ऑनलाइन कैब बुक कर बदमाशों ने छीनी गाड़ी:दिल्ली के शाहपुर ले जाकर गाड़ी लेकर फरार 4 युवक, बहादुरगढ़ में मामला दर्ज

ऑनलाइन कैब बुक कर बदमाशों ने छीनी गाड़ी:दिल्ली के शाहपुर ले जाकर गाड़ी लेकर फरार 4 युवक, बहादुरगढ़ में मामला दर्ज

हरियाणा के झज्जर जिले के बहादुरगढ़ थाने में गाड़ी छीनने का मामला दर्ज हुआ है। ऑनलाइन कैब बुक कर 4 युवकों ने वारदात को अंजाम दिया है। कैब गाड़ी को दिल्ली के शाहपुर में बदमाशों द्वारा छीना गया है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों को पकड़ने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। झज्जर जिले के बहादुरगढ़ सदर थाने में ऑनलाइन बुक की गई कैब को छीनने का मामला दर्ज करवाया गया है। जिसमें पीड़ित ने पुलिस को शिकायत दी है कि 4 अनजान युवकों ने उससे अर्टिगा गाड़ी और उसके दो मोबाइल फोन छीने हैं। उसने शिकायत में बताया कि झज्जर के बूपनिया गांव में उसको जबरन ले जाया गया था जहां से एक युवक गाड़ी में बैठा था। ओला App से बुक की थी कार पीड़ित रितिक मोर्य ने बताया कि वह दिल्ली में पालम का रहने वाला है। उसने बताया कि रात को डेढ़ बजे वह दिल्ली छत्तरपुर में था। उसी समय उसके पास ओला APP के जरिए कस्टमर की रिक्वेस्ट आई तो उसने नंबर पर कॉल कर लिया। उनसे लोकेशन पूछने के बाद वह छत्तरपुर में मंदिर के पास पहुंचा। जहां से उसकी गाड़ी में तीन लड़के बैठ लिए और नजफगढ़ के लिए निकल लिए। बहादुरगढ़ के बुपनिया गांव पहुंचे नजफगढ़ पहुंचने के बाद उन लड़कों ने कैब ड्राइवर को कार बहादुरगढ़ ले जाने के लिए बोला जिस पर उसने गाड़ी से बहादुरगढ़ के लिए निकल लिए। रितिक ने बताया कि बहादुरगढ़ से तीनों लड़के उसे गांव बुपनिया में ले गए और वहां से एक और लड़का गांव में से पैदल आकर गाड़ी में बैठ गया। मार पिटाई कर छीनी कार बुपनिया गांव से उन लड़कों ने गाड़ी को छत्तरपुर ले चलने के लिए बोला जिस पर वह छत्तरपुर की ओर रवाना हुए। जब वह गाड़ी लेकर दिल्ली शाहपुर के पास पहुंचा तो गाड़ी में बैठे लड़कों ने कार को रुकवा लिया। पीड़ित ने बताया कि उसके बाद उन्होंने मुझे गाड़ी से नीचे उतारा और मेरे दो मोबाइल छीन लिए और उनके पासवर्ड भी धमकाकर पूछ लिए और हजार रुपए ट्रांसफर कर लिए। जिसके बाद उन्होंने मेरे साथ मार पिटाई की और कार लेकर फरार हो गए। हरियाणा के झज्जर जिले के बहादुरगढ़ थाने में गाड़ी छीनने का मामला दर्ज हुआ है। ऑनलाइन कैब बुक कर 4 युवकों ने वारदात को अंजाम दिया है। कैब गाड़ी को दिल्ली के शाहपुर में बदमाशों द्वारा छीना गया है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों को पकड़ने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। झज्जर जिले के बहादुरगढ़ सदर थाने में ऑनलाइन बुक की गई कैब को छीनने का मामला दर्ज करवाया गया है। जिसमें पीड़ित ने पुलिस को शिकायत दी है कि 4 अनजान युवकों ने उससे अर्टिगा गाड़ी और उसके दो मोबाइल फोन छीने हैं। उसने शिकायत में बताया कि झज्जर के बूपनिया गांव में उसको जबरन ले जाया गया था जहां से एक युवक गाड़ी में बैठा था। ओला App से बुक की थी कार पीड़ित रितिक मोर्य ने बताया कि वह दिल्ली में पालम का रहने वाला है। उसने बताया कि रात को डेढ़ बजे वह दिल्ली छत्तरपुर में था। उसी समय उसके पास ओला APP के जरिए कस्टमर की रिक्वेस्ट आई तो उसने नंबर पर कॉल कर लिया। उनसे लोकेशन पूछने के बाद वह छत्तरपुर में मंदिर के पास पहुंचा। जहां से उसकी गाड़ी में तीन लड़के बैठ लिए और नजफगढ़ के लिए निकल लिए। बहादुरगढ़ के बुपनिया गांव पहुंचे नजफगढ़ पहुंचने के बाद उन लड़कों ने कैब ड्राइवर को कार बहादुरगढ़ ले जाने के लिए बोला जिस पर उसने गाड़ी से बहादुरगढ़ के लिए निकल लिए। रितिक ने बताया कि बहादुरगढ़ से तीनों लड़के उसे गांव बुपनिया में ले गए और वहां से एक और लड़का गांव में से पैदल आकर गाड़ी में बैठ गया। मार पिटाई कर छीनी कार बुपनिया गांव से उन लड़कों ने गाड़ी को छत्तरपुर ले चलने के लिए बोला जिस पर वह छत्तरपुर की ओर रवाना हुए। जब वह गाड़ी लेकर दिल्ली शाहपुर के पास पहुंचा तो गाड़ी में बैठे लड़कों ने कार को रुकवा लिया। पीड़ित ने बताया कि उसके बाद उन्होंने मुझे गाड़ी से नीचे उतारा और मेरे दो मोबाइल छीन लिए और उनके पासवर्ड भी धमकाकर पूछ लिए और हजार रुपए ट्रांसफर कर लिए। जिसके बाद उन्होंने मेरे साथ मार पिटाई की और कार लेकर फरार हो गए।   हरियाणा | दैनिक भास्कर