लुधियाना सांस्कृतिक समागम (एलएसएस) सुनील कांत मुंजाल द्वारा स्थापित एक गैर-लाभकारी सांस्कृतिक संगठन, लुधियाना में कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के 25 साल पूरे होने का जश्न मना रहा है। एलएसएस सेरेंडिपिटी आर्ट्स द्वारा निर्मित थ्री दिवाज नामक एक शानदार संगीत कार्यक्रम की मेजबानी कर रहा है। इस प्रदर्शन में प्रतिष्ठित गायिका उषा उत्थुप, शुभा मुदगल और अरुणा साईराम पहली बार एक साथ मंच साझा करेंगी, जिसका कार्यक्रम प्रशंसित तालवादक बिक्रम घोष द्वारा क्यूरेट किया गया है। क्यूरेटर बिक्रम घोष ने कहा कि थ्री दिवाज तीन महान आवाजों का एक रोमांचक संगम है। पंजाबी कल्चर बहुत ज्यादा रिच… गायिका पदमश्री अरुणा साईराम ने कहा कि वह भले ही साउथ से हैं, लेकिन पंजाबी कल्चर को बहुत फॉलो करती हैं, क्योंकि पंजाबी कल्चर बहुत ज्यादा रिच और खूबसूरत है। पंजाबी म्यूजिक, खाना और मेहमान नवाजी बहुत ही बेहतरीन है। इससे पहले अमृतसर और चंडीगढ़ में परफॉर्म करने का मौका मिला था, जिसका अनुभव बहुत ही अच्छा रहा। मुझे पंजाबी फिल्में देखना भी बहुत पसंद है। गुरदास मान मेरे पसंदीदा पंजाबी गायक हैं। इस जुगलबंदी को लेकर बहुत उत्साहित हैं, क्योंकि हर किसी के गाने का तरीका एकदम जुदा है और हर कोई अपने-अपने अंदाज में ही मंच पर परफॉर्म करेगा। चेन्नई में बहुत ही अच्छी हिंदी सिखाई जाती है, जहां से सीखी इसलिए हिंदी में पकड़ मजबूत है। इस एक मंच में हम तीनों की अलग-अलग टीमें म्यूजिशियन की होंगी। ये संगीत उत्सव संगीत में विविधता की सुंदरता का एक शक्तिशाली प्रमाण साबित होगा। पारंपरिक कला को बढ़ावा दें… शास्त्रीय संगीत की जानी मानी गायिका पदमश्री शुभा मुदगल ने कहा कि 25 साल के बाद लुधियाना आकर बहुत अच्छा लग रहा है। आज भी भारतीय क्लासिकल संगीत सुनने वालों की संख्या कोई कम नहीं है। पहले जहां छोटे-छोटे जलसों में संगीत कार्यक्रम होते थे, वहीं आज बहुत बड़े-बड़े कॉन्सर्ट होते हैं। हालांकि हर कोई क्लासिकल का चाहने वाला नहीं हो सकता न ही किसी को फोर्स किया जा सकता है, लेकिन क्लासिकल ने आज भी अपनी जगह बनाई हुई है। पारंपरिक कला को बढ़ावा दिया जाए तो इसका चलन कभी कम नहीं होगा। इसके लिए समाज से स्वीकृति बहुत ज्यादा जरूरी है फिर चाहे क्लासिकल गायकी हो, गजल या फिर कव्वाली। मेरे लिए संगीत एक भाषा है, जिससे मैं जो बोलना चाहती हूं और बोलती हूं। पंजाब में दिलजीत दोसांझ को सुनना पसंद है, उन्होंने सबका दिल जीता हुआ है। मुझे भाषाओं से बहुत प्यार है, इसके जरिए आप लोगों के दिल में आसानी से जगह बना सकते हैं भारतीय इंडी पॉप और पार्श्वगायिका पदमभूषण उषा उत्थुप ने कहा कि मैं लुधियाना आकर बहुत खुश हूं। यहां आए हुए बहुत साल हो गए हैं, लेकिन मेरा देश और विदेश में सबसे बड़ा हिट गाना काली तेरी गुत्त ते परांदा तेरा लाल नी, 1969 में आसा सिंह मस्ताना का आज भी लोगों का पसंदीदा गाना है। संगीत बहुत ज्यादा शक्तिशाली है। किसी भी गाने को क्लासिक होने में समय लगता है। एकजुट होकर कोई काम करने से सफलता जरूर हासिल होती है। 1969 में जब गाना शुरू किया तो माहौल बिल्कुल अलग था। मुझे खुशी है कि मैंने अपने ट्रेडिशनल पहनावे के साथ ही गानों का ट्रेंड बदला। मुझे भाषाओं से बहुत प्यार है। इससे आप सीधा लोगों के दिलों में जगह बना लेते हैं। मुझे पंजाबी गायक गुरदास मान को सुनना बहुत पसंद है। लुधियाना सांस्कृतिक समागम (एलएसएस) सुनील कांत मुंजाल द्वारा स्थापित एक गैर-लाभकारी सांस्कृतिक संगठन, लुधियाना में कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के 25 साल पूरे होने का जश्न मना रहा है। एलएसएस सेरेंडिपिटी आर्ट्स द्वारा निर्मित थ्री दिवाज नामक एक शानदार संगीत कार्यक्रम की मेजबानी कर रहा है। इस प्रदर्शन में प्रतिष्ठित गायिका उषा उत्थुप, शुभा मुदगल और अरुणा साईराम पहली बार एक साथ मंच साझा करेंगी, जिसका कार्यक्रम प्रशंसित तालवादक बिक्रम घोष द्वारा क्यूरेट किया गया है। क्यूरेटर बिक्रम घोष ने कहा कि थ्री दिवाज तीन महान आवाजों का एक रोमांचक संगम है। पंजाबी कल्चर बहुत ज्यादा रिच… गायिका पदमश्री अरुणा साईराम ने कहा कि वह भले ही साउथ से हैं, लेकिन पंजाबी कल्चर को बहुत फॉलो करती हैं, क्योंकि पंजाबी कल्चर बहुत ज्यादा रिच और खूबसूरत है। पंजाबी म्यूजिक, खाना और मेहमान नवाजी बहुत ही बेहतरीन है। इससे पहले अमृतसर और चंडीगढ़ में परफॉर्म करने का मौका मिला था, जिसका अनुभव बहुत ही अच्छा रहा। मुझे पंजाबी फिल्में देखना भी बहुत पसंद है। गुरदास मान मेरे पसंदीदा पंजाबी गायक हैं। इस जुगलबंदी को लेकर बहुत उत्साहित हैं, क्योंकि हर किसी के गाने का तरीका एकदम जुदा है और हर कोई अपने-अपने अंदाज में ही मंच पर परफॉर्म करेगा। चेन्नई में बहुत ही अच्छी हिंदी सिखाई जाती है, जहां से सीखी इसलिए हिंदी में पकड़ मजबूत है। इस एक मंच में हम तीनों की अलग-अलग टीमें म्यूजिशियन की होंगी। ये संगीत उत्सव संगीत में विविधता की सुंदरता का एक शक्तिशाली प्रमाण साबित होगा। पारंपरिक कला को बढ़ावा दें… शास्त्रीय संगीत की जानी मानी गायिका पदमश्री शुभा मुदगल ने कहा कि 25 साल के बाद लुधियाना आकर बहुत अच्छा लग रहा है। आज भी भारतीय क्लासिकल संगीत सुनने वालों की संख्या कोई कम नहीं है। पहले जहां छोटे-छोटे जलसों में संगीत कार्यक्रम होते थे, वहीं आज बहुत बड़े-बड़े कॉन्सर्ट होते हैं। हालांकि हर कोई क्लासिकल का चाहने वाला नहीं हो सकता न ही किसी को फोर्स किया जा सकता है, लेकिन क्लासिकल ने आज भी अपनी जगह बनाई हुई है। पारंपरिक कला को बढ़ावा दिया जाए तो इसका चलन कभी कम नहीं होगा। इसके लिए समाज से स्वीकृति बहुत ज्यादा जरूरी है फिर चाहे क्लासिकल गायकी हो, गजल या फिर कव्वाली। मेरे लिए संगीत एक भाषा है, जिससे मैं जो बोलना चाहती हूं और बोलती हूं। पंजाब में दिलजीत दोसांझ को सुनना पसंद है, उन्होंने सबका दिल जीता हुआ है। मुझे भाषाओं से बहुत प्यार है, इसके जरिए आप लोगों के दिल में आसानी से जगह बना सकते हैं भारतीय इंडी पॉप और पार्श्वगायिका पदमभूषण उषा उत्थुप ने कहा कि मैं लुधियाना आकर बहुत खुश हूं। यहां आए हुए बहुत साल हो गए हैं, लेकिन मेरा देश और विदेश में सबसे बड़ा हिट गाना काली तेरी गुत्त ते परांदा तेरा लाल नी, 1969 में आसा सिंह मस्ताना का आज भी लोगों का पसंदीदा गाना है। संगीत बहुत ज्यादा शक्तिशाली है। किसी भी गाने को क्लासिक होने में समय लगता है। एकजुट होकर कोई काम करने से सफलता जरूर हासिल होती है। 1969 में जब गाना शुरू किया तो माहौल बिल्कुल अलग था। मुझे खुशी है कि मैंने अपने ट्रेडिशनल पहनावे के साथ ही गानों का ट्रेंड बदला। मुझे भाषाओं से बहुत प्यार है। इससे आप सीधा लोगों के दिलों में जगह बना लेते हैं। मुझे पंजाबी गायक गुरदास मान को सुनना बहुत पसंद है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts

लुधियाना में आप नेता भुल्लर पर FIR:पत्नी को मिला था निकाय चुनाव में टिकट,प्लॉट पर कब्जा करने के है आरोप
लुधियाना में आप नेता भुल्लर पर FIR:पत्नी को मिला था निकाय चुनाव में टिकट,प्लॉट पर कब्जा करने के है आरोप पंजाब के लुधियाना में आम आदमी पार्टी के नेता सरबजिंदर सिंह उर्फ बिट्टू भुल्लर पर थाना PAU में पुलिस ने प्लॉट पर कब्जा करने संबंधी पर्चा दर्ज किया है। लुधियाना के वार्ड नंबर 69 से आम आदमी पार्टी की टिकट पर उक्त नेता की पत्नी परमिंदरजीत कौर पार्षद चुनाव लड़ चुकी है जो कांग्रेस की उम्मीदवार दीपिका भल्ला से 1702 वोट से हारी थी। बिट्टू को छुड़वाने कई नेता थाना पहुंचे लेकिन पुलिस ने किसी की नहीं सुनी बताया जाता है कि यह प्लॉट हंबड़ा रोड से संबंधित है और इस प्लॉट पर जबरन कब्जा करने को लेकर पुलिस की ओर से मामला दर्ज किया गया है। पुलिस की ओर से बिट्टू भुल्लर को हवालात में रखा गया है और आम आदमी पार्टी के कई नेताओं की ओर से मौके पर पहुंचे बिट्टू भुल्लर को थाने से ले जाने की कोशिश की गई लेकिन पुलिस ने इस मामले में किसी की नहीं सुनी। बताया जाता है कि अभी तक इस मामले में आम आदमी पार्टी के एक विधायक की पत्नी, एक पार्षद पति सहित कई नेता थाने में भुल्लर की सिफारिश को पहुंचे थे लेकिन पुलिस की ओर से किसी ने की नहीं सुनी गई। थाना PAU के SHO रजिंदर सिंह ने कहा कि मामले की जांच कर FIR दर्ज की गई है। पुलिस जांच में अभी भी जुटी है।

फाजिल्का में दो दोस्तों को लगी 20 लाख की लॉटरी:पहली बार साथ खरीदा टिकट, बैसाखी बंपर में दूसरा इनाम जीता
फाजिल्का में दो दोस्तों को लगी 20 लाख की लॉटरी:पहली बार साथ खरीदा टिकट, बैसाखी बंपर में दूसरा इनाम जीता फाजिल्का में सोमवार को दो दोस्तों की 20 लाख की लॉटरी लगी है l जिनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। जीत की खुशी में दुकानदार के साथ उन्होंने भांगड़ा किया और कहा कि पहली बार दोनों ने मिलकर लॉटरी का टिकट खरीदा और उन्हें बैसाखी बंपर का दूसरा इनाम निकला। जानकारी देते हुए लॉटरी विजेता मंगल सिंह ने बताया कि वह पिछले दो से तीन वर्षों से लॉटरी का टिकट खरीदते आ रहे हैं l लेकिन उन्हें कोई इनाम नहीं निकला l इस बार उन्होंने अपने घर के पास रहने वाले दोस्त रिंपल के साथ मिलकर 500 रुपए में बैसाखी बंपर का लॉटरी का टिकट खरीदा था l जिस पर उन्हें 20 लाख रुपए का इनाम निकला है। ट्रैक्टर-ट्राली चलाता है दोस्त मंगल सिंह का कहना है कि वह इसमें से कुछ पैसा अपने गृह गृहस्थी पर और कुछ बच्चों की पढ़ाई पर खर्च करेंगे l मंगल सिंह ने बताया कि वह फाजिल्का में एक बैग की दुकान पर काम करता है l जबकि रिंपल ट्रैक्टर-ट्राली चलाता है l उधर रूपचंद लॉटरी के संचालक बॉबी ने बताया कि हाल ही में पंजाब स्टेट डियर बैसाखी बंपर 2025 के इनाम की घोषणा के बाद उनके द्वारा बेचे गए A748039 टिकट नंबर पर 20 लाख रुपए का दूसरा इनाम निकला है l

फाजिल्का में बजरंग दल कार्यकर्ताओं और तस्करों में झड़प:हेरोइन बेच रहे दो लोगों को पकड़ा, फोन करके साथियों को बुलाया, किया हमला
फाजिल्का में बजरंग दल कार्यकर्ताओं और तस्करों में झड़प:हेरोइन बेच रहे दो लोगों को पकड़ा, फोन करके साथियों को बुलाया, किया हमला फाजिल्का की माधव नगरी में नशा माफिया और बजरंग दल कार्यकर्ताओं के बीच झड़प का मामला सामने आया है। बजरंग दल फिरोजपुर विभाग के संयोजक मनीष स्वामी के अनुसार, उन्होंने माधव नगरी में हेरोइन बेच रहे दो व्यक्तियों को पकड़ा था। पकड़े गए एक व्यक्ति ने अपने साथियों को फोन करके बुलाया, जिन्होंने बजरंग दल कार्यकर्ताओं पर हमला कर दिया। मनीष स्वामी ने आरोप लगाया कि शहर में नशे का कारोबार जोरों पर है और इसका विरोध करना उनके लिए जानलेवा साबित हो रहा है। उन्होंने बताया कि हमले के दौरान वे किसी तरह जान बचाकर भागे और पुलिस को सूचित किया। कार्रवाई ना होने पर शहर बंद कराने की चेतावनी बजरंग दल नेता ने चेतावनी दी है कि अगर पुलिस ने नशा बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की तो वे फाजिल्का शहर बंद करवाएंगे और धरना प्रदर्शन करेंगे। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी भगवान चंद ने कहा कि उन्होंने बजरंग दल से लिखित शिकायत मांगी है और आश्वासन दिया है कि जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।