<p style=”text-align: justify;”><strong>Bihar News: </strong><span style=”font-weight: 400;”>बिहार में अजब-गजब कारनामा करने वालों की कमी नहीं है. कई बार तो ऐसा भी होता है कि इसी कारनामे के चलते लोग सोशल मीडिया पर वायरल भी हो जाते हैं. इस बार मामला एक शादी के कार्ड से जुड़ा है. सोशल मीडिया पर एक शिक्षक अभ्यर्थी की शादी का कार्ड वायरल हो रहा है. इसमें लड़की ने खुद को टीआरई-4 का आवेदक बताया है. यानी अभी वह शिक्षक नहीं बनी है, बस आवेदक है. इस कार्ड के वायरल होने का कारण बस यही है.</span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>लोग नहीं रोक पा रहे हंसी…</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><span style=”font-weight: 400;”>अक्सर आपने देखा होगा कि लोगों का जब विवाह होता है तो लड़की या लड़का किस पद पर काम कर रहा है इसका जिक्र शादी के कार्ड पर होता है. कोई इंजीनियर या डॉक्टर होता है तो वह गर्व से यह बात लिख देता है वहीं कोई एडवोकेट या फिर किसी और अच्छे पद पर होता है तो उसका जिक्र कर देता है. ऐसे में वायरल हो रहे शादी के इस कार्ड पर जैसे ही लोगों ने यह देखा कि लड़की के बारे में टीआरई-4 का आवेदक लिखा गया है तो हंसी नहीं रोक पाए. दूसरी ओर वायरल हो रहे शादी के कार्ड पर लड़का के बारे में लिखा गया है, “अकाउंटेंट प्राइवेट लिमिटेड”.</span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>शादी के कार्ड पर तिथि दिन सब सही</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><span style=”font-weight: 400;”>किसी ने जान बूझकर इस तरह का कार्ड बनाकर वायरल किया है या फिर सही है यह तो पता नहीं लेकिन तिथि, दिन आदि की जानकारी सही-सही डाली गई है. लिखा गया है कि 6 मई दिन मंगलवार को मटकोर एवं मेहंदी है. 7 मई दिन बुधवार को शादी है. इसे लोग सोशल मीडिया पर अब जमकर शेयर कर रहे हैं. मजे भी ले रहे हैं. </span></p>
<blockquote class=”twitter-tweet” data-media-max-width=”560″>
<p dir=”ltr” lang=”qme”><a href=”https://twitter.com/hashtag/%E0%A4%97%E0%A4%9C%E0%A4%AC_%E0%A4%B0%E0%A5%87_%E0%A4%97%E0%A4%9C%E0%A4%AC?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#गजब_रे_गजब</a> <a href=”https://twitter.com/BPSCOffice?ref_src=twsrc%5Etfw”>@BPSCOffice</a> <a href=”https://t.co/cJWPvvvXQz”>pic.twitter.com/cJWPvvvXQz</a></p>
— छात्र-युवाओं की आवाज🇮🇳 (@CYKAinBihar1) <a href=”https://twitter.com/CYKAinBihar1/status/1917971423890465200?ref_src=twsrc%5Etfw”>May 1, 2025</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><span style=”font-weight: 400;”>सोशल मीडिया पर इस कार्ड को शेयर करने वाले ने एक्स पर पोस्ट में लिखा है, “गजब रे गजब” इसके साथ ही बीपीएससी को भी टैग किया गया है. बतां दें कि बिहार में शिक्षकों की तीन चरण में बहाली हो गई है. अब टीआईरई-4 की बहाली होनी है. इसकी प्रक्रिया भी जल्द शुरू होगी. शिक्षकों की भर्ती के लिए परीक्षा बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से ली जाती है. यही कारण है कि कार्ड को शेयर करते हुए बीपीएससी को भी टैग कर दिया गया है.</span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें- <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/good-news-new-beginning-for-women-players-in-bihar-government-sports-department-2936120″>Good News: ‘पर्सनल प्रॉब्लम’ नहीं… अब खुलकर हो रहीं बातें, बिहार में महिला खिलाड़ियों के लिए नई शुरुआत</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Bihar News: </strong><span style=”font-weight: 400;”>बिहार में अजब-गजब कारनामा करने वालों की कमी नहीं है. कई बार तो ऐसा भी होता है कि इसी कारनामे के चलते लोग सोशल मीडिया पर वायरल भी हो जाते हैं. इस बार मामला एक शादी के कार्ड से जुड़ा है. सोशल मीडिया पर एक शिक्षक अभ्यर्थी की शादी का कार्ड वायरल हो रहा है. इसमें लड़की ने खुद को टीआरई-4 का आवेदक बताया है. यानी अभी वह शिक्षक नहीं बनी है, बस आवेदक है. इस कार्ड के वायरल होने का कारण बस यही है.</span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>लोग नहीं रोक पा रहे हंसी…</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><span style=”font-weight: 400;”>अक्सर आपने देखा होगा कि लोगों का जब विवाह होता है तो लड़की या लड़का किस पद पर काम कर रहा है इसका जिक्र शादी के कार्ड पर होता है. कोई इंजीनियर या डॉक्टर होता है तो वह गर्व से यह बात लिख देता है वहीं कोई एडवोकेट या फिर किसी और अच्छे पद पर होता है तो उसका जिक्र कर देता है. ऐसे में वायरल हो रहे शादी के इस कार्ड पर जैसे ही लोगों ने यह देखा कि लड़की के बारे में टीआरई-4 का आवेदक लिखा गया है तो हंसी नहीं रोक पाए. दूसरी ओर वायरल हो रहे शादी के कार्ड पर लड़का के बारे में लिखा गया है, “अकाउंटेंट प्राइवेट लिमिटेड”.</span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>शादी के कार्ड पर तिथि दिन सब सही</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><span style=”font-weight: 400;”>किसी ने जान बूझकर इस तरह का कार्ड बनाकर वायरल किया है या फिर सही है यह तो पता नहीं लेकिन तिथि, दिन आदि की जानकारी सही-सही डाली गई है. लिखा गया है कि 6 मई दिन मंगलवार को मटकोर एवं मेहंदी है. 7 मई दिन बुधवार को शादी है. इसे लोग सोशल मीडिया पर अब जमकर शेयर कर रहे हैं. मजे भी ले रहे हैं. </span></p>
<blockquote class=”twitter-tweet” data-media-max-width=”560″>
<p dir=”ltr” lang=”qme”><a href=”https://twitter.com/hashtag/%E0%A4%97%E0%A4%9C%E0%A4%AC_%E0%A4%B0%E0%A5%87_%E0%A4%97%E0%A4%9C%E0%A4%AC?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#गजब_रे_गजब</a> <a href=”https://twitter.com/BPSCOffice?ref_src=twsrc%5Etfw”>@BPSCOffice</a> <a href=”https://t.co/cJWPvvvXQz”>pic.twitter.com/cJWPvvvXQz</a></p>
— छात्र-युवाओं की आवाज🇮🇳 (@CYKAinBihar1) <a href=”https://twitter.com/CYKAinBihar1/status/1917971423890465200?ref_src=twsrc%5Etfw”>May 1, 2025</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><span style=”font-weight: 400;”>सोशल मीडिया पर इस कार्ड को शेयर करने वाले ने एक्स पर पोस्ट में लिखा है, “गजब रे गजब” इसके साथ ही बीपीएससी को भी टैग किया गया है. बतां दें कि बिहार में शिक्षकों की तीन चरण में बहाली हो गई है. अब टीआईरई-4 की बहाली होनी है. इसकी प्रक्रिया भी जल्द शुरू होगी. शिक्षकों की भर्ती के लिए परीक्षा बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से ली जाती है. यही कारण है कि कार्ड को शेयर करते हुए बीपीएससी को भी टैग कर दिया गया है.</span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें- <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/good-news-new-beginning-for-women-players-in-bihar-government-sports-department-2936120″>Good News: ‘पर्सनल प्रॉब्लम’ नहीं… अब खुलकर हो रहीं बातें, बिहार में महिला खिलाड़ियों के लिए नई शुरुआत</a></strong></p> बिहार अलीगढ़ जा रहे सपा सांसद रामजी लाल सुमन हाउस अरेस्ट, धरने पर बैठे सांसद
ऐसा कौन करता है भाई! बिहार में शिक्षक अभ्यर्थी की शादी का कार्ड क्यों हो गया वायरल?
