<p><strong>Bihar News:</strong> बिहार के औरंगाबाद जिले में मॉब लिचिंग की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. नवीनगर प्रखंड के एनटीपीसी खैरा थाना क्षेत्र के पथरा गांव में शुक्रवार को देर रात दो लोगों को चोर समझकर पीटा गया. जिससे एक युवक की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.</p>
<p>जानकारी के अनुसार, पथरा गांव के ग्रामीणों ने दो युवकों को चोर समझकर हंगामा खड़ा कर दिया. हंगामा सुनकर अन्य ग्रामीण भी वहां पहुंचे और युवकों की पिटाई करने लगे. जिससे रोहतास जिले के डालमियानगर थाना क्षेत्र के मोनिया बिगहा गांव निवासी पिंटिस कुमार की मौत हो गई. जबकि उसी गांव का रहने वाला गोलू सोवर गंभीर रूप से घायल हो गया. </p>
<p><strong>‘गांव-गांव जाकर पेड़ से शहद निकालते का करते हैं काम’</strong><br />घटना की सूचना डायल 112 एवं एनटीपीसी खैरा थाना को दी गई. सूचना मिलते ही रात्रि में ही थानाध्यक्ष परमजीत कुमार मंडल, एसआई दीपक कुमार व डायल 112 की टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद तथा घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बारुण भेजा. लेकिन घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल में इलाजरत घायल युवक ने बताया कि वे गांव-गांव में घूमकर पेड़ से शहद निकालने का काम करते है. पिछले कई दिनों से वह अपने साथियों के साथ बड़की सलैया गांव में रह रहा था.</p>
<p><strong>शराब के नशे में पहुंचे थे पथरा गांव</strong><br />घायल युवक गोलू सोवर ने बताया कि शुक्रवार की शाम को उसने और पिंटिस कुमार ने शराब पी थी. शराब के नशे में वे पथरा गांव में पहुंच गए. नशे में वे ग्रामीणों के सवालों का जवाब नहीं दे पाए, जिस कारण चोर समझकर उसकी पिटाई की गई. इस मामले में पथरा के ग्रामीणों ने बताया कि 5 से 7 की संख्या में लोग वहां पहुंचे थे. उक्त लोगों ने पथरा गांव के ही छोटन खान के बंद घर का ताला तोड़ा और चोरी करने की फिराक में घर में घुस गए.</p>
<p><strong>पहले भी एक युवक की पीट-पीटकर हुई थी हत्या</strong></p>
<p>ग्रामीणों को जब चोरों के बारे में पता चला तो उन्होंने सभी को चारों तरफ से घेर लिया और उनकी जमकर पिटाई की. इस दौरान मौके का फायदा उठाते हुए इन चोरों के अन्य साथी भी फरार हो गए. ग्रामीणों के मुताबिक पकड़े गए चोरों के पास से पिलास व खंती बरामद की गई है. एनटीपीसी खैरा थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. गौरतलब हैं कि इससे पूर्व मदनपुर थाना क्षेत्र एक कांड में बस कंडक्टर तथा पौथू थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या पीट पीटकर कर दी गई थी.</p>
<p><strong>यह भी पढ़ें:<a title=” दानापुर में 24 घंटे में 67 अपराधियों की गिरफ्तारी, 20 ने कोर्ट में किया सरेंडर, अवैध हथियार भी बरामद” href=”https://www.abplive.com/states/bihar/danapur-police-arrested-67-criminals-20-surrendered-in-court-bihar-news-2914970″ target=”_blank” rel=”noopener”> दानापुर में 24 घंटे में 67 अपराधियों की गिरफ्तारी, 20 ने कोर्ट में किया सरेंडर, अवैध हथियार भी बरामद</a></strong></p> <p><strong>Bihar News:</strong> बिहार के औरंगाबाद जिले में मॉब लिचिंग की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. नवीनगर प्रखंड के एनटीपीसी खैरा थाना क्षेत्र के पथरा गांव में शुक्रवार को देर रात दो लोगों को चोर समझकर पीटा गया. जिससे एक युवक की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.</p>
<p>जानकारी के अनुसार, पथरा गांव के ग्रामीणों ने दो युवकों को चोर समझकर हंगामा खड़ा कर दिया. हंगामा सुनकर अन्य ग्रामीण भी वहां पहुंचे और युवकों की पिटाई करने लगे. जिससे रोहतास जिले के डालमियानगर थाना क्षेत्र के मोनिया बिगहा गांव निवासी पिंटिस कुमार की मौत हो गई. जबकि उसी गांव का रहने वाला गोलू सोवर गंभीर रूप से घायल हो गया. </p>
<p><strong>‘गांव-गांव जाकर पेड़ से शहद निकालते का करते हैं काम’</strong><br />घटना की सूचना डायल 112 एवं एनटीपीसी खैरा थाना को दी गई. सूचना मिलते ही रात्रि में ही थानाध्यक्ष परमजीत कुमार मंडल, एसआई दीपक कुमार व डायल 112 की टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद तथा घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बारुण भेजा. लेकिन घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल में इलाजरत घायल युवक ने बताया कि वे गांव-गांव में घूमकर पेड़ से शहद निकालने का काम करते है. पिछले कई दिनों से वह अपने साथियों के साथ बड़की सलैया गांव में रह रहा था.</p>
<p><strong>शराब के नशे में पहुंचे थे पथरा गांव</strong><br />घायल युवक गोलू सोवर ने बताया कि शुक्रवार की शाम को उसने और पिंटिस कुमार ने शराब पी थी. शराब के नशे में वे पथरा गांव में पहुंच गए. नशे में वे ग्रामीणों के सवालों का जवाब नहीं दे पाए, जिस कारण चोर समझकर उसकी पिटाई की गई. इस मामले में पथरा के ग्रामीणों ने बताया कि 5 से 7 की संख्या में लोग वहां पहुंचे थे. उक्त लोगों ने पथरा गांव के ही छोटन खान के बंद घर का ताला तोड़ा और चोरी करने की फिराक में घर में घुस गए.</p>
<p><strong>पहले भी एक युवक की पीट-पीटकर हुई थी हत्या</strong></p>
<p>ग्रामीणों को जब चोरों के बारे में पता चला तो उन्होंने सभी को चारों तरफ से घेर लिया और उनकी जमकर पिटाई की. इस दौरान मौके का फायदा उठाते हुए इन चोरों के अन्य साथी भी फरार हो गए. ग्रामीणों के मुताबिक पकड़े गए चोरों के पास से पिलास व खंती बरामद की गई है. एनटीपीसी खैरा थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. गौरतलब हैं कि इससे पूर्व मदनपुर थाना क्षेत्र एक कांड में बस कंडक्टर तथा पौथू थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या पीट पीटकर कर दी गई थी.</p>
<p><strong>यह भी पढ़ें:<a title=” दानापुर में 24 घंटे में 67 अपराधियों की गिरफ्तारी, 20 ने कोर्ट में किया सरेंडर, अवैध हथियार भी बरामद” href=”https://www.abplive.com/states/bihar/danapur-police-arrested-67-criminals-20-surrendered-in-court-bihar-news-2914970″ target=”_blank” rel=”noopener”> दानापुर में 24 घंटे में 67 अपराधियों की गिरफ्तारी, 20 ने कोर्ट में किया सरेंडर, अवैध हथियार भी बरामद</a></strong></p> बिहार Delhi: केंद्र सरकार की दिल्ली के युवाओं के लिए खास पहल, 100 करोड़ रुपये की ‘कौशल प्रशिक्षण योजना’ शुरू
औरंगाबाद में पेड़ से शहद निकालने वालों को चोर समझकर पीटा, एक की मौत, दूसरा घायल
