उदयपुर शहर के बीच लवकुश वाटिका, पर्यटकों को बेहतर एक्सपीरियंस देने की कोशिश, देखें तस्वीरें उदयपुर शहर के बीच लवकुश वाटिका, पर्यटकों को बेहतर एक्सपीरियंस देने की कोशिश, देखें तस्वीरें राजस्थान गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कॉलेज में बंक पर लगाम, आयरिस स्कैनिंग मशीन से लगेगी हाजिरी
Related Posts
Mahoba: मां के साथ सो रही नाबालिग का अगवा कर गैंगरेप, एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा फरार
Mahoba: मां के साथ सो रही नाबालिग का अगवा कर गैंगरेप, एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा फरार <p style=”text-align: justify;”><strong>Mahoba Minor Girl Rape:</strong> महोबा जनपद में रात में सोते समय एक किशोरी को घर से दो युवक अगवा करके खंडहर में ले गए, जहां उसके साथ रेप की घिनौनी वारदात को अंजाम दिया गया. सुबह परिजन पुत्री की तलाश में पहुंचे तो खंडहर में अचेत अवस्था में पड़ा पाया. एक आरोपी को मौके से पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है, जबकि दूसरा आरोपी हवाई फायरिंग करता हुआ मौके से फरार हो गया. इस मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर दोनों अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>वारदात शहर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में घटित हुई है, जहां देर रात सोते समय 15 वर्षीय किशोरी को अगवा कर दो युवक उठा कर ले गए और एक खंडहर में ले जाकर किशोरी के युवकों ने सामूहिक रेप की वारदात को अंजाम दिया है. बताया जाता है कि 15 वर्षीय पीड़िता अपने छोटे भाई और मां के साथ छत पर सो रही थी. आरोप है कि तभी गांव के ही दो दबंग देव सिंह राजपूत और सोनू राजपूत बगल के मकान से चढ़कर किशोरी का मुंह दबाकर अगवा कर ले गए. सुबह पांच बजे जब परिजनों ने किशोरी को गायब पाया तो सभी के होश उड़ गए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>खंडहर</strong> <strong>नुमा</strong> <strong>मकान</strong> <strong>में</strong> <strong>मिली</strong> <strong>बच्ची</strong><strong> </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>पुत्री के गायब होने पर परिवार के लोग उसे तलाश करने लगे, लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चल पा रहा था. तलाशते हुए पिता और अन्य परिजन आरोपी देव सिंह के पुराने खंडहर नुमा मकान में पहुंचे, जहां शंका होने पर खंडहर में घुसने का प्रयास किया गया तो आरोप है कि बाहर निकले देव सिंह ने अवैध तमंचा दिखाकर अंदर जाने से रोका और लड़ने पर आमादा हो गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>एक</strong> <strong>आरोपी</strong> <strong>को</strong> <strong>ग्रामीणों</strong> <strong>ने</strong> <strong>दबोचा</strong><strong> </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई और जबरन सभी लोग खंडहर के अंदर घुसे तो किशोरी को बंधक बना अचेत अवस्था में पड़ा देख सभी हैरत में पड़ गए. वहीं पास में ही मौजूद दूसरा आरोपी सोनू अपने साथी देव सिंह के साथ भागने का प्रयास करने लगा. आरोप है कि देव सिंह राजपूत ने हवाई फायरिंग कर मौके से फरार हो गया, लेकिन दूसरे आरोपी सोनू को ग्रामीणों और परिजनों ने पकड़ लिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>गैंगरेप</strong> <strong>के</strong> <strong>दौरान</strong> <strong>युवती</strong> <strong>से</strong> <strong>साथ</strong> <strong>बेरहमी</strong><strong> </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>किशोरी को बंधक बनाकर रेप होने की सूचना पर शहर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, जहां एक आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है. पिता का आरोप है कि उसकी पुत्री को अगवा कर हैवानियत की गई और उसे बेरहमी से मारा पीटा भी गया है. उसके शरीर में ज़ख्मों के भी निशान पाए गए हैं, जो उसके साथ हुई वारदात की खुद गवाही दे रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>आरोपियों</strong> <strong>के</strong> <strong>खिलाफ</strong> <strong>मुकदमा</strong> <strong>दर्ज</strong><strong> </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>सूचना मिलते ही सीओ सिटी दीपक दुबे भी मौके पर पहुंच गए, जहां पीड़िता और उसके परिजनों के बयान दर्ज किए गए. पिता ने नामजद दो आरोपियों के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है. इस मामले को लेकर सीओ सिटी दीपक दुबे बताते हैं कि तहरीर के आधार पर शहर कोतवाली में दोनों अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया. पीड़िता के बयान दर्ज कराए गए हैं. साथ ही ग्रामीणों से भी पूछताछ की गई है. वहीं पीड़िता का मेडिकल परीक्षण भी कराया गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये</strong> <strong>भी</strong> <strong>पढ़ें</strong><strong>: </strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/two-children-died-due-to-drowning-in-pond-in-gonda-uttar-pradesh-ann-2743333″><strong>Gonda: </strong><strong>तालाब</strong> <strong>में</strong> <strong>नहाने</strong> <strong>गए</strong> <strong>तीन</strong> <strong>बच्चों</strong> <strong>में</strong> <strong>से</strong> <strong>दो</strong> <strong>की</strong> <strong>डूबने</strong> <strong>मौत</strong><strong>, </strong><strong>परिजनों</strong> <strong>का</strong> <strong>रो</strong><strong>-</strong><strong>रोकर</strong> <strong>बुरा</strong> <strong>हाल</strong></a></p>
<p style=”text-align: justify;”> </p>
Baba Siddique Shot Dead: आरोपियों को दी गई थी बाबा सिद्दीकी और बैनर की फोटो, खुल रही साजिश की एक-एक परत
Baba Siddique Shot Dead: आरोपियों को दी गई थी बाबा सिद्दीकी और बैनर की फोटो, खुल रही साजिश की एक-एक परत <p style=”text-align: justify;”><strong>Baba Siddique Shot Dead: </strong> बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) हत्याकांड में आरोपी शुभम लोनकर अभी भी फरार है. उसके भाई प्रवीण लोनकर को पुणे से गिरफ्तार किया गया था और उसे पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है. बताया जाता है कि प्रवीण लोनकर ने वित्तीय सहायता के साथ-साथ लॉजिस्टिक मुहैया कराई थी. शुरुआत में पता चला कि बंदूक शुभम लोनकर के पास से आई थी. </p>
<p style=”text-align: justify;”>पूछताछ में पता चला है कि हत्या के आखिरी समय तक प्रवीण लोनकर तीन अन्य आरोपियों शिव कुमार, धर्मराज कश्यप और गुरमेल सिंह के संपर्क में था. आरोपियों को शुरुआत में 50,000 रुपये दिए गए और कहा गया कि काम के बाद उन्हें बड़ी रकम मिलेगी. आरोपियों को बाबा सिद्दीकी की फोटो और बैनर की फोटो दी गई और बताया था यह टारगेट है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>शिव कुमार ने किराए का मकान लेकर सबको बुलाया</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>इस साजिश में जीशान अख्तर भी शामिल है. यह आरोपी पंजाब का रहने वाला है. शुभम लोनकर और प्रवीण लोनकर दोनों ने आरोपी शिव कुमार और धर्मराज कश्यप को बाबा सिद्दीकी की हत्या का काम सौंपा था लेकिन यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि सुपारी किसने दी थी. शिव कुमार ने मुंबई में किराए का मकान मुहैया कराया और वहीं उसने धर्मराज कश्यप को बुलाया. इसके बाद गुरुनेल सिंह भी सीधे मुंबई में उनके घर आ गया. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>एक स्प्रे मारने वाला था धर्मराज कश्यप</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>ऐसा बताया जा रहा है कि आरोपी शिव कुमार को गोली चलानी थी और उसके पीछे खड़े धर्मराज कश्यप एक स्प्रे मारने वाला था जिससे उसे भागने में मदद मिलती. स्प्रे धुएं की तरह था जिससे खुजली हो रही थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>यह जानकारी इंटेरोगेशन के दौरान आरोपी धर्मराज कश्यप ने दी है. प्रवीण को आज मुंबई के किला कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे 21 अक्टूबर तक पुलिस की रिमांड में भेजा गया है. वहीं, धर्मराज कश्यप और गुरनेल को भी पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है जबकि शिव कुमार अभी फरार है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें- <a title=”महाराष्ट्र चुनाव को लेकर BJP कोर ग्रुप की हुई बैठक, उम्मीदवारों की लिस्ट पर आया बड़ा अपडेट” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/maharashtra-election-2024-chandrashekhar-bawankule-says-bjp-will-announce-candidate-after-cec-meeting-2803585″ target=”_self”>महाराष्ट्र चुनाव को लेकर BJP कोर ग्रुप की हुई बैठक, उम्मीदवारों की लिस्ट पर आया बड़ा अपडेट</a></strong></p>
जालंधर में ट्रैवल एजेंसी कर्मचारी ने किया सुसाइड:AGI बिल्डिंग के चौथे फ्लोर से लगाई छलांग, मौके पर हुई मौत
जालंधर में ट्रैवल एजेंसी कर्मचारी ने किया सुसाइड:AGI बिल्डिंग के चौथे फ्लोर से लगाई छलांग, मौके पर हुई मौत पंजाब के जालंधर में बस स्टैंड के पास एक मशहूर ट्रैवल एजेंसी ओम वीजा के ऑफिस में काम करने वाले लड़के ने चौथे फ्लोर से कूद कर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान गौरव के रूप में हुई है। जिसके शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल मामले में पुलिस सुसाइड के एंगल पर जांच कर रही है। मौके पर पहुंची बस स्टैंड की पुलिस ने घटना स्थल को सील कर दिया है। कुछ दिनों से चल रहा था परेशान जानकारी के अनुसार मरने वाले युवक के परिवार को घटनाक्रम की जानकारी दे दी गई है। गौरव पिछले काफी समय से परेशान चल रहा था। जिसके चलते उसने ये कदम उठाया। घटना के बाद तुरंत मामले की जानकारी पुलिस और परिवार को दे दी गई थी। बस स्टैंड के एजीआई बिल्डिंग में स्थित उक्त एजेंट के ऑफिस के चौथे फ्लोर से गौरव ने छलांग लगाई थी। जिसमें उसकी ज्यादा खून बहने और गंभीर चोट लगने से मौत हो गई। इंचार्ज मेजर सिंह बोले- जांच के बाद अगली कार्रवाई होगी घटना की सूचना मिलते ही थाना डिवीजन नंबर-6 की चौकी बस स्टैंड की पुलिस जांच के लिए घटना स्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने तुरंत पहले शव को कब्जे में लिया। घटना स्थल से पुलिस ने सबूत इकट्ठा किए हैं। वहीं, मृतक गौरव के परिजनों के बयान पर पुलिस अगली कार्रवाई करेगी। फिलहाल ये स्पष्ट नहीं है कि गौरव ने आत्महत्या क्यों की है और कोई सुसाइड नोट भी फिलहाल बरामद नहीं किया गया है।