कपूरथला में भारत बंद का असर नहीं:रोजाना की तरह खुले बाजार, पुलिस ने किया गश्त, चरणजीत हंस बोले- बंद को समर्थन नहीं

कपूरथला में भारत बंद का असर नहीं:रोजाना की तरह खुले बाजार, पुलिस ने किया गश्त, चरणजीत हंस बोले- बंद को समर्थन नहीं

ST आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में संपूर्ण भारत बंद का कपूरथला में कोई असर नहीं है। सभी बाजार और अन्य संस्थान खुले हैं। हालांकि पुलिस अधिकारियों ने संबंधित समुदाय के नेताओं के साथ बैठक कर बंद न होने बारे स्पष्ट किया था। फिर भी सुरक्षा की दृष्टि से कुछ क्षेत्रों में पुलिस बल तैनात किए गए हैं। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस टीम द्वारा पेट्रोलिंग भी की गई है। पंजाब में फैसले को लागू करने की मांग दलित समुदाय से जुड़े नेता और कमलेश्वर वाल्मीकि एजुकेशनल ट्रस्ट के जिला प्रधान चरणजीत हंस ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में भारत बंद की कॉल को लेकर कपूरथला शहर में बंद नहीं है। इस बारे समूह भाईचारे के नेताओ ने 13 अगस्त को CM मान के नाम एक मांग पत्र DC कपूरथला को भी दिया था। जिसमें इस फैसले को पंजाब में लागू करने की अपील की गई है। दूसरी तरफ SP मनजीत सिंह ने कहा कि सभी बाजार खुले है और माहौल शांतिपूर्ण है। बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक संदेश में SC-ST आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में 21 अगस्त 2024 को संपूर्ण भारत बंद किए जाने की बात कही गई है। जिसमें आम जनता के लिए एक एडवाइजरी भी जारी की गई है। भारत बंद के आह्वान को लेकर संबंधित समुदाय के लोगों ने कपूरथला में समर्थन नहीं दिया है। ST आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में संपूर्ण भारत बंद का कपूरथला में कोई असर नहीं है। सभी बाजार और अन्य संस्थान खुले हैं। हालांकि पुलिस अधिकारियों ने संबंधित समुदाय के नेताओं के साथ बैठक कर बंद न होने बारे स्पष्ट किया था। फिर भी सुरक्षा की दृष्टि से कुछ क्षेत्रों में पुलिस बल तैनात किए गए हैं। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस टीम द्वारा पेट्रोलिंग भी की गई है। पंजाब में फैसले को लागू करने की मांग दलित समुदाय से जुड़े नेता और कमलेश्वर वाल्मीकि एजुकेशनल ट्रस्ट के जिला प्रधान चरणजीत हंस ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में भारत बंद की कॉल को लेकर कपूरथला शहर में बंद नहीं है। इस बारे समूह भाईचारे के नेताओ ने 13 अगस्त को CM मान के नाम एक मांग पत्र DC कपूरथला को भी दिया था। जिसमें इस फैसले को पंजाब में लागू करने की अपील की गई है। दूसरी तरफ SP मनजीत सिंह ने कहा कि सभी बाजार खुले है और माहौल शांतिपूर्ण है। बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक संदेश में SC-ST आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में 21 अगस्त 2024 को संपूर्ण भारत बंद किए जाने की बात कही गई है। जिसमें आम जनता के लिए एक एडवाइजरी भी जारी की गई है। भारत बंद के आह्वान को लेकर संबंधित समुदाय के लोगों ने कपूरथला में समर्थन नहीं दिया है।   पंजाब | दैनिक भास्कर