उद्धव ठाकरे को लगा बड़ा झटका, इस सीनयिर महिला नेता ने थामा शिंदे गुट का दामन

उद्धव  ठाकरे को लगा बड़ा झटका, इस सीनयिर महिला नेता ने थामा शिंदे गुट का दामन

<p style=”text-align: justify;”>उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) को सोमवार (27 जनवरी) को बड़ा झटका लगा. पार्टी की सीनियर महिला नेता राजुल पटेल ने <a title=”एकनाथ शिंदे” href=”https://www.abplive.com/topic/eknath-shinde” data-type=”interlinkingkeywords”>एकनाथ शिंदे</a> की शिवसेना का दामन थाम लिया. उन्होंने आरोप लगाया कि लंबे समय से शिवसेना (यूबीटी) में काम करने के बावजूद भी उनकी अनदेखी हुई. राजुल पटेल का पार्टी से अलग होना बीएमसी चुनाव से पहले उद्धव ठाकरे के लिए बड़े झटके के तौर पर देखा जा रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या बोलीं राजुल पटेल?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>शिवसेना का दामन थामने के बाद उन्होंने कहा, “लंबे समय से पार्टी में काम करने के बाद मेरी अनदेखी हुई. एकनाथ शिंदे ने हमेशा आम लोगों के लिए काम किया. बतौर मुख्यमंत्री मैं उनके काम से प्रभावित हुई. इसलिए मैंने पार्टी का दामन थामने का फैसला किया.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>तीन बार नगर सेवक रह चुकी हैं राजुल पटेल</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>राजुल पटेल वर्सोवा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहती थीं. लेकिन उनकी जगह पार्टी ने हारू खान को मैदान में उतारा. इस सीट से हारून जीत गए. पटेल तीन बार नगर सेवक रह चुकी हैं. वो नगर निगम की अलग-अलग समितियों में कई पदों पर सेवा दे चुकी हैं. वह शिवसेना (यूबीटी) की सबसे वरिष्ठ महिला नेताओं में से एक के रूप में जानी जाती थीं और विधानसभा चुनावों के लिए आयोजक के रूप में काम करती थीं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”‘मराठी में भी हो IPL और चैंपियंस ट्रॉफी की कॉमेन्ट्री’, हॉटस्टार के ऑफिस पहुंचे मनसे नेता अमेय खोपकर” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/mns-leader-ameya-khopkar-demands-commentary-in-marathi-for-ipl-and-champions-trophy-met-hotstar-officials-2871770″ target=”_blank” rel=”noopener”>’मराठी में भी हो IPL और चैंपियंस ट्रॉफी की कॉमेन्ट्री’, हॉटस्टार के ऑफिस पहुंचे मनसे नेता अमेय खोपकर</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”>उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) को सोमवार (27 जनवरी) को बड़ा झटका लगा. पार्टी की सीनियर महिला नेता राजुल पटेल ने <a title=”एकनाथ शिंदे” href=”https://www.abplive.com/topic/eknath-shinde” data-type=”interlinkingkeywords”>एकनाथ शिंदे</a> की शिवसेना का दामन थाम लिया. उन्होंने आरोप लगाया कि लंबे समय से शिवसेना (यूबीटी) में काम करने के बावजूद भी उनकी अनदेखी हुई. राजुल पटेल का पार्टी से अलग होना बीएमसी चुनाव से पहले उद्धव ठाकरे के लिए बड़े झटके के तौर पर देखा जा रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या बोलीं राजुल पटेल?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>शिवसेना का दामन थामने के बाद उन्होंने कहा, “लंबे समय से पार्टी में काम करने के बाद मेरी अनदेखी हुई. एकनाथ शिंदे ने हमेशा आम लोगों के लिए काम किया. बतौर मुख्यमंत्री मैं उनके काम से प्रभावित हुई. इसलिए मैंने पार्टी का दामन थामने का फैसला किया.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>तीन बार नगर सेवक रह चुकी हैं राजुल पटेल</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>राजुल पटेल वर्सोवा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहती थीं. लेकिन उनकी जगह पार्टी ने हारू खान को मैदान में उतारा. इस सीट से हारून जीत गए. पटेल तीन बार नगर सेवक रह चुकी हैं. वो नगर निगम की अलग-अलग समितियों में कई पदों पर सेवा दे चुकी हैं. वह शिवसेना (यूबीटी) की सबसे वरिष्ठ महिला नेताओं में से एक के रूप में जानी जाती थीं और विधानसभा चुनावों के लिए आयोजक के रूप में काम करती थीं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”‘मराठी में भी हो IPL और चैंपियंस ट्रॉफी की कॉमेन्ट्री’, हॉटस्टार के ऑफिस पहुंचे मनसे नेता अमेय खोपकर” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/mns-leader-ameya-khopkar-demands-commentary-in-marathi-for-ipl-and-champions-trophy-met-hotstar-officials-2871770″ target=”_blank” rel=”noopener”>’मराठी में भी हो IPL और चैंपियंस ट्रॉफी की कॉमेन्ट्री’, हॉटस्टार के ऑफिस पहुंचे मनसे नेता अमेय खोपकर</a></strong></p>  महाराष्ट्र अचार के डब्बे से निकला 34 लाख का सोना, दिल्ली की IGI एयरपोर्ट पर शख्स गिरफ्तार