कपूरथला में वेरका प्लांट के ड्राइवर की मौत:कंबाइन से टकराई गाड़ी, बिना साइन बोर्ड-डिपर के खड़ी की, सामान ले जा रहा था

कपूरथला में वेरका प्लांट के ड्राइवर की मौत:कंबाइन से टकराई गाड़ी, बिना साइन बोर्ड-डिपर के खड़ी की, सामान ले जा रहा था

कपूरथला के फगवाड़ा में कंबाइन की टक्कर से वेरका प्लांट के ड्राइवर की मौत हो गई। थाना सिटी पुलिस ने इस मामले में कंबाइन चालक को गिरफ्तार कर लिया है। कंबाइन मालिक ने बिना किसी साइन बोर्ड और डिपर के वाहन खड़ा किया। जानकारी के अनुसार मृतक बलजीत सिंह पिछले 6 महीने से गाड़ी चला रहा था। यह गाड़ी वेरका प्लांट लुधियाना में लगी हुई थी। 25 अप्रैल को शाम साढ़े आठ बजे बलजीत ने अपने पिता को बताया कि वह दूसरा चक्कर लगाने जा रहा है। सुबह पिता को मिली मौत की खबर अगली सुबह बलजीत के पिता जसपाल सिंह को फोन पर सूचना मिली कि उनके बेटे का फगवाड़ा के संपूर्णा फीड फैक्ट्री के पास एक्सीडेंट हो गया है। जब वे सिविल अस्पताल पहुंचे, तो उन्हें पता चला कि बलजीत की मौत हो चुकी है। बिना किसी साइन बोर्ड और डिपर के खड़ा किया वाहन जांच में पता चला कि हादसे के समय बलजीत लुधियाना से जालंधर वेरका प्लांट में सामान ले जा रहा था। मौके पर एक हरे रंग का कंबाइन (नंबर PB 10 CL 6492) खड़ा था। कंबाइन के मालिक हरजीत सिंह ने जीटी रोड पर बिना किसी साइन बोर्ड और डिपर के वाहन खड़ा किया था। जिसके कारण गाड़ी कंबाइन में जा टकराई। युवक के साथी हरमनदीप के काफी गंभीर चोटे आईं जिसका इलाज चल रहा है। मामले में फगवाड़ा पुलिस ने कंबाइन चालक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। कपूरथला के फगवाड़ा में कंबाइन की टक्कर से वेरका प्लांट के ड्राइवर की मौत हो गई। थाना सिटी पुलिस ने इस मामले में कंबाइन चालक को गिरफ्तार कर लिया है। कंबाइन मालिक ने बिना किसी साइन बोर्ड और डिपर के वाहन खड़ा किया। जानकारी के अनुसार मृतक बलजीत सिंह पिछले 6 महीने से गाड़ी चला रहा था। यह गाड़ी वेरका प्लांट लुधियाना में लगी हुई थी। 25 अप्रैल को शाम साढ़े आठ बजे बलजीत ने अपने पिता को बताया कि वह दूसरा चक्कर लगाने जा रहा है। सुबह पिता को मिली मौत की खबर अगली सुबह बलजीत के पिता जसपाल सिंह को फोन पर सूचना मिली कि उनके बेटे का फगवाड़ा के संपूर्णा फीड फैक्ट्री के पास एक्सीडेंट हो गया है। जब वे सिविल अस्पताल पहुंचे, तो उन्हें पता चला कि बलजीत की मौत हो चुकी है। बिना किसी साइन बोर्ड और डिपर के खड़ा किया वाहन जांच में पता चला कि हादसे के समय बलजीत लुधियाना से जालंधर वेरका प्लांट में सामान ले जा रहा था। मौके पर एक हरे रंग का कंबाइन (नंबर PB 10 CL 6492) खड़ा था। कंबाइन के मालिक हरजीत सिंह ने जीटी रोड पर बिना किसी साइन बोर्ड और डिपर के वाहन खड़ा किया था। जिसके कारण गाड़ी कंबाइन में जा टकराई। युवक के साथी हरमनदीप के काफी गंभीर चोटे आईं जिसका इलाज चल रहा है। मामले में फगवाड़ा पुलिस ने कंबाइन चालक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।   पंजाब | दैनिक भास्कर