करनाल में अमेरिका भेजने के नाम धोखाधड़ी:महिला से भाई व बेटे को विदेश भेजने के नाम ठेग 30 लाख, पीड़ित के पैसों से एजेंट भाग देश छोड़कर

करनाल में अमेरिका भेजने के नाम धोखाधड़ी:महिला से भाई व बेटे को विदेश भेजने के नाम ठेग 30 लाख, पीड़ित के पैसों से एजेंट भाग देश छोड़कर

हरियाणा में करनाल के असंध विदेश भेजने के नाम पर एक महिला से 30 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़िता अपने भाई व बेटे को विदेश भेजना चाहती थी। एजेंट ने 70 लाख में दोनों को विदेश भेजने का वायदा किया था। जिसमें से अलग-अलग ट्रांजेक्शन से 30 लाख रुपए ले लिए थे। आरोपी एजेंट अमेरिका चला गया। जब पीड़िता ने आरोपी के परिवार से बात की तो उसे झूठे आश्वासन दिए गए। पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस को की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ऐसे दिए आरोपी को पैसे असंध निवासी अमनदीप कौर ने पुलिस को बताया है कि उसके बेटे और भाई को अमेरिका भेजने के नाम पर एजेंट नरेन्द्र कुमार उर्फ मोनु और उसके भाई सोनु ने उनसे 30 लाख रुपए ठग लिए। अमनदीप ने बताया कि उन्होंने फरवरी 2021 तक आरोपी के खाते में 20 लाख रुपए आरटीजीएस के माध्यम से जमा किए और 10 लाख रुपए नकद एजेंट की पत्नी और मां को दिए। लेकिन आज तक न ही उन्हें विदेश भेजा गया और न ही राशि लौटाई गई। दोषी परिवार भी पैसे लौटाने को तैयार नहीं अमनदीप का कहना है कि आरोपी नरेन्द्र कुमार अब खुद अमेरिका चला गया है और उसका परिवार उसे लगातार आश्वासन देकर पैसे लौटाने से मुकर रहा है। उनका कहना है कि यह धोखाधड़ी 2021 से चली आ रही है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर उन्हें न्याय दिलाया जाए। शिकायत पर मामला दर्ज असंध थाना के जांच अधिकारी कर्मबीर सिंह ने बताया कि अमनदीप की शिकायत पर आरोपी एजेंट नरेंद्र के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। 30 लाख रुपए की धोखाधड़ी के आरोप लगाए गए है। मामले की जांच की जा रही है। तथ्यों के अनुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। हरियाणा में करनाल के असंध विदेश भेजने के नाम पर एक महिला से 30 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़िता अपने भाई व बेटे को विदेश भेजना चाहती थी। एजेंट ने 70 लाख में दोनों को विदेश भेजने का वायदा किया था। जिसमें से अलग-अलग ट्रांजेक्शन से 30 लाख रुपए ले लिए थे। आरोपी एजेंट अमेरिका चला गया। जब पीड़िता ने आरोपी के परिवार से बात की तो उसे झूठे आश्वासन दिए गए। पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस को की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ऐसे दिए आरोपी को पैसे असंध निवासी अमनदीप कौर ने पुलिस को बताया है कि उसके बेटे और भाई को अमेरिका भेजने के नाम पर एजेंट नरेन्द्र कुमार उर्फ मोनु और उसके भाई सोनु ने उनसे 30 लाख रुपए ठग लिए। अमनदीप ने बताया कि उन्होंने फरवरी 2021 तक आरोपी के खाते में 20 लाख रुपए आरटीजीएस के माध्यम से जमा किए और 10 लाख रुपए नकद एजेंट की पत्नी और मां को दिए। लेकिन आज तक न ही उन्हें विदेश भेजा गया और न ही राशि लौटाई गई। दोषी परिवार भी पैसे लौटाने को तैयार नहीं अमनदीप का कहना है कि आरोपी नरेन्द्र कुमार अब खुद अमेरिका चला गया है और उसका परिवार उसे लगातार आश्वासन देकर पैसे लौटाने से मुकर रहा है। उनका कहना है कि यह धोखाधड़ी 2021 से चली आ रही है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर उन्हें न्याय दिलाया जाए। शिकायत पर मामला दर्ज असंध थाना के जांच अधिकारी कर्मबीर सिंह ने बताया कि अमनदीप की शिकायत पर आरोपी एजेंट नरेंद्र के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। 30 लाख रुपए की धोखाधड़ी के आरोप लगाए गए है। मामले की जांच की जा रही है। तथ्यों के अनुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।   हरियाणा | दैनिक भास्कर