हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से सांसद एवं अभिनेत्री कंगना रनोट आज शाम दुर्गम क्षेत्र भरमौर के दौरे पर पहुंचेगी। कंगना भरमौर के मशहूर चौरासी मंदिर परिसर में शिव नुवाला (शिव जागरण) का आयोजन करेंगी। यह नुवाला रातभर चलता रहेगा। इस दौरान चार पहर में भगवान शिव की पूजा की जाएगी। BJP नेताओं के अनुसार, कंगना ने विधानसभा चुनाव के दौरान चौरासी मंदिर में मन्नत मांगी थी कि यदि वह चुनाव जीतती हैं तो वह यहां पर शिव नुवाला का आयोजन करेंगी। कंगना रनोट मंडी सीट से कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह को हराकर सांसद बन चुकी हैं। लिहाजा वह अपनी मन्नत पूरी होने के बाद आज भरमौर में धार्मिक आयोजन करने जा रही हैं। कंगना कल मंदिर में भंडारा देंगी कंगना रनोट कल चौरासी मंदिर में भंडारे का आयोजन करेंगी। इससे पहले कंगना पार्टी पदाधिकारियों की मीटिंग भी लेंगी। इस दौरान वह क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुनेगी। चंबा जिला का दुर्गम क्षेत्र भरमौर भी मंडी संसदीय क्षेत्र के अधीन आता है। इसी मंदिर में चुनाव के दौरान पूजा कर चुका कंगना लोकसभा चुनाव के दौरान भी कंगना रनोट ने पारंपरिक परिधान पहनकर चौरासी मंदिर में पूजा-अर्चना की थी। सांसद बनने के बाद आज वह पहली बार चौरासी मंदिर पहुंचेगी। भाजपा कार्यकर्ता इस कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे हुए हैं। शाम 5 बजे पहुंचेगी कंगना: ठाकुर भरमौर भाजपा मंडल अध्यक्ष विनोद ठाकुर ने बताया कि कंगना शाम 5 बजे तक भरमौर पहुंचेगी। रात 9:00 बजे वह शिवा नुवाला पूजन में शिरकत करेंगी। उसके बाद कंगना का रात्रि ठहराव भरमौर में ही रहेगा। उन्होंने बताया कि चुनाव जीतने के बाद कंगना पहली बार भरमौर आ रही है। लिहाजा उनके स्वागत के लिए भाजपा मंडल ने भी सभी तैयारियां पूरी कर ली है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के लिए क्षेत्र के लोगों को बुलाया गया है। हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से सांसद एवं अभिनेत्री कंगना रनोट आज शाम दुर्गम क्षेत्र भरमौर के दौरे पर पहुंचेगी। कंगना भरमौर के मशहूर चौरासी मंदिर परिसर में शिव नुवाला (शिव जागरण) का आयोजन करेंगी। यह नुवाला रातभर चलता रहेगा। इस दौरान चार पहर में भगवान शिव की पूजा की जाएगी। BJP नेताओं के अनुसार, कंगना ने विधानसभा चुनाव के दौरान चौरासी मंदिर में मन्नत मांगी थी कि यदि वह चुनाव जीतती हैं तो वह यहां पर शिव नुवाला का आयोजन करेंगी। कंगना रनोट मंडी सीट से कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह को हराकर सांसद बन चुकी हैं। लिहाजा वह अपनी मन्नत पूरी होने के बाद आज भरमौर में धार्मिक आयोजन करने जा रही हैं। कंगना कल मंदिर में भंडारा देंगी कंगना रनोट कल चौरासी मंदिर में भंडारे का आयोजन करेंगी। इससे पहले कंगना पार्टी पदाधिकारियों की मीटिंग भी लेंगी। इस दौरान वह क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुनेगी। चंबा जिला का दुर्गम क्षेत्र भरमौर भी मंडी संसदीय क्षेत्र के अधीन आता है। इसी मंदिर में चुनाव के दौरान पूजा कर चुका कंगना लोकसभा चुनाव के दौरान भी कंगना रनोट ने पारंपरिक परिधान पहनकर चौरासी मंदिर में पूजा-अर्चना की थी। सांसद बनने के बाद आज वह पहली बार चौरासी मंदिर पहुंचेगी। भाजपा कार्यकर्ता इस कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे हुए हैं। शाम 5 बजे पहुंचेगी कंगना: ठाकुर भरमौर भाजपा मंडल अध्यक्ष विनोद ठाकुर ने बताया कि कंगना शाम 5 बजे तक भरमौर पहुंचेगी। रात 9:00 बजे वह शिवा नुवाला पूजन में शिरकत करेंगी। उसके बाद कंगना का रात्रि ठहराव भरमौर में ही रहेगा। उन्होंने बताया कि चुनाव जीतने के बाद कंगना पहली बार भरमौर आ रही है। लिहाजा उनके स्वागत के लिए भाजपा मंडल ने भी सभी तैयारियां पूरी कर ली है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के लिए क्षेत्र के लोगों को बुलाया गया है। हिमाचल | दैनिक भास्कर
Related Posts
न्यूज इन ब्रीफ@11AM:हरियाणा का गैंगस्टर थाईलैंड से गिरफ्तार, पंजाब में नाबालिग से गैंगरेप; दिल्ली- IAS कोचिंग में पानी भरा, 3 स्टूडेंट की मौत
न्यूज इन ब्रीफ@11AM:हरियाणा का गैंगस्टर थाईलैंड से गिरफ्तार, पंजाब में नाबालिग से गैंगरेप; दिल्ली- IAS कोचिंग में पानी भरा, 3 स्टूडेंट की मौत नमस्कार, आइए जानते हैं सुबह 11 बजे तक की हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, चंडीगढ़ सहित देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें… 1. हरियाणा का गैंगस्टर थाईलैंड से गिरफ्तार, काला खैरमपुरिया का करीबी
हरियाणा के गैंगस्टर काला खैरमपुरिया के साथी रोहित को थाईलैंड से गिरफ्तार किया गया है। रोहित को थाईलैंड से बेंगलुरु एयरपोर्ट लाया गया। कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद इसे हरियाणा STF की टीम को सौंप दिया गया। रोहित ने 24 जून को हरियाणा के हिसार में महिंद्रा शोरूम के बाहर फायरिंग करने के लिए बदमाशों को हथियार मुहैया कराए थे। वह हिसार के बालसमंद गांव का रहने वाला है। 24 जून को वारदात के बाद वह थाईलैंड भाग गया था। पढ़ें पूरी खबर… 2. 10 राज्यों के राज्यपाल बदले: गुलाब चंद कटारिया बने पंजाब के गवर्नर, बनवारी लाल का इस्तीफा मंजूर
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राजस्थान, महाराष्ट्र, झारखंड समेत 10 राज्यों के राज्यपाल बदल दिए हैं। राष्ट्रपति भवन ने शनिवार देर रात इसकी सूचना जारी की। उधर, पंजाब के मौजूदा गवर्नर बनवारी लाल का इस्तीफा मंजूर करते हुए गुलाब चंद कटारिया पंजाब का राज्यपाल और चंडीगढ़ का प्रशासक नियुक्त किया गया है। लक्ष्मण प्रसाद आचार्य को असम की जिम्मेदारी दी गई है, उनके पास मई 2023 से हिंसा से जूझ रहे मणिपुर का भी अतिरिक्त प्रभार भी होगा।
पढ़ें पूरी खबर… 3. पंजाब में नाबालिग लड़की से गैंगरेप, दोस्तों ने घर बुलाकर वारदात की
पंजाब के जालंधर में 2 दोस्तों ने नाबालिग से रेप कर दिया। आरोपियों ने पहले पीड़िता को अपने घर बुलाया और फिर एक-एक कर उसके साथ रेप किया। मामला पुलिस तक पहुंचा तो जालंधर देहात के आदमपुर थाने की पुलिस ने गांव सिकंदरपुर निवासी रविंदर सिंह और उसके दोस्त साहिल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। वारदात के बाद से दोनों आरोपी फरार है। आदमपुर पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
पढ़ें पूरी खबर… 4. दिल्ली की IAS कोचिंग में पानी भरा, 3 स्टूडेंट की मौत; NDRF ने 14 छात्रों को बचाया
दिल्ली में तेज बारिश के चलते ओल्ड राजेंद्र नगर के राव IAS स्टडी सर्कल के बेसमेंट में पानी भर गया। इसमें 3 स्टूडेंट की मौत हो गई। स्टूडेंट बेसमेंट में बनी लाइब्रेरी में पढ़ रहे थे। पुलिस ने बताया कि शनिवार शाम को जलभराव के बाद बेसमेंट में बनी लाइब्रेरी में कई स्टूडेंट के फंसे होने की सूचना मिली। इसके बाद फायर ब्रिगेड और NDRF को बुलाया गया। देर रात से सुबह के बीच 2 छात्राओं और एक छात्र का शव बाहर निकाला गया। 14 छात्रों को बाहर सुरक्षित निकाल लिया गया है। रेस्क्यू खत्म हो गया है।
पढ़ें पूरी खबर… 5. करनाल में कार सवार ने होमगार्ड को थप्पड़ मारा, गाड़ी साइड में लगाने को कहा था
हरियाणा में करनाल के असंध में सलवान चौक पर तैनात पुलिस होमगार्ड के साथ एक कार ड्राइवर ने बदसलूकी की। आरोपी ने न सिर्फ होमगार्ड का गला पकड़ा, बल्कि उसे धक्का भी दिया। मामला यहीं नहीं रुका, आरोपी ने होमगार्ड को थप्पड़ भी मारे। इस बीच दूसरे होमगार्ड ने बीच-बचाव किया और पीड़ित का मेडिकल चेकअप कराने के बाद असंध थाने में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।
पढ़ें पूरी खबर… 6. भारतीय शूटर मनु भाकर आज गोल्ड के लिए उतरेंगी, सिंधु करेंगी अपने अभियान की शुरुआत
पेरिस ओलिंपिक के दूसरे दिन यानी रविवार को भारतीय टीम बैडमिंटन, निशानेबाजी, रोइंग, टेबल टेनिस और स्विमिंग में उतरेंगी। इस दौरान सारी निगाहें मनु भाकर पर होंगी, जो 10 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल में गोल्ड मेडल के लिए उतरेंगी। इसके अलावा पीवी सिंधु अपने ओलिंपिक अभियान की शुरुआत भी रविवार को ही करेंगी। रोइंग के मेंस सिंगल इवेंट में चौथे स्थान पर रहने वाले बलराज पवार आज रेपेचेज का मुकाबला खेलेंगे।
पढ़ें पूरी खबर… 7. हिमाचल में पर्यटकों को साथ लाना होगा गारबेज बैग, हाईकोर्ट का आदेश
हिमाचल प्रदेश आने वाले पर्यटकों के लिए कूड़े के थैले अनिवार्य करने की तैयारी चल रही है। हिमाचल हाईकोर्ट ने राज्य को प्लास्टिक और कूड़ा मुक्त बनाने के लिए पर्यटन विभाग को इसे लागू करने के आदेश दिए हैं। कोर्ट के आदेश पर पर्यटन विभाग एक सप्ताह के भीतर अधिसूचना जारी करेगा, जिसमें हर पर्यटक वाहन के लिए कूड़े के थैले अनिवार्य किए जाएंगे।
पढ़ें पूरी खबर… 8. PM मोदी आज ‘मन की बात’ करेंगे: ओलिंपिक गेम्स और बजट पर चर्चा कर सकते हैं
मोदी 3.0 के पहले बजट के बाद आज पहली बार मन की बात कार्यक्रम का 112वां एपिसोड प्रसारित होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसमें बजट पर अपनी राय रख सकते हैं। इसके अलावा पेरिस में चल रहे ओलिंपिक गेम्स पर भी चर्चा कर सकते हैं। दिल्ली के अलग-अलग जगहों पर भाजपा नेता मन की बात कार्यक्रम सुनेगें। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा मुख्यालय में प्रोग्राम सुनेंगे। इससे पहले PM मोदी ने लोकसभा चुनाव में जीत के बाद मन की बात की थी।
पढ़ें पूरी खबर… 9. सिरसा में पत्नी की गला रेतकर हत्या, पति ने सरेंडर किया
हरियाणा के जिला सिरसा के खंड डबवाली के गांव रामपुरा बिश्नोइयां में शनिवार रात को एक युवक ने अपनी पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी। इसके बाद वह रात को ही चौकी पहुंच गया और पुलिस को सरेंडर कर दिया। उसने कहा कि वह पत्नी की हत्या करके आया है, तो पुलिस कर्मचारी चौंक गए। आननफानन मौके पर पुलिस टीम भेजी गई। वहां महिला का खून से लथपथ शव पड़ा था। उसका गला कटा हुआ था। पुलिस ने तेजधार हथियार बरामद कर लिया है।
पढ़ें पूरी खबर… 10. बांग्लादेश हिंसा में पाकिस्तान की जमात-ए-इस्लामी पार्टी का हाथ, छात्र की हत्या पर ₹3500
आरक्षण के मुद्दे पर छात्र आंदोलन के नाम पर सुलगे बांग्लादेश में पाकिस्तान की बड़ी साजिश बेनकाब हुई है। आंदोलन में हर छात्र के मर्डर के लिए पांच हजार टका (लगभग 3500 रुपए) और पुलिस वाले को मारने पर 10 हजार टका (लगभग 7000 रु.) की सुपारी दी गई थी। हिंसा के पीछे तीन अहम साजिशकर्ता सामने आए हैं। खुफिया ब्यूरो के सूत्रों के मुताबिक, विपक्षी दल BNP का छात्र संगठन ‘युवा दल’ छात्रों का हिमायती बनकर आंदोलन में कूदा, लेकिन उसका असल हैंडलर पाकिस्तान परस्त जमात-ए-इस्लामी था।
पढ़ें पूरी खबर…
शिमला से राहत सामग्री वाहन रवाना:नेता प्रतिपक्ष ने दिखाई हरी झंडी, समेज व गानवी के बाढ़ प्रभावित परिवारों को भेजी मदद
शिमला से राहत सामग्री वाहन रवाना:नेता प्रतिपक्ष ने दिखाई हरी झंडी, समेज व गानवी के बाढ़ प्रभावित परिवारों को भेजी मदद शिमला जिले से समेज और गानवी के 50 बाढ़ प्रभावित परिवारों के लिए रामकृष्ण मिशन शिमला से राहत सामग्री वाहन रवाना हुआ। जिसे रामपुर चौधरी अड्डे से नेता प्रतिपक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और राम कृष्ण मिशन के सचिव स्वामी तन्महिमा नंद महाराज ने हरी झंडी दिखाई। आर्याव्रत सोसाइटी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगों को मदद भेजी है। आर्याव्रत एजुकेशनल वेलफेयर एंड चैरिटेबल सोसाइटी के प्रदेश सचिव ललित ठाकुर और प्रदीप दढ़ेल अध्यक्ष आर्यव्रत सोसाइटी रामपुर इकाई ने कहा कि विगत दिनों भीषण जल त्रासदी से रामपुर के 15/20 क्षेत्र में भारी जानमाल का नुकसान हुआ। साथ ही इस त्रासदी में कई ग्रामीण पूरी तरह से बेघर हो गए। लोगों की अन्य निजी सम्पति का भी काफी नुकसान हुआ है। दैनिक उपयोग का जरूरी सामान भेजा उन्होंने कहा इस जल प्रलय ने लोगों से सब कुछ छीन लिया है, जिसको देखते हुए इस विपदा की घड़ी में रामकृष्ण मिशन के सहयोग से प्राप्त राहत सामग्री को नर सेवा ही नारायण सेवा के भाव से आर्यव्रत सोसाइटी के सदस्यों ने राहत के तौर पर बाढ़ पीड़ितों की मदद के 50 लोगों तक राहत के तौर पर खाद्य सामग्री राशन किट में आटा,चावल, दाल,तेल, हल्दी मसाले सहित अन्य दैनिक उपयोग का जरूरी सामान भेजा है। इसमें बिस्तरें, गद्दे, बेडशीट,तकिये, कंबले,प्रेशर कुकर,चकर बेलन,कलछी,थालिया, तवा,आदि अन्य जरूरी किचन का समान पहुँचाया। ये रहे मौजूद इस मौके पर विधायक आनी लोकेन्द्र, विधायक बंजार सुरेंद्र शौरी,वरिष्ठ भाजपा नेता महेश्वर सिंह,आर्यव्रत सोसाइटी के चेयरमैन कौल सिंह,आर्याव्रत सोसाइटी के प्रदेश सचिव ललित ठाकुर, प्रदीप धड़ेल रामपुर इकाई अध्यक्ष,महामंत्री ओम बगैई,अनीश चुनू,अश्वनी चुनी लाल,दिवान लकटू, अनिल हांडा,जी आर तेगता, पथिक जिष्टू आदि मौजूद रहे।
हिमाचल CM का कर्मचारी-पेंशनर को दीपावली गिफ्ट:बोले-4 दिन पहले मिलेगी सैलरी-पेंशन, 4% DA देने और पेंडिंग मेडिकल बिलों के भुगतान का ऐलान
हिमाचल CM का कर्मचारी-पेंशनर को दीपावली गिफ्ट:बोले-4 दिन पहले मिलेगी सैलरी-पेंशन, 4% DA देने और पेंडिंग मेडिकल बिलों के भुगतान का ऐलान हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने दिवाली पर कर्मचारियों व पेंशनर के लिए बड़ी घोषणाएं की है। CM ने शुक्रवार शाम के वक्त सचिवालय में बुलाई प्रेस कॉफ्रेंस में ऐलान किया कि दिवाली को देखते हुए इस बार अक्टूबर माह की सैलरी और पेंशन के लिए कर्मचारी-पेंशनर को एक नवंबर का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। राज्य सरकार ने 4 दिन पहले 28 अक्टूबर को सैलरी-पेंशन देने का फैसला लिया है। CM सुक्खू ने सभी कर्मचारियों और पेंशनर को 1-1-2023 से देय 4 प्रतिशत महंगाई भत्ते की किश्त देने की घोषणा की। इससे 1.80 लाख कर्मचारी और 1.70 लाख पेंशनर लाभान्वित होंगे। इससे आने वाले वित्तीय वर्ष में सरकारी कोष पर 600 करोड़ का भार पड़ेगा। मुख्यमंत्री बोले-सभी पेंडिंग मेडिकल बिलों का भुगतान होगा सीएम ने कहा, जिन भी कर्मचारियों के मेडिकल बिल लटके हुए हैं उसके भुगतान के आदेश दे दिए गए है। किसी भी कर्मचारी का कोई मेडिकल बिल पेंडिंग नहीं रखा जाएगा। प्रदेश की वित्तीय स्थिति को बताया अच्छा सीएम सुक्खू ने कहा, प्रदेश की वित्तीय स्थिति बहुत अच्छी है। उनकी सरकार वित्तीय अनुशासन ने रहकर काम कर रही है, ताकि प्रदेश की आर्थिक स्थिति में सुधार किया जा सके। हरियाणा के चुनाव में भाजपा ने गलत प्रचार किया है। मुख्यमंत्री ने कहा, उनकी सरकार ने एक महीने कर्मचारियों की सैलरी लेट करके 3 करोड़ रुपए की बचत की है। एनपीएस के 1364 कर्मचारियों को डीए मुख्यमंत्री ने कहा करीब 1364 कर्मचारी NPS में है। सरकार ने फैसला लिया है कि भारत सरकार द्वारा समय समय पर जारी की जाने पर महंगाई भत्ते की दरें एनपीएस अधिकारी और कर्मचारियों को प्रदान किया जाएगा। इसे लेकर 10 अक्टूबर को आदेश जारी कर दिए है। सीएम ने कहा, कहा कि 75 साल से अधिक आयु के सभी पेंशनर का पूरा एरियर प्रदान कर दिया जाएगा। हमारी एक बार भी ट्रैजरी ओवर ड्राफ्ट नहीं हुई CM सुक्खू ने कहा, हमारी ट्रैजरी अभी तक ओवर ड्राफ्ट नहीं हुई। हमने 11 दिसंबर 2022 को जब सत्ता संभाली तो उस दौरान गंभीर वित्तीय स्थिति थी। हमने दृष्टिकोण अपनाया और आर्थिक अनुशासन के लिए रणनीति बनाई। एक साल के भीतर 2200 करोड़ का अतिरिक्त राजस्व कमाया। फिर भी मीडिया में ऐसा दिखाया गया कि तनख्वाह देने को पैसा नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा, पूर्व सरकार ने चुनावी बेला में मुफ्त की रेवड़ियां बांटी और सरकारी खजाने पर बोझ डाला। अब झूठ के सहारे राजनीतिक रोटियां सेकने की कोशिश की।