उदयपुर घूमने जाने वालों के लिए खुशखबरी, टूर पैकेज 50% तक हुआ सस्ता, पीक सीजन में बढ़ जाएंगे रेट

उदयपुर घूमने जाने वालों के लिए खुशखबरी, टूर पैकेज 50% तक हुआ सस्ता, पीक सीजन में बढ़ जाएंगे रेट

<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”><strong>Udaipur Tour Packages:</strong> झीलों की नगरी उदयपुर जहां लाखों टूरिस्ट आते हैं लेकिन मई और जून आधा सुस्ताने वाला रहा. पिछले साल की तुलना में 20% तक पर्यटकों की संख्या कम रही. पर्यटन इंडस्ट्री वीकेंड को छोड़कर ठप पड़ी हुई है. इसी ने ऑक्सीजन डालने के लिए अलग-अलग होटल्स की तरफ से पैकेज जारी किए हैं, जो कि औसत से 50% तक सस्ते हैं. हालांकि मानसून आने के बाद इनमें कुछ बढ़ोतरी होगी. जानिए पैकेज के बारे में.&nbsp;</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>&nbsp;</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>आपको बता दें कि उदयपुर में इस साल मई में 1 लाख 6 हजार पर्यटक आए जबकि पिछले साल इसी माह में 1 लाख 27 हजार आए थे. वहीं जून के 20 दिन हो गए है लेकिन वीकेंड के अलावा अन्य दिनों में पर्यटक कम है. इसके पीछे कारण है गर्मी का प्रकोप. ऐसे ने पर्यटन इंडस्ट्री मानसून का इंतजार कर रही है. साथ ही पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए पैकेज ने 50% तक सस्ते किए है.</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>&nbsp;</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”><strong>अभी यह पैकेज सिस्टम</strong></div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>&nbsp;</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>होटल संस्थान दक्षिणी राजस्थान के सचिव राकेश चौधरी ने बताया कि पूरे राजस्थान की तुलना में भले ही उदयपुर में टूरिस्ट कम है लेकिन गर्मी का प्रकोप जरूर है. इसलिए पर्यटकों की आवक कम है. इसलिए अलग अलग होटल्स की तरफ से टूरिस्ट को आकर्षित करने के लिए पैकेज जारी किए है.</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>&nbsp;</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>उन्होंने बताया कि अभी दो रात तीन दिन का पैकेज 5 से 20 हजार रुपये तक में दिया जा रहा है. इसमें कोई फूड इनक्लूड दे रहा हैं तो कोई अन्य फैसलिटी. उसके अलावा गर्मियों में पूल पार्टी की ज्यादा डिमांड रहते हैं. इसलिए 700 से 1500 रुपये तक के पैकेज है. इसमें पूल और लंच-डिनर इंक्लूड है.</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>&nbsp;</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>
<div dir=”auto”><strong>पीक सीजन में पैकेज डेढ़ गुना</strong></div>
<div dir=”auto”>&nbsp;</div>
</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>उन्होंने बताया कि जैसे कोई 1000 रुपये का रूम है, ऑफ सीजन होता है तो उसे 500 रुपये तक कर दिया जाता है, वहीं अब मानसून आ रहा है तो उसे 700 रुपये का दिया जाएगा. लगभग सभी जगह ऐसे ही बढ़ोतरी या कमी की जाती है. मानसून आने वाला हैं, ऐसे में अगले माह से पैकेज बदल जाएंगे. यही पैकेज 20 से 25 प्रतिशत तय होंगे. जैसे भी पीक सीजन आएगा. यहीं पैकेज डेढ़ गुना हो जाएंगे.</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>&nbsp;</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”><strong>इसे भी पढ़ें: <a title=”Indore: नाबालिग बेटी पिता को देना चाहती है लीवर, अब HC के फैसले का इंतजार, जानिए क्या है मामला” href=”https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/indore-farmer-daughter-ready-to-donate-liver-to-father-high-court-seeks-report-ann-2720178″ target=”_self”>Indore: नाबालिग बेटी पिता को देना चाहती है लीवर, अब HC के फैसले का इंतजार, जानिए क्या है मामला</a></strong></div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>&nbsp;</div> <div dir=”auto” style=”text-align: justify;”><strong>Udaipur Tour Packages:</strong> झीलों की नगरी उदयपुर जहां लाखों टूरिस्ट आते हैं लेकिन मई और जून आधा सुस्ताने वाला रहा. पिछले साल की तुलना में 20% तक पर्यटकों की संख्या कम रही. पर्यटन इंडस्ट्री वीकेंड को छोड़कर ठप पड़ी हुई है. इसी ने ऑक्सीजन डालने के लिए अलग-अलग होटल्स की तरफ से पैकेज जारी किए हैं, जो कि औसत से 50% तक सस्ते हैं. हालांकि मानसून आने के बाद इनमें कुछ बढ़ोतरी होगी. जानिए पैकेज के बारे में.&nbsp;</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>&nbsp;</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>आपको बता दें कि उदयपुर में इस साल मई में 1 लाख 6 हजार पर्यटक आए जबकि पिछले साल इसी माह में 1 लाख 27 हजार आए थे. वहीं जून के 20 दिन हो गए है लेकिन वीकेंड के अलावा अन्य दिनों में पर्यटक कम है. इसके पीछे कारण है गर्मी का प्रकोप. ऐसे ने पर्यटन इंडस्ट्री मानसून का इंतजार कर रही है. साथ ही पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए पैकेज ने 50% तक सस्ते किए है.</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>&nbsp;</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”><strong>अभी यह पैकेज सिस्टम</strong></div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>&nbsp;</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>होटल संस्थान दक्षिणी राजस्थान के सचिव राकेश चौधरी ने बताया कि पूरे राजस्थान की तुलना में भले ही उदयपुर में टूरिस्ट कम है लेकिन गर्मी का प्रकोप जरूर है. इसलिए पर्यटकों की आवक कम है. इसलिए अलग अलग होटल्स की तरफ से टूरिस्ट को आकर्षित करने के लिए पैकेज जारी किए है.</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>&nbsp;</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>उन्होंने बताया कि अभी दो रात तीन दिन का पैकेज 5 से 20 हजार रुपये तक में दिया जा रहा है. इसमें कोई फूड इनक्लूड दे रहा हैं तो कोई अन्य फैसलिटी. उसके अलावा गर्मियों में पूल पार्टी की ज्यादा डिमांड रहते हैं. इसलिए 700 से 1500 रुपये तक के पैकेज है. इसमें पूल और लंच-डिनर इंक्लूड है.</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>&nbsp;</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>
<div dir=”auto”><strong>पीक सीजन में पैकेज डेढ़ गुना</strong></div>
<div dir=”auto”>&nbsp;</div>
</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>उन्होंने बताया कि जैसे कोई 1000 रुपये का रूम है, ऑफ सीजन होता है तो उसे 500 रुपये तक कर दिया जाता है, वहीं अब मानसून आ रहा है तो उसे 700 रुपये का दिया जाएगा. लगभग सभी जगह ऐसे ही बढ़ोतरी या कमी की जाती है. मानसून आने वाला हैं, ऐसे में अगले माह से पैकेज बदल जाएंगे. यही पैकेज 20 से 25 प्रतिशत तय होंगे. जैसे भी पीक सीजन आएगा. यहीं पैकेज डेढ़ गुना हो जाएंगे.</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>&nbsp;</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”><strong>इसे भी पढ़ें: <a title=”Indore: नाबालिग बेटी पिता को देना चाहती है लीवर, अब HC के फैसले का इंतजार, जानिए क्या है मामला” href=”https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/indore-farmer-daughter-ready-to-donate-liver-to-father-high-court-seeks-report-ann-2720178″ target=”_self”>Indore: नाबालिग बेटी पिता को देना चाहती है लीवर, अब HC के फैसले का इंतजार, जानिए क्या है मामला</a></strong></div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>&nbsp;</div>  राजस्थान गोधरा NEET परीक्षा नकल मामले के मुख्य आरोपी को झटका, जमानत याचिका खारिज