<p style=”text-align: justify;”><strong>Katihar Road Accident:</strong> कटिहार जिला के बारसोई प्रखंड के आबादपुर थाना क्षेत्र में दासग्राम-सतुवा पर दासग्राम के समीप बुधवार कि दोपहर एक तेज अनियंत्रित ट्रिपल लोड बाइक अचानक पेड़ से जा टकराई. इसके चलते बाइक पर सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. तीसरे युवक जिसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज कटिहार रेफर किया गया था, उसने भी शुभम सिंह चौक बारसोई के पास दम तोड़ दिया. तीनों ही मृत युवक बारसोई प्रखंड के लगुवा-दासग्राम पंचायत स्थित सतुवा ग्राम निवासी बताए जा रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>तीनों युवक आपस में चचेरे भाई </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना के वक्त तीनों ही युवक बाइ क पर सावर हो कर निकट स्थित झिकड़ा मेला जा रहे थे. तीनों युवक आपस में चचेरे भाई थे. मृत युवकों में से एक की पहचान गोपाल घोष (21 वर्ष) के रुप में हुई है, जो मंगलू घोष का पुत्र बताया जा रहा है. दूसरे युवक की पहचान रंजीत घोष (23 वर्ष) के रुप में हुई है. वह तारणी घोष का पुत्र बताया जा रहा है और तीसरे युवक का नाम रामलाल घोष (21 वर्ष) बताया जा रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>दुर्घटना के दौरान टक्कर इतनी तेज रही कि बाइक से चिंगारी निकल पड़ी. देखते ही देखते पूरी की पुरी बाइक भी बुरी तरह से जलकर राख हो गई. बाइकसावर तीनों युवक पूरी तरह घायल हो गए. उनके सिर और शरीर के अन्य अंगों से खून की धारा बहने लगी. तीनों मुरच्छित हो कर सड़क पर गिर पड़े. मौके पर ग्रामीणों एवं राहगीरों की भारी भीड़ घटनास्थल पर इकट्ठी हो गई. हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>एक युवक ने रास्ते में दम तोड़ दिया</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>परिवार वाले घटनास्थल पर दौड़े चले आए. आनन फानन में परिवार वालों ने दुर्घटना के शिकार तीनों ही युवकों को किसी तरह से उठा कर अनुमंडलीय अस्पताल बारसोई में भरती कराया, जहां चिकित्सकों ने दो युवकों रंजीत घोष तथा गोपाल घोष को मृत घोषित कर दिया. तीसरे युवक जिसकी सांस चल रही थी और वह दर्द से बुरी तरह से छटपटा रहा था, उसे चिकित्सकों ने उच्च इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज कटिहार रेफेर कर दिया. कटिहार ले जाने के क्रम में तीसरे युवक ने भी रास्ते में ही दम तोड़ दिया. इसके बाद उसके शव को अनुमंडलीय अस्पताल बारसोई लाया गया. घटना की खबर चारों तरफ फैलते ही अस्पताल में परिजनों का तांता लग गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ेंः <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/ips-shivdeep-lande-resignation-accepted-rashtrapati-bhavan-issued-notification-ann-2863719″>सुपरकॉप IPS शिवदीप लांडे का इस्तीफा मंजूर, ‘बिहार को परिवार से ऊपर माना’, FB पर लिखी थी मन की बात</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Katihar Road Accident:</strong> कटिहार जिला के बारसोई प्रखंड के आबादपुर थाना क्षेत्र में दासग्राम-सतुवा पर दासग्राम के समीप बुधवार कि दोपहर एक तेज अनियंत्रित ट्रिपल लोड बाइक अचानक पेड़ से जा टकराई. इसके चलते बाइक पर सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. तीसरे युवक जिसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज कटिहार रेफर किया गया था, उसने भी शुभम सिंह चौक बारसोई के पास दम तोड़ दिया. तीनों ही मृत युवक बारसोई प्रखंड के लगुवा-दासग्राम पंचायत स्थित सतुवा ग्राम निवासी बताए जा रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>तीनों युवक आपस में चचेरे भाई </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना के वक्त तीनों ही युवक बाइ क पर सावर हो कर निकट स्थित झिकड़ा मेला जा रहे थे. तीनों युवक आपस में चचेरे भाई थे. मृत युवकों में से एक की पहचान गोपाल घोष (21 वर्ष) के रुप में हुई है, जो मंगलू घोष का पुत्र बताया जा रहा है. दूसरे युवक की पहचान रंजीत घोष (23 वर्ष) के रुप में हुई है. वह तारणी घोष का पुत्र बताया जा रहा है और तीसरे युवक का नाम रामलाल घोष (21 वर्ष) बताया जा रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>दुर्घटना के दौरान टक्कर इतनी तेज रही कि बाइक से चिंगारी निकल पड़ी. देखते ही देखते पूरी की पुरी बाइक भी बुरी तरह से जलकर राख हो गई. बाइकसावर तीनों युवक पूरी तरह घायल हो गए. उनके सिर और शरीर के अन्य अंगों से खून की धारा बहने लगी. तीनों मुरच्छित हो कर सड़क पर गिर पड़े. मौके पर ग्रामीणों एवं राहगीरों की भारी भीड़ घटनास्थल पर इकट्ठी हो गई. हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>एक युवक ने रास्ते में दम तोड़ दिया</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>परिवार वाले घटनास्थल पर दौड़े चले आए. आनन फानन में परिवार वालों ने दुर्घटना के शिकार तीनों ही युवकों को किसी तरह से उठा कर अनुमंडलीय अस्पताल बारसोई में भरती कराया, जहां चिकित्सकों ने दो युवकों रंजीत घोष तथा गोपाल घोष को मृत घोषित कर दिया. तीसरे युवक जिसकी सांस चल रही थी और वह दर्द से बुरी तरह से छटपटा रहा था, उसे चिकित्सकों ने उच्च इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज कटिहार रेफेर कर दिया. कटिहार ले जाने के क्रम में तीसरे युवक ने भी रास्ते में ही दम तोड़ दिया. इसके बाद उसके शव को अनुमंडलीय अस्पताल बारसोई लाया गया. घटना की खबर चारों तरफ फैलते ही अस्पताल में परिजनों का तांता लग गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ेंः <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/ips-shivdeep-lande-resignation-accepted-rashtrapati-bhavan-issued-notification-ann-2863719″>सुपरकॉप IPS शिवदीप लांडे का इस्तीफा मंजूर, ‘बिहार को परिवार से ऊपर माना’, FB पर लिखी थी मन की बात</a></strong></p> बिहार रक्षा मंत्रालय की जमीन पर हुए अवैध कब्जे पर पुलिस प्रशासन का एक्शन, हटाई जा रहीं 1000 झुग्गियां