कपूरथला में जमीन को दो बार बेचने वाला गिरफ्तार:US भागने की फिराक में था, राजस्व रिकॉर्ड से सच्चाई पता चली

कपूरथला में जमीन को दो बार बेचने वाला गिरफ्तार:US भागने की फिराक में था, राजस्व रिकॉर्ड से सच्चाई पता चली

कपूरथला पुलिस ने एक ही जमीन को दो बार बेचने के मामले में फरार चल रहे एक एनआरआई को दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है। आरोपी सुरिंदर सिंह सुन्नड़, जो जालंधर के गुरु तेग बहादुर नगर का निवासी है, कपूरथला के गांव सुखानी में स्थित एक ही जमीन को जाली दस्तावेजों के जरिए दो अलग-अलग पार्टियों को बेचने का आरोपी है। मामले का खुलासा तब हुआ जब शिकायतकर्ता कुलदीप सिंह वड़ैच ने 2 दिसंबर 2024 को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। जांच में पता चला कि आरोपी ने पहले 19 जून 2023 को 37 कनाल 2 मरले जमीन आरबीआर रियल एस्टेट डेवेलपर को 39.90 लाख रुपए में बेची और फिर वही जमीन कुलदीप सिंह को बेच दी। एसपी-डी सरबजीत राय और डीएसपी दीपकरण सिंह के मुताबिक, मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना सदर में धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया। जैसे ही आरोपी को इसकी भनक लगी, वह अमेरिका भागने की फिराक में था, लेकिन पुलिस ने समय रहते उसे दिल्ली एयरपोर्ट से धर दबोचा। राजस्व विभाग की जांच से पता चली सच्चाई
शिकायतकर्ता ने यह भी बताया कि जमीन पर पहले से काबिज हरदीप सिंह ने उन्हें जान से मारने की धमकियां दी हैं। राजस्व विभाग के रिकॉर्ड की जांच से यह धोखाधड़ी सामने आई, जिसमें एक ही जमीन को दो बार बेचने के सबूत मिले। फिर इसी जमीन को उसने एनआरआई सुरिंदर सिंह सुन्नड़ ने कुलदीप सिंह वड़ैच के बेटे चमकौर सिंह वड़ैच को 8 नवंबर 2024 को जमाबंदी साल 2022-23 की उक्त जमाबंदी में दर्शाए हुए खसरा नंबर की 24 कनाल 2-1/2 मरले जमीन 30.20 लाख और 26 कनाल 1-1/2 मरले जमीन 32.65 लाख रुपए में बेच दी, जिसका सारा इंतकाल राजस्व विभाग में दर्ज है, लेकिन सुरिंदर सिंह सुन्नड़ ने पहले बेची 37 कनाल 2 मरले जमीन का इंतकाल पहले दर्ज नहीं था, जिसका नाजायज फायदा उठाते हुए उसने राजस्व विभाग के फर्जी दस्तावेज बनाकर पहले से बेची हुई। जमीन दूसरी जगह बेच कर धोखाधड़ी और जालसाजी की। धमकियां देने की बात सामने नहीं आई
एसएसपी को सौंपी जांच रिपोर्ट में डीएसपी ने बताया कि हरदीप सिंह की ओर से कब्जा करने और धमकियां देने की बात सामने नहीं आई है। डीएसपी की जांच के बाद थाना सदर की पुलिस ने 15 जनवरी को एनआरआई सुरिंदर सिंह सुन्नड़ के ​खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी व फर्जी दस्तावेजों की BNS की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया। भारत आए हुए सुरिंदर सिंह सुन्नड़ को जब केस दर्ज होने का पता चला तो वह अमेरिका भागने लगा। SP-D सरबजीत राय व DSP सब-डिवीजन दीपकरण सिंह के अनुसार दो दिन पहले जिला पुलिस ने आरोपी सुरिंदर सिंह सुन्नड़ के अमेरिका भागने से पहले ही दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया है। कपूरथला पुलिस ने एक ही जमीन को दो बार बेचने के मामले में फरार चल रहे एक एनआरआई को दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है। आरोपी सुरिंदर सिंह सुन्नड़, जो जालंधर के गुरु तेग बहादुर नगर का निवासी है, कपूरथला के गांव सुखानी में स्थित एक ही जमीन को जाली दस्तावेजों के जरिए दो अलग-अलग पार्टियों को बेचने का आरोपी है। मामले का खुलासा तब हुआ जब शिकायतकर्ता कुलदीप सिंह वड़ैच ने 2 दिसंबर 2024 को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। जांच में पता चला कि आरोपी ने पहले 19 जून 2023 को 37 कनाल 2 मरले जमीन आरबीआर रियल एस्टेट डेवेलपर को 39.90 लाख रुपए में बेची और फिर वही जमीन कुलदीप सिंह को बेच दी। एसपी-डी सरबजीत राय और डीएसपी दीपकरण सिंह के मुताबिक, मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना सदर में धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया। जैसे ही आरोपी को इसकी भनक लगी, वह अमेरिका भागने की फिराक में था, लेकिन पुलिस ने समय रहते उसे दिल्ली एयरपोर्ट से धर दबोचा। राजस्व विभाग की जांच से पता चली सच्चाई
शिकायतकर्ता ने यह भी बताया कि जमीन पर पहले से काबिज हरदीप सिंह ने उन्हें जान से मारने की धमकियां दी हैं। राजस्व विभाग के रिकॉर्ड की जांच से यह धोखाधड़ी सामने आई, जिसमें एक ही जमीन को दो बार बेचने के सबूत मिले। फिर इसी जमीन को उसने एनआरआई सुरिंदर सिंह सुन्नड़ ने कुलदीप सिंह वड़ैच के बेटे चमकौर सिंह वड़ैच को 8 नवंबर 2024 को जमाबंदी साल 2022-23 की उक्त जमाबंदी में दर्शाए हुए खसरा नंबर की 24 कनाल 2-1/2 मरले जमीन 30.20 लाख और 26 कनाल 1-1/2 मरले जमीन 32.65 लाख रुपए में बेच दी, जिसका सारा इंतकाल राजस्व विभाग में दर्ज है, लेकिन सुरिंदर सिंह सुन्नड़ ने पहले बेची 37 कनाल 2 मरले जमीन का इंतकाल पहले दर्ज नहीं था, जिसका नाजायज फायदा उठाते हुए उसने राजस्व विभाग के फर्जी दस्तावेज बनाकर पहले से बेची हुई। जमीन दूसरी जगह बेच कर धोखाधड़ी और जालसाजी की। धमकियां देने की बात सामने नहीं आई
एसएसपी को सौंपी जांच रिपोर्ट में डीएसपी ने बताया कि हरदीप सिंह की ओर से कब्जा करने और धमकियां देने की बात सामने नहीं आई है। डीएसपी की जांच के बाद थाना सदर की पुलिस ने 15 जनवरी को एनआरआई सुरिंदर सिंह सुन्नड़ के ​खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी व फर्जी दस्तावेजों की BNS की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया। भारत आए हुए सुरिंदर सिंह सुन्नड़ को जब केस दर्ज होने का पता चला तो वह अमेरिका भागने लगा। SP-D सरबजीत राय व DSP सब-डिवीजन दीपकरण सिंह के अनुसार दो दिन पहले जिला पुलिस ने आरोपी सुरिंदर सिंह सुन्नड़ के अमेरिका भागने से पहले ही दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया है।   पंजाब | दैनिक भास्कर