कपूरथला में हरियाणा के बैंक अफसर से लूटपाट:बंधक बनाकर हजारों लूटे, रुपयों की रिकवरी के लिए गया था, दो आरोपी गिरफ्तार

कपूरथला में हरियाणा के बैंक अफसर से लूटपाट:बंधक बनाकर हजारों लूटे, रुपयों की रिकवरी के लिए गया था, दो आरोपी गिरफ्तार

कपूरथला में एक निजी बैंक के रिकवरी अफसर को बंधक बनाकर हजारों रुपए की लूट का मामला सामने आया है। जिसके बाद CIA स्टाफ ने कार्रवाई करते हुए लूट करने वाले दो आरोपियों को काबू कर सिटी थाना में मामला दर्ज कराया। इसकी पुष्टि जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर लाभ सिंह ने करते हुए बताया कि पकडे़ गए दोनों आरोपियों को आज कोर्ट में पेश कर रिमांड हासिल की जाएगी। जिसके बाद पूछताछ में कई अहम खुलासे होने के असार हैं। मिली जानकारी अनुसार, हरियाणा के यमुनानगर निवासी पीड़ित बैंक कर्मी मनिंदर सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह भारत फाइनेंस इंडोसींड बैंक में बतौर रिकवरी अधिकारी के रूप में काम करता है। वह जालंधर, कपूरथला और आसपास के क्षेत्रों में फाइनेंस के दिए पैसों की रिकवरी के लिए जाता है। वह 20 जून की दोपहर लगभग एक बजे अपनी बाइक पर सवार होकर कपूरथला के एरिया में बैंक की तरफ से दिए गए फाइनेंस के पैसों की रिकवरी कर रहा था। जब वह कपूरथला से रेल कोच फैक्ट्री की तरफ जा रहा तो रास्ते में उसे दो बाइक सवार युवकों ने रोका तथा जबरदस्ती उसकी बाइक छीन ली और उस पर एक्सीडेंट करने भागने के आरोप लगाने लगे। गुगल पे से ट्रांसफर कराए रुपए मनिंदर सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों ने बंधक बनाकर उसका पर्स और किट बैग भी चीन लिया। जिसमें कलेक्शन के हजारों रुपए थे। इसके बाद वह दोनों उसको बाइक सहित थाने ले जाने की बात कहकर मोहल्ला मेहताबगढ़ में ले गए। जहां पहले से ही 6 – 7 युवक मौजूद थे। वह पहुंचकर आरोपियों ने उसके मोबाइल से 2750 रुपए गूगल-पे पर ट्रांसफर करा लिए। फिर मेरे पर्स और किटबैग से पैसे निकाल कर बाइक सहित मुझे वापस कर दिए। जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर लाभ सिंह ने बताया कि पीड़ित मनिंदर सिंह की शिकायत पर सिटी थाना में दो आरोपियों अमरजीत सिंह पुत्र गुरबख्श सिंह निवासी मोहल्ला लाहोरी गेट तथा राजकुमार निवासी मोहल्ला मेहताबगढ़ के खिलाफ FIR दर्ज कर उन्हें काबू कर लिया है। दोनों को आज कोर्ट में पेश कर रिमांड हासिल की जाएगी। कपूरथला में एक निजी बैंक के रिकवरी अफसर को बंधक बनाकर हजारों रुपए की लूट का मामला सामने आया है। जिसके बाद CIA स्टाफ ने कार्रवाई करते हुए लूट करने वाले दो आरोपियों को काबू कर सिटी थाना में मामला दर्ज कराया। इसकी पुष्टि जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर लाभ सिंह ने करते हुए बताया कि पकडे़ गए दोनों आरोपियों को आज कोर्ट में पेश कर रिमांड हासिल की जाएगी। जिसके बाद पूछताछ में कई अहम खुलासे होने के असार हैं। मिली जानकारी अनुसार, हरियाणा के यमुनानगर निवासी पीड़ित बैंक कर्मी मनिंदर सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह भारत फाइनेंस इंडोसींड बैंक में बतौर रिकवरी अधिकारी के रूप में काम करता है। वह जालंधर, कपूरथला और आसपास के क्षेत्रों में फाइनेंस के दिए पैसों की रिकवरी के लिए जाता है। वह 20 जून की दोपहर लगभग एक बजे अपनी बाइक पर सवार होकर कपूरथला के एरिया में बैंक की तरफ से दिए गए फाइनेंस के पैसों की रिकवरी कर रहा था। जब वह कपूरथला से रेल कोच फैक्ट्री की तरफ जा रहा तो रास्ते में उसे दो बाइक सवार युवकों ने रोका तथा जबरदस्ती उसकी बाइक छीन ली और उस पर एक्सीडेंट करने भागने के आरोप लगाने लगे। गुगल पे से ट्रांसफर कराए रुपए मनिंदर सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों ने बंधक बनाकर उसका पर्स और किट बैग भी चीन लिया। जिसमें कलेक्शन के हजारों रुपए थे। इसके बाद वह दोनों उसको बाइक सहित थाने ले जाने की बात कहकर मोहल्ला मेहताबगढ़ में ले गए। जहां पहले से ही 6 – 7 युवक मौजूद थे। वह पहुंचकर आरोपियों ने उसके मोबाइल से 2750 रुपए गूगल-पे पर ट्रांसफर करा लिए। फिर मेरे पर्स और किटबैग से पैसे निकाल कर बाइक सहित मुझे वापस कर दिए। जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर लाभ सिंह ने बताया कि पीड़ित मनिंदर सिंह की शिकायत पर सिटी थाना में दो आरोपियों अमरजीत सिंह पुत्र गुरबख्श सिंह निवासी मोहल्ला लाहोरी गेट तथा राजकुमार निवासी मोहल्ला मेहताबगढ़ के खिलाफ FIR दर्ज कर उन्हें काबू कर लिया है। दोनों को आज कोर्ट में पेश कर रिमांड हासिल की जाएगी।   पंजाब | दैनिक भास्कर