कपूरथला में इंजीनियर से 16.28 लाख ठगे:ऑनलाइन जॉब का झांसा, टेलीग्राम पर टास्क, 6 कंपनियों समेत 8 पर केस

कपूरथला में इंजीनियर से 16.28 लाख ठगे:ऑनलाइन जॉब का झांसा, टेलीग्राम पर टास्क, 6 कंपनियों समेत 8 पर केस

पंजाब के जालंधर जिले के फगवाड़ा के एक इंजीनियर को पार्ट टाइम जॉब के जरिए आसान पैसा कमाने का लालच महंगा पड़ गया। साइबर ठगों ने टेलीग्राम ऐप पर टास्क के नाम पर उससे 16.28 लाख रुपए ऐंठ लिए। पीड़ित साहिल बेदिया मोहल्ला फगवाड़ा का रहने वाला है, जो एक निजी कंपनी में इंजीनियर है। मामले की सूचना पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वॉट्सऐप पर टेलीग्राम का लिंक भेजा जानकारी के अनुसार 18 मार्च 2023 को साहिल के पास पार्ट टाइम काम का मैसेज मिला। इसके बाद एक कॉल आया, जिसमें कॉलर ने खुद को पीपल ट्री सर्विसेज का प्रतिनिधि बताया। उसने साहिल को रोजाना निवेश कर मुनाफा कमाने का प्रस्ताव दिया। ठगों ने साहिल को वॉट्सऐप पर टेलीग्राम का लिंक भेजा। लिंक पर क्लिक करने के बाद एक टेलीग्राम ग्रुप खुला। इस ग्रुप में उसे निवेश के लिए कई टास्क दिए। साहिल ने अलग-अलग समय पर विभिन्न खातों में कुल 16 लाख 28 हजार 980 रुपए जमा करवा दिए। पैसे वापिस नहीं मिलने पर हुआ ठगी का एहसास जब साहिल ने अपनी रकम वापस मांगी, तो ठगों ने उसे और टास्क पूरे करने को कहा। तब उसे एहसास हुआ कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है। पीड़ित की शिकायत पर साइबर क्राइम थाने में महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और केरल की 6 कंपनियों समेत 8 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने एसएसपी को भेजी जांच रिपोर्ट साहिल ने SSP को ​शिकायत देकर आरोपियों के ​खिलाफ ​उचित कार्रवाई करते हुए रकम वापिस दिलाने की गुहार लगाई। एसएसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच का जिम्मा थाना साइबर क्राइम कपूरथला की SHO इंस्पेक्टर मनदीप कौर सौंपा। जांच में पाया कि साहिल के साथ ठगी हुई है और रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारी को सौंप दी। इन कंपनियों पर केस दर्ज वहीं डिप्टी डीए लीगल की राय लेने के बाद केस रजिस्टर करने की मंजूरी के बाद थाना साइबर क्राइम में मिर्जा अहमर हुसैन बेग रायबरेली यूपी, बदूशाह पीपी वासी केरला, मैसर्ज पनेयूमेटिक इंटरप्राइजिज शॉप नवी मुंबई महाराष्ट्र, मैसर्ज स्पेस इंटरप्राइजिज शॉप नवी मुंबई महाराष्ट्र, मूटेंट टेलेंट सर्विसेज गाजियाबाद-यूपी, आर्क प्रो डिजिटल प्रो. अभिषेक दिगंबर रानाडे पूणे महाराष्ट्र, ​शिव श​क्ति लॉजि​स्टिक प्रो. हेमंत कुमार निवासी नवी मुंबई महाराष्ट्र और मैसर्ज वदमान ट्रेनिंग इंदौर-एमपी के ​खिलाफ वि​भिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज करके जांच तेज कर दी है। पंजाब के जालंधर जिले के फगवाड़ा के एक इंजीनियर को पार्ट टाइम जॉब के जरिए आसान पैसा कमाने का लालच महंगा पड़ गया। साइबर ठगों ने टेलीग्राम ऐप पर टास्क के नाम पर उससे 16.28 लाख रुपए ऐंठ लिए। पीड़ित साहिल बेदिया मोहल्ला फगवाड़ा का रहने वाला है, जो एक निजी कंपनी में इंजीनियर है। मामले की सूचना पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वॉट्सऐप पर टेलीग्राम का लिंक भेजा जानकारी के अनुसार 18 मार्च 2023 को साहिल के पास पार्ट टाइम काम का मैसेज मिला। इसके बाद एक कॉल आया, जिसमें कॉलर ने खुद को पीपल ट्री सर्विसेज का प्रतिनिधि बताया। उसने साहिल को रोजाना निवेश कर मुनाफा कमाने का प्रस्ताव दिया। ठगों ने साहिल को वॉट्सऐप पर टेलीग्राम का लिंक भेजा। लिंक पर क्लिक करने के बाद एक टेलीग्राम ग्रुप खुला। इस ग्रुप में उसे निवेश के लिए कई टास्क दिए। साहिल ने अलग-अलग समय पर विभिन्न खातों में कुल 16 लाख 28 हजार 980 रुपए जमा करवा दिए। पैसे वापिस नहीं मिलने पर हुआ ठगी का एहसास जब साहिल ने अपनी रकम वापस मांगी, तो ठगों ने उसे और टास्क पूरे करने को कहा। तब उसे एहसास हुआ कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है। पीड़ित की शिकायत पर साइबर क्राइम थाने में महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और केरल की 6 कंपनियों समेत 8 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने एसएसपी को भेजी जांच रिपोर्ट साहिल ने SSP को ​शिकायत देकर आरोपियों के ​खिलाफ ​उचित कार्रवाई करते हुए रकम वापिस दिलाने की गुहार लगाई। एसएसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच का जिम्मा थाना साइबर क्राइम कपूरथला की SHO इंस्पेक्टर मनदीप कौर सौंपा। जांच में पाया कि साहिल के साथ ठगी हुई है और रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारी को सौंप दी। इन कंपनियों पर केस दर्ज वहीं डिप्टी डीए लीगल की राय लेने के बाद केस रजिस्टर करने की मंजूरी के बाद थाना साइबर क्राइम में मिर्जा अहमर हुसैन बेग रायबरेली यूपी, बदूशाह पीपी वासी केरला, मैसर्ज पनेयूमेटिक इंटरप्राइजिज शॉप नवी मुंबई महाराष्ट्र, मैसर्ज स्पेस इंटरप्राइजिज शॉप नवी मुंबई महाराष्ट्र, मूटेंट टेलेंट सर्विसेज गाजियाबाद-यूपी, आर्क प्रो डिजिटल प्रो. अभिषेक दिगंबर रानाडे पूणे महाराष्ट्र, ​शिव श​क्ति लॉजि​स्टिक प्रो. हेमंत कुमार निवासी नवी मुंबई महाराष्ट्र और मैसर्ज वदमान ट्रेनिंग इंदौर-एमपी के ​खिलाफ वि​भिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज करके जांच तेज कर दी है।   पंजाब | दैनिक भास्कर