कपूरथला में फायरिंग कांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार:रिवॉल्वर से दो लोगों को मारी गोली, पुराने विवाद की रंजिश, कनाडा से लौटा था एनआरआई

कपूरथला में फायरिंग कांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार:रिवॉल्वर से दो लोगों को मारी गोली, पुराने विवाद की रंजिश, कनाडा से लौटा था एनआरआई

कपूरथला पुलिस ने गांव बलेर खानपुर में हुई फायरिंग के मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से 32 बोर का लाइसेंसी रिवॉल्वर, 3 खोखे और 2 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। एसपी डी सरबजीत राय के अनुसार आरोपी से पूछताछ की जा रही है। घटना 3 फरवरी की शाम की है, जब कनाडा से लौटे तरसेम सिंह अपने भतीजे सुखप्रीत सिंह के साथ कपूरथला जा रहे थे। बस अड्डे पर पहुंचते ही गांव के ही नवदीप सिंह ने फोन कर गाली-गलौच की। इसकी सूचना पर तरसेम सिंह के रिश्तेदार अवतार सिंह और नवजोत सिंह समेत अन्य लोग मौके पर पहुंच गए। उन्होंने नवदीप के माता-पिता रंजीत कौर और बलविंदर सिंह को इस बारे में बताया। परिवार के साथ हुई बहसबाजी इसी दौरान वहां पहुंचे नवदीप और उसके परिवार के बीच बहस शुरू हो गई। गुस्से में आकर नवदीप ने अपनी जैकेट से लाइसेंसी रिवॉल्वर निकाला और फायरिंग शुरू कर दी। नवजोत सिंह की छाती में दो गोलियां लगीं, जबकि अवतार सिंह के हाथ में दो गोलियां लगीं। फायरिंग के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। घायलों को जालंधर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने तरसेम सिंह की शिकायत पर आरोपी नवदीप सिंह के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस टीम ने आरोपी नवदीप सिंह को काबू कर लिया है। आरोपी से एक 32 बोर का लाइसेंसी रिवाल्वर, 3 खोल तथा दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। एसपीडी ने यह भी बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड की मांग की जाएगी कपूरथला पुलिस ने गांव बलेर खानपुर में हुई फायरिंग के मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से 32 बोर का लाइसेंसी रिवॉल्वर, 3 खोखे और 2 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। एसपी डी सरबजीत राय के अनुसार आरोपी से पूछताछ की जा रही है। घटना 3 फरवरी की शाम की है, जब कनाडा से लौटे तरसेम सिंह अपने भतीजे सुखप्रीत सिंह के साथ कपूरथला जा रहे थे। बस अड्डे पर पहुंचते ही गांव के ही नवदीप सिंह ने फोन कर गाली-गलौच की। इसकी सूचना पर तरसेम सिंह के रिश्तेदार अवतार सिंह और नवजोत सिंह समेत अन्य लोग मौके पर पहुंच गए। उन्होंने नवदीप के माता-पिता रंजीत कौर और बलविंदर सिंह को इस बारे में बताया। परिवार के साथ हुई बहसबाजी इसी दौरान वहां पहुंचे नवदीप और उसके परिवार के बीच बहस शुरू हो गई। गुस्से में आकर नवदीप ने अपनी जैकेट से लाइसेंसी रिवॉल्वर निकाला और फायरिंग शुरू कर दी। नवजोत सिंह की छाती में दो गोलियां लगीं, जबकि अवतार सिंह के हाथ में दो गोलियां लगीं। फायरिंग के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। घायलों को जालंधर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने तरसेम सिंह की शिकायत पर आरोपी नवदीप सिंह के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस टीम ने आरोपी नवदीप सिंह को काबू कर लिया है। आरोपी से एक 32 बोर का लाइसेंसी रिवाल्वर, 3 खोल तथा दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। एसपीडी ने यह भी बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड की मांग की जाएगी   पंजाब | दैनिक भास्कर