कपूरथला के एसआई को मिला CM रक्षक पदक:विभिन्न थानों में बतौर SHO दी सेवाएं, दो अन्यों को भी सीएम ने किया सम्मानित

कपूरथला के एसआई को मिला CM रक्षक पदक:विभिन्न थानों में बतौर SHO दी सेवाएं, दो अन्यों को भी सीएम ने किया सम्मानित

कपूरथला जिले के विभिन्न थानों में बतौर SHO रहते हुए बेहतर सेवाएं निभाने तथा अपराधिक तत्वों पर शिकंजा कसने वाले कपूरथला से संबंधित सब इंस्पेक्टर अमनदीप नाहर को आज राज्य स्तरीय आजादी दिवस समारोह में CM भगवत मान ने मुख्यमंत्री रक्षक पदक से सम्मानित किया है। इसके साथ-साथ फगवाड़ा सब डिवीज़न के एक ASI जसबीर सिंह तथा कांस्टेबल रणजीत सिंह को भी बेहतर सेवाएं देने के लिए यह पदक दिया गया है। बता दें कि कपूरथला के सब इंस्पेक्टर अमनदीप नाहर कपूरथला सिटी थाना, सुभानपुर थाना, फगवाड़ा सिटी थाना के सहित जिले के विभिन्न थानों में बतौर SHO के तौर पर सेवाएं निभा चुके हैं। हालांकि बीते चुनावों में उनका तबदला होशियारपुर हो गया था और मौजूदा समय में वह होशियारपुर में SHO की सेवाएं निभा रहे हैं। इस दौरान अमनदीप नाहर ने निडरता से ड्यूटी निभाते हुए आपराधिक तत्वों पर शिकंजा कसा है। सब इंस्पेक्टर अमनदीप नाहर ने बताया कि उन्होंने देश की सेवाएं करने के जज्बे के साथ 7 मार्च 2017 को सब इंस्पेक्टर पद पर पंजाब पुलिस ज्वाइन की थी। हालांकि इससे पहले वह BSF में सब इंस्पेक्टर के पद पर सेवा निभा रहे थे। बेहतर सेवा देने वालों मिले पदक पंजाब के जालंधर में आज आजादी दिवस के राज्य स्तरीय कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब सरकार की सिफारिश तथा पंजाब के राज्यपाल ने आजादी दिवस के मौके पर बेहतर सेवाएं निभाने वाले पुलिस अधिकारियों को मुख्यमंत्री रक्षक पदक प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसी क्रम में कपूरथला सिटी थाना के पूर्व SHO सब इंस्पेक्टर अमनदीप नहर को भी पदक देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान फगवाड़ा डिवीज़न की इंडस्ट्रियल एरिया चौकी के ASI जसवीर सिंह तथा थाना सिटी फगवाड़ा के कांस्टेबल रणजीत सिंह को भी बेहतर सेवाओं के लिए मुख्यमंत्री रक्षक पदक पुरस्कार दिया गया। कपूरथला जिले के विभिन्न थानों में बतौर SHO रहते हुए बेहतर सेवाएं निभाने तथा अपराधिक तत्वों पर शिकंजा कसने वाले कपूरथला से संबंधित सब इंस्पेक्टर अमनदीप नाहर को आज राज्य स्तरीय आजादी दिवस समारोह में CM भगवत मान ने मुख्यमंत्री रक्षक पदक से सम्मानित किया है। इसके साथ-साथ फगवाड़ा सब डिवीज़न के एक ASI जसबीर सिंह तथा कांस्टेबल रणजीत सिंह को भी बेहतर सेवाएं देने के लिए यह पदक दिया गया है। बता दें कि कपूरथला के सब इंस्पेक्टर अमनदीप नाहर कपूरथला सिटी थाना, सुभानपुर थाना, फगवाड़ा सिटी थाना के सहित जिले के विभिन्न थानों में बतौर SHO के तौर पर सेवाएं निभा चुके हैं। हालांकि बीते चुनावों में उनका तबदला होशियारपुर हो गया था और मौजूदा समय में वह होशियारपुर में SHO की सेवाएं निभा रहे हैं। इस दौरान अमनदीप नाहर ने निडरता से ड्यूटी निभाते हुए आपराधिक तत्वों पर शिकंजा कसा है। सब इंस्पेक्टर अमनदीप नाहर ने बताया कि उन्होंने देश की सेवाएं करने के जज्बे के साथ 7 मार्च 2017 को सब इंस्पेक्टर पद पर पंजाब पुलिस ज्वाइन की थी। हालांकि इससे पहले वह BSF में सब इंस्पेक्टर के पद पर सेवा निभा रहे थे। बेहतर सेवा देने वालों मिले पदक पंजाब के जालंधर में आज आजादी दिवस के राज्य स्तरीय कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब सरकार की सिफारिश तथा पंजाब के राज्यपाल ने आजादी दिवस के मौके पर बेहतर सेवाएं निभाने वाले पुलिस अधिकारियों को मुख्यमंत्री रक्षक पदक प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसी क्रम में कपूरथला सिटी थाना के पूर्व SHO सब इंस्पेक्टर अमनदीप नहर को भी पदक देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान फगवाड़ा डिवीज़न की इंडस्ट्रियल एरिया चौकी के ASI जसवीर सिंह तथा थाना सिटी फगवाड़ा के कांस्टेबल रणजीत सिंह को भी बेहतर सेवाओं के लिए मुख्यमंत्री रक्षक पदक पुरस्कार दिया गया।   पंजाब | दैनिक भास्कर