‘उद्धव ठाकरे की पार्टी में मर्सिडीज देने पर पद मिलता था’, शिंदे गुट की नेता का दावा, संजय राउत क्या बोले?

‘उद्धव ठाकरे की पार्टी में मर्सिडीज देने पर पद मिलता था’, शिंदे गुट की नेता का दावा, संजय राउत क्या बोले?

<p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra Mercedes Car Politics:</strong> महाराष्ट्र में कथित तौर से मर्सिडीज कार के बदले पद को लेकर प्रदेश की राजनीति में हंगामा खड़ा हो गया है. शिंदे गुट की नेता और महाराष्ट्र विधानपरिषद की उपसभापति नीलम गोरहे ने उद्धव ठाकरे पर मर्सिडीज कार के बदले पद देने का गंभीर आरोप लगाया है. इस बात को लेकर अब शिवसेना के मंत्री और नेता भी यूबीटी पर टूट पड़े हैं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>उपसभापति नीलम गोरहे के समर्थन में पूरी शिवसेना उतर पड़ी है. सभी नेता अब शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे और संजय राउत को घेर रहे हैं. शिवसेना के मंत्री संजय शिरसाट ने उद्धव ठाकरे पर आरोप लगाते हुए कहा है कि सिर्फ मर्सिडीज ही नहीं, इससे भी ज्यादा चीजें दी गई हैं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>नीलम गोरहे ने क्या कहा था?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>दिल्ली में चल रहे 98वें अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन के समारोह में बोलते हुए नीलम गोरहे ने कहा, ”कार्यकर्ताओं को कम नहीं समझना चाहिए. शिवसेना (यूबीटी) के हर कार्यक्रम में ठाणे से लोगों को लाया जाता था. उद्धव ठाकरे की पार्टी में दो मर्सिडीज देने पर पद मिलता था.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>संजय राउत ने किया पलटवार</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे की किसी ने आलोचना की और पार्टी के नेता संजय राउत आगे आकर बोले नहीं, ऐसा कभी नहीं हुआ. उन्होंने महाराष्ट्र विधानपरिषद की उपसभापति निलम गोरहे को ‘निर्लज’ तक कह दिया.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>संजय राउत ने ये भी कहा, ”दिल्ली में साहित्य सम्मेलन था उसमें जिन मुद्दों पर बात करनी चाहिए थी उसकी बजाय महाराष्ट्र के नेताओं के ऊपर कीचड़ फेंकने वाली बातें की गई. आपको बालासाहब ठाकरे ने विधायक बनाया.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>शिवसेना यूबीटी की महिला पदाधिकारियों की बैठक</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>नीलम गोरहे के आरोपों के बाद शिवसेना (यूबीटी) की महिला पदाधिकारियों ने सोमवार (24 फरवरी) को मातोश्री में जाकर बैठक की. इस बैठक में मुंबई की कई पदाधिकारी मौजूद थीं. सोमवार को सुबह पुणे में महिला पदाधिकारियों ने नीलम गोरहे के खिलाफ आंदोलन भी किया. रविवार को पूर्व &nbsp;मेयर किशोरी पेडणेकर ने मुंबई में नीलम गोरहे के घर के बाहर आंदोलन किया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें:&nbsp;</strong><strong><a title=”एकनाथ शिंदे को एक और झटका! CM देवेंद्र फडणवीस के इस फैसले ने बढ़ाई सियासी हलचल” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/cm-devendra-fadnavis-government-questions-nafed-msp-based-purchases-eknath-shinde-era-nodal-bodies-on-target-2891251″ target=”_self”>एकनाथ शिंदे को एक और झटका! CM देवेंद्र फडणवीस के इस फैसले ने बढ़ाई सियासी हलचल</a></strong></p>
<p><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/rSWRb-nL0no?si=sHcb-tpDypajTr58″ width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra Mercedes Car Politics:</strong> महाराष्ट्र में कथित तौर से मर्सिडीज कार के बदले पद को लेकर प्रदेश की राजनीति में हंगामा खड़ा हो गया है. शिंदे गुट की नेता और महाराष्ट्र विधानपरिषद की उपसभापति नीलम गोरहे ने उद्धव ठाकरे पर मर्सिडीज कार के बदले पद देने का गंभीर आरोप लगाया है. इस बात को लेकर अब शिवसेना के मंत्री और नेता भी यूबीटी पर टूट पड़े हैं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>उपसभापति नीलम गोरहे के समर्थन में पूरी शिवसेना उतर पड़ी है. सभी नेता अब शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे और संजय राउत को घेर रहे हैं. शिवसेना के मंत्री संजय शिरसाट ने उद्धव ठाकरे पर आरोप लगाते हुए कहा है कि सिर्फ मर्सिडीज ही नहीं, इससे भी ज्यादा चीजें दी गई हैं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>नीलम गोरहे ने क्या कहा था?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>दिल्ली में चल रहे 98वें अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन के समारोह में बोलते हुए नीलम गोरहे ने कहा, ”कार्यकर्ताओं को कम नहीं समझना चाहिए. शिवसेना (यूबीटी) के हर कार्यक्रम में ठाणे से लोगों को लाया जाता था. उद्धव ठाकरे की पार्टी में दो मर्सिडीज देने पर पद मिलता था.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>संजय राउत ने किया पलटवार</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे की किसी ने आलोचना की और पार्टी के नेता संजय राउत आगे आकर बोले नहीं, ऐसा कभी नहीं हुआ. उन्होंने महाराष्ट्र विधानपरिषद की उपसभापति निलम गोरहे को ‘निर्लज’ तक कह दिया.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>संजय राउत ने ये भी कहा, ”दिल्ली में साहित्य सम्मेलन था उसमें जिन मुद्दों पर बात करनी चाहिए थी उसकी बजाय महाराष्ट्र के नेताओं के ऊपर कीचड़ फेंकने वाली बातें की गई. आपको बालासाहब ठाकरे ने विधायक बनाया.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>शिवसेना यूबीटी की महिला पदाधिकारियों की बैठक</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>नीलम गोरहे के आरोपों के बाद शिवसेना (यूबीटी) की महिला पदाधिकारियों ने सोमवार (24 फरवरी) को मातोश्री में जाकर बैठक की. इस बैठक में मुंबई की कई पदाधिकारी मौजूद थीं. सोमवार को सुबह पुणे में महिला पदाधिकारियों ने नीलम गोरहे के खिलाफ आंदोलन भी किया. रविवार को पूर्व &nbsp;मेयर किशोरी पेडणेकर ने मुंबई में नीलम गोरहे के घर के बाहर आंदोलन किया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें:&nbsp;</strong><strong><a title=”एकनाथ शिंदे को एक और झटका! CM देवेंद्र फडणवीस के इस फैसले ने बढ़ाई सियासी हलचल” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/cm-devendra-fadnavis-government-questions-nafed-msp-based-purchases-eknath-shinde-era-nodal-bodies-on-target-2891251″ target=”_self”>एकनाथ शिंदे को एक और झटका! CM देवेंद्र फडणवीस के इस फैसले ने बढ़ाई सियासी हलचल</a></strong></p>
<p><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/rSWRb-nL0no?si=sHcb-tpDypajTr58″ width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>  महाराष्ट्र जब CM योगी ने विधानसभा में शिवपाल यादव से कहा- 100 मीटर दौड़ हो जाए, जानें क्या है पूरी बात