एक हाथ में सिंदूर, दूसरे हाथ में तमंचा लेकर पहुंचा:प्रेमिका के घर परिजनों ने देखा तो हुआ विवाद, असलहा छीनकर मार दी गोली

एक हाथ में सिंदूर, दूसरे हाथ में तमंचा लेकर पहुंचा:प्रेमिका के घर परिजनों ने देखा तो हुआ विवाद, असलहा छीनकर मार दी गोली

हरदोई में गौरव हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। गौरव अपनी प्रेमिका से मिलने एक हाथ में सिंदूर तो दूसरे हाथ में तमंचा लेकर उसके घर पहुंचा था। यहां प्रेमिका के परिजनों ने देख लिया और विवाद बढ़ने के बाद गौरव से तमंचा छीनकर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपियों ने घटना को आत्महत्या का रूप दे दिया था। पुलिस हत्या और आत्महत्या की गुत्थी में उलझ गई थी। प्रेमिका से पूछताछ के बाद पुलिस ने इस घटना का खुलासा करते हुए आरोपी ससुर-दामाद को जेल भेज दिया है। मामला पाली थाना क्षेत्र में हसनापुर गांव का है। यहां 19 अगस्त की रात को पाली के हसनापुर निवासी 28 साल के गौरव सिंह की गांव के सर्वेश खां के घर पर गोली लगने से मौत हुई थी। सूचना से इलाके में सनसनी मच गई थी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। पुलिस ने मृतक के भाई अखिलेश सिंह की तहरीर के आधार पर थाना पाली में 5 लोगों के खिलापु हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। आरोपी की बेटी भगा ले गया था युवक जांच के दौरान पुलिस को पता चला की आरोपी सर्वेश खां ने अपनी नाबालिग पुत्री को बहला- फुसलाकर ले जाने के सम्बन्ध में थाना पाली पर गौरव सिंह के विरूद्ध मुकदमा कराया था। पुलिस ने इस मामले में गौरव सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। जेल से जमानत पर रिहा होने के बाद जयपुर में काम करने चला गया। लेकिन सर्वेश की लड़की रोशनी निरंतर फोन पर गौरव सिंह से बात करती थी। पिछले एक माह में 122 बार दोनों के बीच बात हुई थी। गौरव सिंह अपने दोस्त अमन के साथ 18 अगस्त की दोपहर में जयपुर से हरदोई वापस आया और 19 अगस्त की सुबह रोशनी ने 4 बार फोन करके गौरव से बात की थी। उसके बाद गौरव रोशनी से मिलने रात में सर्वेश के घर चला गया। गौरव अपने साथ तमंचा और सिंदूर की डिब्बी लेकर गया था। रोशनी के घर पहुंचकर रोशनी को बुलाने लगा। जिसका सर्वेश खां ने विरोध किया। कहासुनी के दौरान सर्वेश खां के दामाद करीम ने गौरव सिंह से तमंचा छीनकर गौरव सिंह को सामने से गोली मार दी। जिससे गौरव सिंह की मौके पर मृत्यु हो गयी। करीम ने तमंचा गौरव सिंह के हाथ के पास रख दिया। उसको सर्वेश ने मौके से भगा दिया। त्या को आत्महत्या का रूप दे दिया। सर्वेश ने घटना को छिपाकर मृतक के घर वालों को सूचना दी कि गौरव सिंह ने आत्महत्या कर ली है। हत्या और आत्महत्या की गुत्थी में पुलिस उलझ गई। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों से कड़ी पूछताछ करते हुए हत्याकांड का खुलासा कर दिया। करीब छठे दिन इस गुत्थी को सुलझाने में सफल हुई, पुलिस ने साक्ष्यों के आधार पर आरोपी सर्वेश खां और करीम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। हरदोई में गौरव हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। गौरव अपनी प्रेमिका से मिलने एक हाथ में सिंदूर तो दूसरे हाथ में तमंचा लेकर उसके घर पहुंचा था। यहां प्रेमिका के परिजनों ने देख लिया और विवाद बढ़ने के बाद गौरव से तमंचा छीनकर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपियों ने घटना को आत्महत्या का रूप दे दिया था। पुलिस हत्या और आत्महत्या की गुत्थी में उलझ गई थी। प्रेमिका से पूछताछ के बाद पुलिस ने इस घटना का खुलासा करते हुए आरोपी ससुर-दामाद को जेल भेज दिया है। मामला पाली थाना क्षेत्र में हसनापुर गांव का है। यहां 19 अगस्त की रात को पाली के हसनापुर निवासी 28 साल के गौरव सिंह की गांव के सर्वेश खां के घर पर गोली लगने से मौत हुई थी। सूचना से इलाके में सनसनी मच गई थी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। पुलिस ने मृतक के भाई अखिलेश सिंह की तहरीर के आधार पर थाना पाली में 5 लोगों के खिलापु हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। आरोपी की बेटी भगा ले गया था युवक जांच के दौरान पुलिस को पता चला की आरोपी सर्वेश खां ने अपनी नाबालिग पुत्री को बहला- फुसलाकर ले जाने के सम्बन्ध में थाना पाली पर गौरव सिंह के विरूद्ध मुकदमा कराया था। पुलिस ने इस मामले में गौरव सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। जेल से जमानत पर रिहा होने के बाद जयपुर में काम करने चला गया। लेकिन सर्वेश की लड़की रोशनी निरंतर फोन पर गौरव सिंह से बात करती थी। पिछले एक माह में 122 बार दोनों के बीच बात हुई थी। गौरव सिंह अपने दोस्त अमन के साथ 18 अगस्त की दोपहर में जयपुर से हरदोई वापस आया और 19 अगस्त की सुबह रोशनी ने 4 बार फोन करके गौरव से बात की थी। उसके बाद गौरव रोशनी से मिलने रात में सर्वेश के घर चला गया। गौरव अपने साथ तमंचा और सिंदूर की डिब्बी लेकर गया था। रोशनी के घर पहुंचकर रोशनी को बुलाने लगा। जिसका सर्वेश खां ने विरोध किया। कहासुनी के दौरान सर्वेश खां के दामाद करीम ने गौरव सिंह से तमंचा छीनकर गौरव सिंह को सामने से गोली मार दी। जिससे गौरव सिंह की मौके पर मृत्यु हो गयी। करीम ने तमंचा गौरव सिंह के हाथ के पास रख दिया। उसको सर्वेश ने मौके से भगा दिया। त्या को आत्महत्या का रूप दे दिया। सर्वेश ने घटना को छिपाकर मृतक के घर वालों को सूचना दी कि गौरव सिंह ने आत्महत्या कर ली है। हत्या और आत्महत्या की गुत्थी में पुलिस उलझ गई। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों से कड़ी पूछताछ करते हुए हत्याकांड का खुलासा कर दिया। करीब छठे दिन इस गुत्थी को सुलझाने में सफल हुई, पुलिस ने साक्ष्यों के आधार पर आरोपी सर्वेश खां और करीम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर