दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर कार-ट्रक की भिड़ंत, अंतिम संस्कार कर लौट रहे रतलाम के 4 लोगों की मौत <p style=”text-align: justify;”><strong>Ratlam News Today:</strong> रतलाम जिले के आलोट का एक परिवार अंतिम संस्कार के लिए ऋषिकेश गया था, अंतिम संस्कार कर वापस लौटते हुए उनकी कार ट्रक में घुसने से दुर्घटना का शिकार हो गई. हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर हुए इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घटना के बाद ट्रक चालक वाहन सहित फरार हो गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अंतिम संस्कार कर लौट रहा था परिवार</strong><br />रतलाम पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, आलोट के रहने वाली राधाबाई प्रजापति पिछले दिनों ऋषिकेश की यात्रा पर गई थी, जहां पर कथा में उनको शामिल होना था. इस दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई और हृदय गति रुकने से राधाबाई की मौत हो गई. </p>
<p style=”text-align: justify;”>जब विक्रमगढ़ आलोट में रहने वाले राधाबाई के परिवार वालों को इस बात की जानकारी लगी तो वे कार से ऋषिकेश पहुंचे. ऋषिकेश में राधाबाई प्रजापति का अंतिम संस्कार किया गया. इसके बाद पूरा परिवार कार में सवार होकर ऋषिकेश से आलोट लौट रहा था. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सवाई माधोपुर में कार ट्रक में घुसी</strong><br />दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर बनास नदी के समीप सवाई माधोपुर इलाके में कार ट्रक में घुस गई. इस दुर्घटना में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. </p>
<p style=”text-align: justify;”>जैसे ही इस दुर्घटना की जानकारी आलोट में रहने वाले पीड़ित परिवार के सदस्यों को लगी तो वे वाहन से राजस्थान के लिए रवाना हो गए. राजस्थान पुलिस ने इस मामले में ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. उसकी तलाश की जा रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>भाई-बहन समेत चार की मौत</strong><br />सड़क दुर्घटना में जिन चार लोगों की मौत हुई है, इनमें दो सगे भाई बहन है. पुलिस के मुताबिक मृतकों के नाम मोनिका प्रजापत, रेखा प्रजापत, धामू प्रजापत और राजेंद्र प्रजापत है. दुर्घटना में वाहन चालक शकील, पायल, बुलबुल, ज्योति, ललिता, कृष्णा को चोट आई है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>पुलिस के मुताबिक, यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए. शवों का पंचनामा करवा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है और फरार ट्रक चाल की तलाश की जा रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”Sagar Wall Collapse: रीवा के बाद सागर में दर्दनाक हादसा, दो दिनों में 13 बच्चों की मौत, काल बनी जर्जर दीवारें” href=”https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/sagar-wall-collapse-amid-heavy-rain-13-children-killed-in-rewa-and-sagar-during-two-days-ann-2753312″ target=”_blank” rel=”noopener”>Sagar Wall Collapse: रीवा के बाद सागर में दर्दनाक हादसा, दो दिनों में 13 बच्चों की मौत, काल बनी जर्जर दीवारें</a></strong></p>