हरियाणा में करनाल की नई पुलिस लाइन में आज महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने रेप और यौन शोषण मामलों की सुनवाई की। इस दौरान करनाल की CIA-2 में तैनात पुलिसकर्मी पर महिला द्वारा लगाए गए आरोपों का मामला भी उनके सामने आया। जिसको महिला आयोग ने गंभीरता से लिया और कार्रवाई के आदेश जारी किए। वहीं जींद में एसपी पर लगे आरोपों के मामले को लेकर महिला आयोग एसआईटी की रिपोर्ट के इंतजार में है। महिला आयोग की वाइस चेयरमैन पर रिश्वतखोरी के मामले में चेयरपर्सन ने कहा कि डिपार्टमेंट में क्रप्शन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं झूठी शिकायतें देने वाली महिलाओं के खिलाफ भी महिला आयोग द्वारा कार्रवाई किए जाने की बात कही गई है। CIA में तैनात पुलिस कर्मी द्वारा महिला को शादी कर छोड़ने के मामले में सुनवाई करते हुए उन्होंने बताया कि यह मामला करीब डेढ़ महीने पहले आयोग के संज्ञान में आया था। जिसमें सीआईए-2 के एक कर्मचारी की कोर्ट में हियरिंग के दौरान एक महिला के साथ मित्रता हुई। दोस्ती के बाद शादी हो गई। कर्मचारी ने शादी से पहले भी महिला के साथ संबंध रखे। इसमें हम बेटियों की भी थोड़ी कमजोरी मानते है, लेकिन विश्वास एक ऐसी चीज है, जिसको विवाह के नाम पर कर लेते है। गर्भवती हो गई थी महिला उसके बाद महिला गर्भवती हो गई और जब महिला ने बच्चा रखने की बात की, तो आरोपी ने मिठी मिठी बातों में फंसाकर ऑबोर्शन की गोलियां दी, जिसका वीडियो भी हमारे सामने आया है। किसी संजीवनी हॉस्पिटल के डॉक्टर ने उनको गोलियों की सलाह दी थी, जिसका ऑडियो भी सामने आया है। केस से बचने के लिए की शादी केस से बचने के लिए उसने परिवार से बातचीत करके उसने महिला से विवाह कर लिया, क्योंकि वह पुलिस महकमें में था और उसे कानून की समझ थी। शादी के बाद बच्चा ऑबोर्ट करके उसको छोड़ने की बात शुरू कर दी। पीड़िता ने कई आरोप आरोपी पर लगाए है, जिसको हमने गंभीरता से लिया और उस पर कार्रवाई के आदेश जारी कर दिए है। इस मामले में महिला इंडिपेंडेंट है, वह जो कार्रवाई चाहेगी, वह की जाएगी। रेणु भाटिया ने बताया कि दो-तीन अन्य केस पुलिस के खिलाफ आए है, उसको लेकर हम थोड़ा डिटेल में जाएंगे और सबूत के साथ ही उस पर कार्रवाई करेंगे। जींद के एसपी पर लगे आरोपों पर जांच जींद के एसपी पर लगे आरोपों की जांच के सवाल पर रेणु भाटिया ने कहा कि महिला आयोग ने उस केस को अपनी पूरी जिम्मेदारी के साथ देखा है। जो हमारी कार्रवाई बनती थी, वह हमने की है अब हम एसआईटी की रिपोर्ट का इंतजार कर रहे है। झूठी शिकायतें देने पर होती है महिला पर कार्रवाई महिलाओं द्वारा दी जाने वाली झूठी शिकायतों के सवाल पर भाटिया ने कहा कि मेरे कार्यकाल के दौरान 4-5 मामले ऐसे आए, जिसमें लड़कियों ने शिकायतें तो की लेकिन जांच में वह शिकायतें गलत पाई गई। एक दो मामलों में 182 धारा के तहत भी कार्रवाई करवाई है और यह मैसेज भी छोड़ा कि अगर लड़कियां किसी को झूठे केस में फंसाने का प्रयास करेगी, तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई करेंगे। इसलिए किसी लड़की की किसी लड़के के साथ दोस्ती है, लिव इन में रह रहे है और वह रिश्ता टूट जाता है तो बदला लेने की नियत से कोई झूठी शिकायत न करे। वाइस चेयरमैन पर रिश्वत के आरोप पर बोली भाटिया पिछले दिनों में महिला आयोग की वाइस चेयरमैन और उसके सहयोगी पर रिश्वत के आरोपों के सवाल पर रेणु भाटिया ने कहा कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण बात है। आयोग एक ऐसा महकमा है पुलिस को आदेश देने वाला महकमा है और यही पर अगर कोई कमी निकलती है तो उसमें बख्शा नहीं जाएगा। सरकार के सख्त आदेश है कि हम क्रप्शन के खिलाफ जीरो प्रतिशत टोलरेंस है। पंचकूला में होगा बड़ा कार्यक्रम पंचकूला के इंद्रधनुष स्टेडियम में लगभग 2 हजार महिलाओं का एक कार्यक्रम होगा। जिसमें कॉलेजों व यूनिवर्सिटी से तीन तीन महिला टीचरों को बुलाया जाएगा। जहां पर महिलाओं को पोक्सो और अन्य अपराधों के संदर्भ में ट्रेनिंग व जानकारी दी जाएगी। इसके अतिरिक्त हमने एक ऑर्डर रिलीज किया है। जिसमें किसी भी संस्थान या दुकान में जहां पर पांच से अधिक महिलाएं काम करती है वहां पर आईसी कमेटी का गठन हो। इसके अलावा लॉकल कमेटी में भी एक व्यक्ति महिला आयोग के द्वारा अपोइंट हो। हरियाणा में करनाल की नई पुलिस लाइन में आज महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने रेप और यौन शोषण मामलों की सुनवाई की। इस दौरान करनाल की CIA-2 में तैनात पुलिसकर्मी पर महिला द्वारा लगाए गए आरोपों का मामला भी उनके सामने आया। जिसको महिला आयोग ने गंभीरता से लिया और कार्रवाई के आदेश जारी किए। वहीं जींद में एसपी पर लगे आरोपों के मामले को लेकर महिला आयोग एसआईटी की रिपोर्ट के इंतजार में है। महिला आयोग की वाइस चेयरमैन पर रिश्वतखोरी के मामले में चेयरपर्सन ने कहा कि डिपार्टमेंट में क्रप्शन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं झूठी शिकायतें देने वाली महिलाओं के खिलाफ भी महिला आयोग द्वारा कार्रवाई किए जाने की बात कही गई है। CIA में तैनात पुलिस कर्मी द्वारा महिला को शादी कर छोड़ने के मामले में सुनवाई करते हुए उन्होंने बताया कि यह मामला करीब डेढ़ महीने पहले आयोग के संज्ञान में आया था। जिसमें सीआईए-2 के एक कर्मचारी की कोर्ट में हियरिंग के दौरान एक महिला के साथ मित्रता हुई। दोस्ती के बाद शादी हो गई। कर्मचारी ने शादी से पहले भी महिला के साथ संबंध रखे। इसमें हम बेटियों की भी थोड़ी कमजोरी मानते है, लेकिन विश्वास एक ऐसी चीज है, जिसको विवाह के नाम पर कर लेते है। गर्भवती हो गई थी महिला उसके बाद महिला गर्भवती हो गई और जब महिला ने बच्चा रखने की बात की, तो आरोपी ने मिठी मिठी बातों में फंसाकर ऑबोर्शन की गोलियां दी, जिसका वीडियो भी हमारे सामने आया है। किसी संजीवनी हॉस्पिटल के डॉक्टर ने उनको गोलियों की सलाह दी थी, जिसका ऑडियो भी सामने आया है। केस से बचने के लिए की शादी केस से बचने के लिए उसने परिवार से बातचीत करके उसने महिला से विवाह कर लिया, क्योंकि वह पुलिस महकमें में था और उसे कानून की समझ थी। शादी के बाद बच्चा ऑबोर्ट करके उसको छोड़ने की बात शुरू कर दी। पीड़िता ने कई आरोप आरोपी पर लगाए है, जिसको हमने गंभीरता से लिया और उस पर कार्रवाई के आदेश जारी कर दिए है। इस मामले में महिला इंडिपेंडेंट है, वह जो कार्रवाई चाहेगी, वह की जाएगी। रेणु भाटिया ने बताया कि दो-तीन अन्य केस पुलिस के खिलाफ आए है, उसको लेकर हम थोड़ा डिटेल में जाएंगे और सबूत के साथ ही उस पर कार्रवाई करेंगे। जींद के एसपी पर लगे आरोपों पर जांच जींद के एसपी पर लगे आरोपों की जांच के सवाल पर रेणु भाटिया ने कहा कि महिला आयोग ने उस केस को अपनी पूरी जिम्मेदारी के साथ देखा है। जो हमारी कार्रवाई बनती थी, वह हमने की है अब हम एसआईटी की रिपोर्ट का इंतजार कर रहे है। झूठी शिकायतें देने पर होती है महिला पर कार्रवाई महिलाओं द्वारा दी जाने वाली झूठी शिकायतों के सवाल पर भाटिया ने कहा कि मेरे कार्यकाल के दौरान 4-5 मामले ऐसे आए, जिसमें लड़कियों ने शिकायतें तो की लेकिन जांच में वह शिकायतें गलत पाई गई। एक दो मामलों में 182 धारा के तहत भी कार्रवाई करवाई है और यह मैसेज भी छोड़ा कि अगर लड़कियां किसी को झूठे केस में फंसाने का प्रयास करेगी, तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई करेंगे। इसलिए किसी लड़की की किसी लड़के के साथ दोस्ती है, लिव इन में रह रहे है और वह रिश्ता टूट जाता है तो बदला लेने की नियत से कोई झूठी शिकायत न करे। वाइस चेयरमैन पर रिश्वत के आरोप पर बोली भाटिया पिछले दिनों में महिला आयोग की वाइस चेयरमैन और उसके सहयोगी पर रिश्वत के आरोपों के सवाल पर रेणु भाटिया ने कहा कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण बात है। आयोग एक ऐसा महकमा है पुलिस को आदेश देने वाला महकमा है और यही पर अगर कोई कमी निकलती है तो उसमें बख्शा नहीं जाएगा। सरकार के सख्त आदेश है कि हम क्रप्शन के खिलाफ जीरो प्रतिशत टोलरेंस है। पंचकूला में होगा बड़ा कार्यक्रम पंचकूला के इंद्रधनुष स्टेडियम में लगभग 2 हजार महिलाओं का एक कार्यक्रम होगा। जिसमें कॉलेजों व यूनिवर्सिटी से तीन तीन महिला टीचरों को बुलाया जाएगा। जहां पर महिलाओं को पोक्सो और अन्य अपराधों के संदर्भ में ट्रेनिंग व जानकारी दी जाएगी। इसके अतिरिक्त हमने एक ऑर्डर रिलीज किया है। जिसमें किसी भी संस्थान या दुकान में जहां पर पांच से अधिक महिलाएं काम करती है वहां पर आईसी कमेटी का गठन हो। इसके अलावा लॉकल कमेटी में भी एक व्यक्ति महिला आयोग के द्वारा अपोइंट हो। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
हरियाणा का कुख्यात तस्कर चंडीगढ़ से गिरफ्तार:लॉकडाउन में 1 करोड़ की जब्त शराब बेची; 27 FIR, सोनीपत पुलिस के हवाले किया
हरियाणा का कुख्यात तस्कर चंडीगढ़ से गिरफ्तार:लॉकडाउन में 1 करोड़ की जब्त शराब बेची; 27 FIR, सोनीपत पुलिस के हवाले किया हरियाणा में लॉकडाउन के दौरान खरखौदा थाने के मालखाने में जब्त शराब को बेचने वाले कुख्यात शराब तस्कर भूपेंद्र सिंह दहिया को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। मालखाने से शराब बेचने के मामले में जमानत मिलने के बाद आरोपी फरार हो गया था। एसटीएफ करनाल की टीम ने उसे चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया। आज एसटीएफ ने उसे सोनीपत पुलिस के हवाले कर दिया। अब सोनीपत पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश कर आगे की कार्रवाई करेगी।। लॉकडाउन के दौरान चर्चा में आया कुख्यात अपराधी भूपेंद्र पर अकेले शराब तस्करी के 27 मामले चल रहे हैं। वर्ष 2020 में कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान वह करीब एक करोड़ रुपये की सीलबंद शराब बेचकर चर्चा में आया था। भूपेंद्र दहिया पहले भी कई बार अवैध शराब तस्करी में गिरफ्तार हो चुका है। उसके खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं। थाना प्रभारी को बर्खास्त कोरोना महामारी के दौरान लॉकडाउन के दौरान शराब माफिया और तस्कर भूपेंद्र ने आबकारी विभाग और पुलिस के कुछ कर्मचारियों के साथ मिलकर पुलिस द्वारा जब्त की गई शराब को बेच दिया था। इसमें भूपेंद्र और उसके भाई जितेंद्र उर्फ धोला को भी गिरफ्तार किया गया था और तत्कालीन थाना प्रभारी को बर्खास्त कर दिया गया था। गैर जमानती वारंट जारी अब ये दोनों भाई उन मामलों में कोर्ट में पेश नहीं हो रहे थे। इनके खिलाफ कई मामलों में गैर जमानती वारंट जारी हो चुके थे। पुलिस की मानें तो भूपेंद्र ने अपने भाई जितेंद्र उर्फ धोला से वर्ष 2023 में पिपली ठेका के पास रामनिवास निवासी पिपली पर हमला करवाया था। इसमें भूपेंद्र मुख्य आरोपी था और इस मामले में उसे भगोड़ा घोषित किया गया था। इस मामले में सोनीपत पुलिस ने 5,000 रुपये का इनाम घोषित किया था। पुलिस ने चलाया था संपत्ति पर बुलडोजर शराब तस्करी में वह बहुत संपत्ति कमा चुका था। इसका अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि सोनीपत के सिसाना गांव में साधारण किसान परिवार में जन्मे भूपेंद्र दहिया के पास खरखौदा में एक स्कूल है, जो उसकी मां के नाम पर है। एक ईंट भट्ठा, एक रेस्टोरेंट, खुद की जमीन, 2 लग्जरी गाड़ी हैं। वर्ष 2022 में प्रशासन ने नशे के कारोबार से खड़ी की गई उसकी संपत्ति पर बुलडोजर भी चलाया था। तब उसके 8 मकान और गोदाम तोड़े गए थे। पुलिस के साथ गहरा गठजोड़ अगर भूपेंद्र के पहले केस की बात करे तो वह 2014 में हुआ था। उसके खिलाफ अक्टूबर 2014 में शराब तस्करी का पहला केस दर्ज हुआ था। अब उस पर 27 केस दर्ज हैं। इनमें से एक में वह बरी हो चुका है, साथ ही कई केस बंद हो चुके हैं। पुलिस के साथ उसका जबरदस्त गठजोड़ रहा है। इसी के चलते वह अवैध शराब तस्करी का किंग बन बैठा। उसके गोदामों में 50 से 60 लाख रुपए की शराब बरामदगी अब आम बात है। सोनीपत पुलिस के किया हवाले STF करनाल के इंचार्ज दीपेंद्र राणा ने बताया कि भूपेंद्र दहिया कई साल से फरार था। जिसके बाद से ही पुलिस भूपेंद्र की तलाश में थी। STF करनाल को भूपेंद्र के चंडीगढ़ में होने के इनपुट मिले। जिसके बाद रात को ही पुलिस मौके पर पहुंची और भूपेंद्र दहिया को दबोच लिया। अब आरोपी को सोनीपत पुलिस को सौंपा जाएगा। ये भी पढ़ें…. हरियाणा पुलिस के रडार पर शराब माफिया:लॉकडाउन में 1 करोड़ की जब्त शराब बेची; जीप से रेंज रोवर तक पहुंचा दहिया, 27 FIR हरियाणा का कुख्यात शराब तस्कर भूपेंद्र सिंह दहिया पुलिस के रडार पर है। 2 दिन पहले ही सोनीपत में पुलिस ने उसके 2 गोदामों से करीब 55 लाख रुपए की देसी एव अंग्रेजी शराब पकड़ी है। हत्या के प्रयास के एक मामले में पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर इनाम भी रखा है (पूरी खबर पढ़ें)
हरियाणा DGP ने पंचकूला में शहीदों को दी श्रद्धांजलि:बोले- लॉरेंस के केस की जांच में पूरा सहयोग करेंगे, अपराधी तो अपराधी होता है
हरियाणा DGP ने पंचकूला में शहीदों को दी श्रद्धांजलि:बोले- लॉरेंस के केस की जांच में पूरा सहयोग करेंगे, अपराधी तो अपराधी होता है पंचकूला में हरियाणा के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने आज पुलिस शहीदी दिवस के अवसर पर पंचकूला स्थित पुलिस लाइन में एक बड़ा बयान दिया। उन्होंने गैंगस्टर लॉरेंस के आपराधिक मामलों पर हरियाणा पुलिस के पूर्ण सहयोग की बात कही। अपराधी तो अपराधी होता है महानिदेशक कपूर ने कहा कि “लॉरेंस पर चल रहे विभिन्न हत्या और अन्य आपराधिक मामलों में हरियाणा पुलिस का पूरा सहयोग दिया जाएगा। चाहे बाबा सिद्दीकी मर्डर केस हो या कोई अन्य मामला, जहां भी यह अपराध हुआ है, वहां की पुलिस मामले की जांच कर रही है और हरियाणा पुलिस इस प्रक्रिया में पूर्ण रूप से सहयोग करेगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि “अपराधी किसी एक जगह या शहर के नहीं होते, अपराधी तो अपराधी होता है और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस परेड का आयोजन किया इससे पहले पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने शहीदी दिवस के अवसर पर ‘पुलिस शहीद स्मारक’ पर पुष्प चक्र अर्पित कर देश के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि 21 अक्टूबर का दिन पुलिस शहीदी दिवस के रूप में मनाया जाता है, जो 1969 में लद्दाख में चीनी सैनिकों द्वारा मारे गए 10 भारतीय पुलिस सिपाहियों की स्मृति में है। इस वर्ष देशभर में 214 पुलिस कर्मियों ने अपनी शहादत दी है। जिनकी याद में इस दिन श्रद्धांजलि दी गई और पुलिस परेड का आयोजन किया गया।
फतेहाबाद पहुंचे सीएम नायब सिंह सैनी:रतिया में सुनीता दुग्गल का भरवाया नामांकन, कांग्रेस में शामिल हुए MLA पर किया कटाक्ष
फतेहाबाद पहुंचे सीएम नायब सिंह सैनी:रतिया में सुनीता दुग्गल का भरवाया नामांकन, कांग्रेस में शामिल हुए MLA पर किया कटाक्ष फतेहाबाद की रतिया विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सुनीता दुग्गल का नामांकन भरवाने के लिए आज सीएम नायब सिंह सैनी रतिया पहुंचे और यहां पर एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान सीएम सैनी और सुनीता दुग्गल ने रतिया से भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए विधायक लक्ष्मण नापा पर जमकर कटाक्ष किया। दुग्गल ने यहां तक कह दिया कि कल को कोई भी यह नहीं कहेगा कि उनका विधायक जुआ खेलता हैं और दारू पीता है। लगातार धोखा देने का काम कर रही कांग्रेस सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि कांग्रेस लगातार झूठ बोल के धोखा देने का काम कर रही है, वो आज हिसाब मांग रहें हैं, वो अपने काम का हिसाब देने का काम करें। उन्होंने कहा कि सुनीता दुग्गल ने बहुत कुर्बानी दी थी, अब विधायक कांग्रेस कि दल दल में जा फंसे हैं, जहां से निकलना अब मुश्किल है। गांवों में पैसे भेजने में सरकार ने कोई कोर कसर नहीं छोडी है। रतिया पंचायतों को 37 करोड़ से ज्यादा रूपए भेजे हैं। रतिया से राजनीतिक शुरूआत हुड्डा सरकार ने लारे देने के काम किया, 100 गज का प्लाट देने का काम हमने क़िया। 1.80 लाख की इनकम तक वाले परिवारों को 2 केवी तक सोलर पावर पैनल देने का काम किया है। रतिया से कमल फूल खिलने पर काम की झड़ी लगाई जाएगी। सीएम ने सरकार की तमाम योजनाएं गिनाईं। सुनीता दुग्गल ने कहा कि रतिया से मेरी राजनीतिक शुरुआत हुई थी। उन्होंने कहा कि आज कोई चुनावी भाषण नहीं देंगी, बल्कि दिल की आवाज रखेंगी। जीतने के बाद भूलने वाले विधायकों से लोग त्रस्त 2014 में रतिया कि जनता ने मात्र 15 दिन में उन्हें अपार वोट दिए थे, क्योंकि लोग ऐसे विधायकों से त्रस्त थे, जो जीतने के बाद भूल जाते थे। विधायक लक्ष्मण नापा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वो लगातार पलटी मारते आए हैं. वो स्वार्थ की राजनीति कर रहें हैं और अब पलटी मार के कांग्रेस में चले गए। वो सरपंच का चुनाव तक हार गए, रतिया को उनसे जो चाहिए था वो नहीं दिया, भाजपा उनके लिए अच्छा सोचे हुए थी, लेकिन वो पहले ही कांग्रेस में चले गए। आपके विधायक कहीं दारू पी रहे थे उन्होंने किसानों का जिक्र करते हुए कहा कि किसान उनके भाई हैं, जिनकी मांग वो सरकार तक पहुंचाती आई हैं। इसके बाद सरकार ने किसानों कि मांग मानते हुए कानून वापस ले लिए। सरपंचों के लिए भी सरकार ने गौर किया। विधायक बनने के बाद बाकी समस्याओं को विधानसभा में उठाएंगी। मुझे विधायक चुना तो ये सुनने को नहीं मिलेगा कि आपका विधायक कहीं दारु पी रहे थे, जुआ सत्ता खेल रहे थे। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद सुभाष बराला, जिला अध्यक्ष बलदेव अग्रोहा, वेद फुल्ला, सुरेंद्र आर्य, पूर्व सांसद स्वामी सुमेधा नंद सहित तमाम नेता मौजूद रहे।