और इसे रोक दिया। वहीं, वकील गौतम का कहना था कि रजिस्ट्री पूरी तरह से सही थी। गौतम के अनुसार, जब यह मामला बढ़ा तो उन्होंने हिसार बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों को बुलाया। नायब तहसीलदार राहुल राठी ने बताया कि उन्होंने रजिस्ट्री को रोकने का फैसला इसलिए लिया था क्योंकि नियम के अनुसार, रजिस्ट्री के समय जमीन की पूरी कीमत का भुगतान किया जाना चाहिए। साल 2026 के चेक के कारण रजिस्ट्री पर आपत्ति जताई गई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि वकील गौतम और अन्य लोगों ने उन पर दबाव डाला और डराया धमकाया, गली गलौच की, अभद्र व्यवहार किया, जिससे वह साइन करने से मना कर रहे थे। रिश्वत मांगने के आरोपों पर चुप्पी साधी वहीं, वकील गौतम ने वायरल वीडियो में रिश्वत मांगने के आरोपों पर चुप्पी साधते हुए कहा कि इस बारे में वह अभी कोई टिप्पणी नहीं करेंगे। इस मामले को लेकर हिसार बार एसोसिएशन के प्रधान ने भी स्थिति को स्पष्ट किया और कहा कि यह विवाद पेमेंट के चेक को लेकर था। अब इस पूरे मामले में उच्च अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है और जांच जारी है। तहसीलदार कार्यालय में इस विवाद को लेकर तनाव का माहौल बना हुआ है। हिसार जिले के उकलाना तहसील में मंगलवार को एक 10 एकड़ जमीन की रजिस्ट्री को लेकर नायब तहसीलदार राहुल राठी और वकील गौतम के बीच तकरार हो गई। यह विवाद इतना बढ़ गया कि तहसीलदार कार्यालय में बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए और स्थिति तीखी बहस तक पहुंच गई। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें नायब तहसीलदार पर रजिस्ट्री न करने का आरोप लगाए गए हैं। जानकारी के अनुसार, मंगलवार दोपहर बाद उकलाना तहसील में गांव बुड्ढाखेड़ा एरिया की 10 एकड़ जमीन की रजिस्ट्री के मामले में विवाद हुआ। इस कारण रजिस्ट्री पर आपत्ति जताई नायब तहसीलदार राहुल राठी ने बताया कि रजिस्ट्री के दस्तावेजों में पेमेंट करने के लिए साल 2026 में जारी चेक लगाया गया था, जो नियमों के खिलाफ था। उन्होंने इस चेक के कारण रजिस्ट्री पर आपत्ति जताई और इसे रोक दिया। वहीं, वकील गौतम का कहना था कि रजिस्ट्री पूरी तरह से सही थी। गौतम के अनुसार, जब यह मामला बढ़ा तो उन्होंने हिसार बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों को बुलाया। नायब तहसीलदार राहुल राठी ने बताया कि उन्होंने रजिस्ट्री को रोकने का फैसला इसलिए लिया था क्योंकि नियम के अनुसार, रजिस्ट्री के समय जमीन की पूरी कीमत का भुगतान किया जाना चाहिए। साल 2026 के चेक के कारण रजिस्ट्री पर आपत्ति जताई गई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि वकील गौतम और अन्य लोगों ने उन पर दबाव डाला और डराया धमकाया, गली गलौच की, अभद्र व्यवहार किया, जिससे वह साइन करने से मना कर रहे थे। रिश्वत मांगने के आरोपों पर चुप्पी साधी वहीं, वकील गौतम ने वायरल वीडियो में रिश्वत मांगने के आरोपों पर चुप्पी साधते हुए कहा कि इस बारे में वह अभी कोई टिप्पणी नहीं करेंगे। इस मामले को लेकर हिसार बार एसोसिएशन के प्रधान ने भी स्थिति को स्पष्ट किया और कहा कि यह विवाद पेमेंट के चेक को लेकर था। अब इस पूरे मामले में उच्च अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है और जांच जारी है। तहसीलदार कार्यालय में इस विवाद को लेकर तनाव का माहौल बना हुआ है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
