औरैया की सेंगर नदी में नहाने गए 6 छात्र डूबे:दो भाइयों समेत तीन की मौत, तीन को बचाया; परिजन कर रहे प्रदर्शन

औरैया की सेंगर नदी में नहाने गए 6 छात्र डूबे:दो भाइयों समेत तीन की मौत, तीन को बचाया; परिजन कर रहे प्रदर्शन

औरैया में तीन छात्रों की नदी में डूबने से मौत हो गई। 6 छात्र स्कूल से लौटने के बाद गुरुवार दोपहर सेंगर नदी में नहाने गए थे। अचानक सभी छात्र नदी में डूबने लगे। मौके पर मौजूद किसानों ने 3 छात्रों को बचा लिया है। तीन की मौके पर ही मौत हो गई। घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के जौरा गांव की है। अब पढ़िए पूरा मामला
कानपुर देहात के असवी गांव निवासी दिनेश बाबू के दो बेटे आर्यन (16) और हर्ष (12) के साथ गांव के ही वीर सिंह का बेटा कृष्णा (14) तीनों गांव के ही अवधेश सिंह इंटर कॉलेज में पढ़ते थे। तीनों का आज मैथ का पेपर था। पेपर देने बाद तीनों छात्र क़ॉलेज के ही तीन अन्य छात्रों के साथ सेंगर नदी में नहाने चले गए। सेंगर नदी स्कूल से 3 किमी दूर है। सभी छात्र नदी में नहाने लगे। अचानक तीन छात्र आर्यन, हर्ष और कृष्णा गहरे पानी में चले गए। तीनों डूबने लगे। अन्य छात्रों ने उनको बचाने की कोशिश की। लेकिन वह बचा न सके। इसके बाद आस-पास खेतों पर काम कर रहे किसानों ने मौके पर पहुंच कर सभी छात्रों को निकाला। इस दौरान तीन छात्र आर्यन, हर्ष और कृष्णा की मौत हो गई। आर्यन और हर्ष दोनों सगे भाई है। कृष्णा कक्षा आठ, हर्ष कक्षा आठ और आर्यन कक्षा नौ में पढ़ते थे। आर्यन की मां पहले खत्म हो चुकी है। अब घर में कोई नहीं है। देखें 3 तस्वीरें… सभी मृतक कानपुर देहात के रहने वाले
गांव के कुंजबिहारी ने बताया- मेरी पत्नी सुखदेवी नदी में नहा रही थी। उसी ने इसकी जानकारी गांव के लोगों और आस-पास के किसानों को दी। गांव के छोटे लल्ला की मदद से तीन को निकाल लिया था। इसके बाद तीन के शव बाहर निकाले गए। तीनों यहां नहाने आए थे। यह सभी कानपुर देहात के असवीं गांव के रहने वाले थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया। क्षेत्र में कई थानों की पुलिस फोर्स तैनात की गई है। राहत और बचाव कार्य के लिए एंबुलेंस भी मौके पर मौजूद हैं। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है। मुआवजे की मांग को लेकर परिजन शव उठने नहीं दे रहे है। मौके पर एसडीएम राकेश कुमार कई थानों की फोर्स और कानपुर देहात की भी पुलिस फोर्स मौजूद है। खबर अपडेट की जा रही है। औरैया में तीन छात्रों की नदी में डूबने से मौत हो गई। 6 छात्र स्कूल से लौटने के बाद गुरुवार दोपहर सेंगर नदी में नहाने गए थे। अचानक सभी छात्र नदी में डूबने लगे। मौके पर मौजूद किसानों ने 3 छात्रों को बचा लिया है। तीन की मौके पर ही मौत हो गई। घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के जौरा गांव की है। अब पढ़िए पूरा मामला
कानपुर देहात के असवी गांव निवासी दिनेश बाबू के दो बेटे आर्यन (16) और हर्ष (12) के साथ गांव के ही वीर सिंह का बेटा कृष्णा (14) तीनों गांव के ही अवधेश सिंह इंटर कॉलेज में पढ़ते थे। तीनों का आज मैथ का पेपर था। पेपर देने बाद तीनों छात्र क़ॉलेज के ही तीन अन्य छात्रों के साथ सेंगर नदी में नहाने चले गए। सेंगर नदी स्कूल से 3 किमी दूर है। सभी छात्र नदी में नहाने लगे। अचानक तीन छात्र आर्यन, हर्ष और कृष्णा गहरे पानी में चले गए। तीनों डूबने लगे। अन्य छात्रों ने उनको बचाने की कोशिश की। लेकिन वह बचा न सके। इसके बाद आस-पास खेतों पर काम कर रहे किसानों ने मौके पर पहुंच कर सभी छात्रों को निकाला। इस दौरान तीन छात्र आर्यन, हर्ष और कृष्णा की मौत हो गई। आर्यन और हर्ष दोनों सगे भाई है। कृष्णा कक्षा आठ, हर्ष कक्षा आठ और आर्यन कक्षा नौ में पढ़ते थे। आर्यन की मां पहले खत्म हो चुकी है। अब घर में कोई नहीं है। देखें 3 तस्वीरें… सभी मृतक कानपुर देहात के रहने वाले
गांव के कुंजबिहारी ने बताया- मेरी पत्नी सुखदेवी नदी में नहा रही थी। उसी ने इसकी जानकारी गांव के लोगों और आस-पास के किसानों को दी। गांव के छोटे लल्ला की मदद से तीन को निकाल लिया था। इसके बाद तीन के शव बाहर निकाले गए। तीनों यहां नहाने आए थे। यह सभी कानपुर देहात के असवीं गांव के रहने वाले थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया। क्षेत्र में कई थानों की पुलिस फोर्स तैनात की गई है। राहत और बचाव कार्य के लिए एंबुलेंस भी मौके पर मौजूद हैं। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है। मुआवजे की मांग को लेकर परिजन शव उठने नहीं दे रहे है। मौके पर एसडीएम राकेश कुमार कई थानों की फोर्स और कानपुर देहात की भी पुलिस फोर्स मौजूद है। खबर अपडेट की जा रही है।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर