ओडिशा के बालेश्वर से महाकुंभ पहुंचे शेख रफीक, पहनी रद्राक्ष की माला, कहा- किसी से डर नहीं लगता

ओडिशा के बालेश्वर से महाकुंभ पहुंचे शेख रफीक, पहनी रद्राक्ष की माला, कहा- किसी से डर नहीं लगता

<p style=”text-align: justify;”><strong>Maha Kumbh 2025: </strong>महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने सनातन को मानने वाले लोग तो पहुंच ही रहे हैं वही इस्लाम धर्म को भी जो लोग मानते हैं वो भी कुंभ में आ रहे हैं. ऐसे ही सनातन में आस्था रखने वाले शेख रफीक से भी पहुंचे उड़ीसा के बालेश्वर जिले के रहने वाले रफीक ने कहा कि वह रोजाना जिस चाय की दुकान पर जाकर चाय पीते थे वहां वह महाकुंभ की महिमा को रोजाना सुनते थे और वहीं से उनका मन में कुंभ में आने की इच्छा जागी. और अपने परिवार को बात कर महाकुंभ के लिए चल दिए. जिन लोगों ने महाकुंभ में इस्लाम के मानने वालों के ना आने की बात कही थी उनको उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि ईश्वर एक है और उनको किसी से डर नहीं लगता. वह यहां पर आकर खुद को अभीभूत महसूस कर रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा कि यहां पर उन्होंने संतों का आशीर्वाद लिया है त्रिवेणी में तीन दिनों से स्नान कर रहे हैं. लोगों के गले में रुद्राक्ष देखी तो खुद भी रुद्राक्ष पहन ली है और अब उनके यहां पर कुछ एक-दो दिन और रहने की इच्छा है उनका कहना है कि मात्र एक दिन के लिए सोच कर आए थे पर यहां पर व्यवस्था ऐसी रही कि अब यहीं पर मन रम गया है और पिछले तीन दिन से यहीं पर बैठे हुए हैं.</p>
<p>&nbsp;शेख रफीक की पत्नी और दो बच्चियों हैं जिसमें एक बच्ची करीब एक साल की है। पहले उनको यहां अपने पूरे परिवार के साथ आने की इच्छा थी पर यहां पर पता चला कि ठंड काफी है इसलिए परिवार को वहीं छोड़ दिया और अकेले कुंभ आ गए . यहां वो एक दिन रहने की इच्छा लेकर आये थी पर यहां इतना आनंद आ रहा है कि पिछले तीन दिनों से नहीं रुके हुए हैं.</p>
<p><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/milkipur-by-election-samajwadi-party-demands-removal-of-three-police-station-incharges-of-milkipur-2866571″><strong>मिल्कीपुर उपचुनाव: हटाए जाएंगे तीन थानाध्यक्ष! सपा ने इस वजह से की मांग</strong></a></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Maha Kumbh 2025: </strong>महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने सनातन को मानने वाले लोग तो पहुंच ही रहे हैं वही इस्लाम धर्म को भी जो लोग मानते हैं वो भी कुंभ में आ रहे हैं. ऐसे ही सनातन में आस्था रखने वाले शेख रफीक से भी पहुंचे उड़ीसा के बालेश्वर जिले के रहने वाले रफीक ने कहा कि वह रोजाना जिस चाय की दुकान पर जाकर चाय पीते थे वहां वह महाकुंभ की महिमा को रोजाना सुनते थे और वहीं से उनका मन में कुंभ में आने की इच्छा जागी. और अपने परिवार को बात कर महाकुंभ के लिए चल दिए. जिन लोगों ने महाकुंभ में इस्लाम के मानने वालों के ना आने की बात कही थी उनको उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि ईश्वर एक है और उनको किसी से डर नहीं लगता. वह यहां पर आकर खुद को अभीभूत महसूस कर रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा कि यहां पर उन्होंने संतों का आशीर्वाद लिया है त्रिवेणी में तीन दिनों से स्नान कर रहे हैं. लोगों के गले में रुद्राक्ष देखी तो खुद भी रुद्राक्ष पहन ली है और अब उनके यहां पर कुछ एक-दो दिन और रहने की इच्छा है उनका कहना है कि मात्र एक दिन के लिए सोच कर आए थे पर यहां पर व्यवस्था ऐसी रही कि अब यहीं पर मन रम गया है और पिछले तीन दिन से यहीं पर बैठे हुए हैं.</p>
<p>&nbsp;शेख रफीक की पत्नी और दो बच्चियों हैं जिसमें एक बच्ची करीब एक साल की है। पहले उनको यहां अपने पूरे परिवार के साथ आने की इच्छा थी पर यहां पर पता चला कि ठंड काफी है इसलिए परिवार को वहीं छोड़ दिया और अकेले कुंभ आ गए . यहां वो एक दिन रहने की इच्छा लेकर आये थी पर यहां इतना आनंद आ रहा है कि पिछले तीन दिनों से नहीं रुके हुए हैं.</p>
<p><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/milkipur-by-election-samajwadi-party-demands-removal-of-three-police-station-incharges-of-milkipur-2866571″><strong>मिल्कीपुर उपचुनाव: हटाए जाएंगे तीन थानाध्यक्ष! सपा ने इस वजह से की मांग</strong></a></p>  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड ‘मदन दिलावर को मुख्यमंत्री बना दो, लेकिन शिक्षा मंत्री के पद से हटाओ’, हाथ जोड़ कर बोले गोविंद डोटासरा