<p><strong>Uttarakhand Nikay Chunav 2025:</strong> उत्तराखंड में निकाय चुनाव 2025 के लिए प्रक्रिया जारी है. इस बीच उधम सिंह नगर से भारतीय जनता पार्टी के लिए बड़ी खबर आई है. उधम सिंह नगर जिले के नगर पंचायत दिनेशपुर से भाजपा की प्रत्याशी मनजीत कौर निर्विरोध अध्यक्ष बन गईं. दरअसल भाजपा प्रत्याशी मनजीत कौर ने अपनी प्रतिद्वंद्वी बबली गोस्वामी के पर्चे पर आपत्ति दर्ज कराई थी. इसके बाद आपत्ति की सुनवाई करते हुए बबली गोस्वामी का पर्चा खारिज हो गया. भाजपा प्रत्याशी मनजीत सिंह निर्विरोध अध्यक्ष बन गईं.</p>
<p>उधर जिले की ही नगर पालिका परिषद नगला से कांग्रेस के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी हरिओम चौहान की उम्र कम होने के कारण उनका पर्चा खारिज हो गया है. कांग्रेस प्रत्याशी का पर्चा खारिज होने के बाद कांग्रेस ने निर्दलीय प्रत्याशी राकेश यादव को पूर्व कैबिनेट मंत्री तिलक राज बेहड़ की मौजूदगी में कांग्रेस ने अपना समर्थन दें दिया.</p>
<p><strong>अभी इस समाचार में और जानकारी का इंतजार है.</strong></p>
<p><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/om-prakash-rajbhar-rebel-said-if-get-seats-it-is-fine-otherwise-we-will-fight-alone-in-bihar-and-delhi-2853621″><strong>UP Politics: ओम प्रकाश राजभर के बागी तेवर! कहा- सीट मिली तो ठीक नहीं तो अकेले लड़ेंगे</strong></a></p> <p><strong>Uttarakhand Nikay Chunav 2025:</strong> उत्तराखंड में निकाय चुनाव 2025 के लिए प्रक्रिया जारी है. इस बीच उधम सिंह नगर से भारतीय जनता पार्टी के लिए बड़ी खबर आई है. उधम सिंह नगर जिले के नगर पंचायत दिनेशपुर से भाजपा की प्रत्याशी मनजीत कौर निर्विरोध अध्यक्ष बन गईं. दरअसल भाजपा प्रत्याशी मनजीत कौर ने अपनी प्रतिद्वंद्वी बबली गोस्वामी के पर्चे पर आपत्ति दर्ज कराई थी. इसके बाद आपत्ति की सुनवाई करते हुए बबली गोस्वामी का पर्चा खारिज हो गया. भाजपा प्रत्याशी मनजीत सिंह निर्विरोध अध्यक्ष बन गईं.</p>
<p>उधर जिले की ही नगर पालिका परिषद नगला से कांग्रेस के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी हरिओम चौहान की उम्र कम होने के कारण उनका पर्चा खारिज हो गया है. कांग्रेस प्रत्याशी का पर्चा खारिज होने के बाद कांग्रेस ने निर्दलीय प्रत्याशी राकेश यादव को पूर्व कैबिनेट मंत्री तिलक राज बेहड़ की मौजूदगी में कांग्रेस ने अपना समर्थन दें दिया.</p>
<p><strong>अभी इस समाचार में और जानकारी का इंतजार है.</strong></p>
<p><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/om-prakash-rajbhar-rebel-said-if-get-seats-it-is-fine-otherwise-we-will-fight-alone-in-bihar-and-delhi-2853621″><strong>UP Politics: ओम प्रकाश राजभर के बागी तेवर! कहा- सीट मिली तो ठीक नहीं तो अकेले लड़ेंगे</strong></a></p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड इंदौर पुलिस ने लोगों के चेहरों पर लौटाई मुस्कान, गुम हुए 986 मोबाइल ढूंढकर वापस किए
उत्तराखंड निकाय चुनाव 2025 में बिना 1 वोट पड़े इस सीट पर जीत गई बीजेपी, मनजीत कौर बनीं अध्यक्ष
![उत्तराखंड निकाय चुनाव 2025 में बिना 1 वोट पड़े इस सीट पर जीत गई बीजेपी, मनजीत कौर बनीं अध्यक्ष](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/12/31/1de92749ea669dfc486c6512a233dca01735644854355369_original.jpg)