करनाल के मेरठ रोड पर एक कैंटर का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क किनारे दीवार से जा टकराया। इस हादसे में कैंटर के ड्राइवर और क्लीनर की मौत हो गई। हादसे की वजह ट्रैक्टर के पीछे बंधी दो ट्रॉलियां बताई जा रही हैं। हादसा इतना भयानक था कि ड्राइवर और क्लीनर केबिन में बुरी तरह फंस गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे के करीब 2 घंटे बाद हाइड्रा की मदद से केबिन को खोला गया और दोनों को बाहर निकाला गया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर करनाल के मोर्चरी हाउस में भिजवा दिया है। मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। दो घंटे तक नहीं आई हाइड्रा प्रत्यक्षदर्शियों राजबीर, सोनू व अशोक ने बताया कि केंटर के अंदर बोरियां लदी हुई थी। मेरठ रोड पर ट्रालियों की वजह से केंटर दीवार से जा टकराया। हादसे में ड्राइवर ने मौके पर दम तोड़ दिया और क्लीनर उसी में फंस गया। हादसा करीब रात साढ़े 10 बजे हुआ लेकिन साढ़े 12 बजे तक भी हाइड्रा मौके पर नहीं पहुंची। हाइड्रा मशीन अगर मौके पर पहुंच जाती तो घायल क्लीनर को बाहर निकाला जा सकता था और उसको बचाया जा सकता था। वहीं पुलिस से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हाइड्रा जाम में फंसी हुई है, उसकी वजह से हाइड्रा लगाई हुई थी। डबल ट्राली लगाकर चला रहा था ट्रैक्टर प्रत्यक्षदर्शियों में गुस्सा देखने को मिला। उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर डबल ट्राली लेकर चल रहा था उसकी वजह से हादसा हो गया। लोगों ने कहा कि ऐसे ट्रैक्टर च के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए जो लापरवाही बरतते है। पुलिस नाको पर डबल ट्राली वाले ट्रैक्टर चालक आसानी से निकल जाते है जबकि अन्य वाहनों के कागजात न होने पर चालान काट दिया जाता है। शिनाख्त में जुटी पुलिस हादसे के सूचना के बाद डायल-112 के इंचार्ज ने बताया कि हादसे की जानकारी मिली थी। जिसमें दो लोगों की मौत हुई है। अभी दोनों की पहचान नहीं हुई है। शिनाख्त के लिए मोर्चरी हाउस में शव रखवा दिया है। पहचान के बाद शवों का पोस्टमॉर्टम होगा और परिजनों को सौंपा जाएगा। शिकायत के आधार पर नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। करनाल के मेरठ रोड पर एक कैंटर का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क किनारे दीवार से जा टकराया। इस हादसे में कैंटर के ड्राइवर और क्लीनर की मौत हो गई। हादसे की वजह ट्रैक्टर के पीछे बंधी दो ट्रॉलियां बताई जा रही हैं। हादसा इतना भयानक था कि ड्राइवर और क्लीनर केबिन में बुरी तरह फंस गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे के करीब 2 घंटे बाद हाइड्रा की मदद से केबिन को खोला गया और दोनों को बाहर निकाला गया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर करनाल के मोर्चरी हाउस में भिजवा दिया है। मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। दो घंटे तक नहीं आई हाइड्रा प्रत्यक्षदर्शियों राजबीर, सोनू व अशोक ने बताया कि केंटर के अंदर बोरियां लदी हुई थी। मेरठ रोड पर ट्रालियों की वजह से केंटर दीवार से जा टकराया। हादसे में ड्राइवर ने मौके पर दम तोड़ दिया और क्लीनर उसी में फंस गया। हादसा करीब रात साढ़े 10 बजे हुआ लेकिन साढ़े 12 बजे तक भी हाइड्रा मौके पर नहीं पहुंची। हाइड्रा मशीन अगर मौके पर पहुंच जाती तो घायल क्लीनर को बाहर निकाला जा सकता था और उसको बचाया जा सकता था। वहीं पुलिस से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हाइड्रा जाम में फंसी हुई है, उसकी वजह से हाइड्रा लगाई हुई थी। डबल ट्राली लगाकर चला रहा था ट्रैक्टर प्रत्यक्षदर्शियों में गुस्सा देखने को मिला। उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर डबल ट्राली लेकर चल रहा था उसकी वजह से हादसा हो गया। लोगों ने कहा कि ऐसे ट्रैक्टर च के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए जो लापरवाही बरतते है। पुलिस नाको पर डबल ट्राली वाले ट्रैक्टर चालक आसानी से निकल जाते है जबकि अन्य वाहनों के कागजात न होने पर चालान काट दिया जाता है। शिनाख्त में जुटी पुलिस हादसे के सूचना के बाद डायल-112 के इंचार्ज ने बताया कि हादसे की जानकारी मिली थी। जिसमें दो लोगों की मौत हुई है। अभी दोनों की पहचान नहीं हुई है। शिनाख्त के लिए मोर्चरी हाउस में शव रखवा दिया है। पहचान के बाद शवों का पोस्टमॉर्टम होगा और परिजनों को सौंपा जाएगा। शिकायत के आधार पर नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
करनाल में वर्क वीजा के नाम पर धोखाधड़ी:पढ़ाई के लिए पीड़िता गई विदेश, अवधि पूरी होने पर एजेंट से संपर्क, फिर हुई ठगी
करनाल में वर्क वीजा के नाम पर धोखाधड़ी:पढ़ाई के लिए पीड़िता गई विदेश, अवधि पूरी होने पर एजेंट से संपर्क, फिर हुई ठगी हरियाणा में करनाल के घरौंडा में वर्क वीजा के नाम पर 9 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। वहीं, घरौंडा थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। नसीब विहार कॉलोनी निवासी राजेश पुत्र अर्जुन दास और उसकी बेटी कनिका ने आरोप लगाया है कि वर्क वीजा लगवाने के नाम पर जोगिंदर पुत्र राजेश और रजत गावस्कर ने उनसे 9 लाख रुपये ठग लिए। शिकायतकर्ता के मुताबिक, जोगिंदर और रजत मई 2023 में उनके संपर्क में आए और उन्हें विदेश भेजने का दावा किया। वर्क वीजा के नाम पर ठगी कनिका 10 फरवरी 2022 को स्टूडेंट वीजा पर यूके गई थी, जिसका वीजा 6 अगस्त 2023 तक वैध था। जोगिंदर ने कनिका को वर्क वीजा लगवाने का भरोसा दिलाया। इस पर कनिका ने जोगिंदर के खाते में 5 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद 4 जुलाई और 6 जुलाई को 2.5-2.5 लाख रुपए ट्रांसफर किए गए। धोखाधड़ी उजागर आरोप है कि 5 लाख रुपए लेने के बाद भी जोगिंदर और रजत ने कनिका को वर्क वीजा नहीं दिलवाया। 4 अगस्त को कनिका का स्टूडेंट वीजा खत्म हो गया और वह भारत लौट आई। बार-बार अनुरोध करने के बावजूद जोगिंदर और रजत टालमटोल करने लगे और 4 लाख रुपए और मांगने लगे। उन्होंने धमकी दी कि अगर पैसे नहीं दिए गए तो पहले से दिए गए 5 लाख रुपए भी वापस नहीं किए जाएंगे। दबाव में आकर पैसे दिए दबाव में आकर 9 अगस्त को 2 लाख रुपए और 23 अगस्त को 2 लाख रुपए जोगिन्द्र के खाते में जमा किए गए। इसके बाद भी कोई ठोस जवाब नहीं मिला। नवंबर 2023 में पंचायत के बाद आरोपियों ने 10 नवंबर की डेट का 9.30 लाख रुपये का चेक दिया, जो गलत हस्ताक्षर की वजह से पास नहीं हुआ। कॉल करने पर आरोपियों ने धमकी दी कि वे कोई पैसा नहीं देंगे और दोबारा मांगने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ितों का आरोप है कि वर्क वीजा के नाम पर 9 लाख रुपए की धोखाधड़ी की गई है। शिकायत पर मामला दर्ज घरौंड़ा थाना के जांच अधिकारी प्रवीन कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर जोगिन्द्र और रजत के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।
सोनीपत में 76 लाख की नशीली दवाएं पकड़ी:KMP पर लावारिस मिले कंटेनर में थी कफ सिरप; झज्जर के 2 व्यक्तियों पर FIR
सोनीपत में 76 लाख की नशीली दवाएं पकड़ी:KMP पर लावारिस मिले कंटेनर में थी कफ सिरप; झज्जर के 2 व्यक्तियों पर FIR हरियाणा के सोनीपत में हरियाणा स्टेट नारर्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (HSNCB) की टीम में बीती रात नशीली दवाओं से भरा एक कंटेनर पकड़ा है। इसमें से 76 लाख 80 हजार रुपए कीमत की नशीली दवाएं बरामद हुई हैं। कंटेनर कुंडली मानेसर पलवल (KMP) एक्सप्रेसवे पर लावारिस हालत में खड़ा मिला। थाना राई में सुधीर निवासी पाना चुलियाना बेरी, झज्जर व जितेंद्र निवासी गोच्छी जिला झज्जर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। रोहतक HSNCB के SI जयबीर सिंह के अनुसार वे बीती रात को नशीले पदार्थों की टोह में अपनी टीम के साथ सोनीपत में जीटी रोड पर बिसवा मील में मौजूद थे। इसी बीच सूचना मिली कि नशीली दवाओं से भरा एक कंटेनर लावारिस हालत में KMP पर राई से बहादुरगढ़ की तरफ कुछ दूरी पर खड़ा है। यहां रेड की जाए तो भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवाएं बरामद हो सकती हैं। केएमपी पर मिला लाल कंटेनर सूचना देने वाले ने बताया कि ये दवाएं सुधीर निवासी पाना चुलियाना बेरी जिला झज्जर और जितेंद्र निवासी गांव गोच्छी जिला झज्जर की हैं। दोनों का मोबाइल नंबर भी पुलिस टीम को दिया गया। सूचना के बाद अधिकारियों को इससे अवगत कराया गया और टीम मौके पर पहुंची तो KMP फ्लाईओवर के ऊपर चढते ही एक लाल रंग का कंटेनर खड़ा दिखाई दिया। इसके अन्दर कोई ड्राइवर व अन्य कोई व्यक्ति नही मिला। एसीपी की मौजूदगी में हुई तलाशी SI जयबीर ने कंटेनर में मे नशीली दवाइयां होने की सम्भावना को ध्यान मे रखते हुए इसकी सूचना राजपत्रित अधिकारी एसीपी क्राइम ब्रांच राजपाल सिंह को दी और मौके पर बुलाया। उनकी व फोटोग्राफर की मौजूदगी में कंटेनर को खोला गया तो उसके अंदर से प्लास्टिक के 200 कट्टे बरामद हुए। चैक करने पर उनके अन्दर डायेरेक्टर पान मसाला के पैकेट व अन्य सामान के कार्टून मिले। भारी मात्रा में मिली नशीली दवा इसके अलावा कंटेनर के अंदर 384 खाकी रंग की गत्ता पेटियां भी मिली। इनमें भारी मात्रा में नशीली दवाएं, जिनमें कफ सिरप बरामद हुए। बरामद हुई प्रत्येक गत्ता पेटी के अन्दर दवा की 100 शीशी मिली, प्रत्येक शीशी 100 ML की है। पुलिस की सूचना के बाद DCO मुंशी राम भी मौके पर पहुंचे और सभी पेटियों को चैक करने कर बतलाया कि बरामद दवा की सभी शीशी प्रतिबंधित नशीली दवाइयों की श्रेणी में आती हैं। झज्जर के दो व्यक्तियों पर केस दर्ज मौके पर छानबीन के बाद कंटेनर व इससे बरामद कार्टून व अन्य सामान को थाना राई पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने एसआई जयबीर की तहरीर पर सुधीर निवासी बेरी और जितेंद्र निवासी गोच्छी गांव जिला झज्जर के खिलाफ धारा 22C-61-85 NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।
पानीपत में युवक का अपहरण कर मारपीट:लूट के मामले में थाना सनौली पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
पानीपत में युवक का अपहरण कर मारपीट:लूट के मामले में थाना सनौली पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार हरियाणा के पानीपत जिला के सनौली क्षेत्र में थाना सनौली पुलिस ने गढी बेसिक गांव के मदरसा में किराये पर रह रहे युवक का अपहरण कर मारपीट व लूटपाट करने मामले में एक आरोपी को देर शाम गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान मूसा उर्फ भैंडा निवासी गढी बेसिक के रूप में हुई। थाना सनौली प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने वारदात में नामजद अपने साथी आरोपी जुल्फकार निवासी राणा माजरा के साथ मिलकर उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। 56 हजार रूपये की करवाई ट्रांजेक्शन इंस्पेक्टर संदीप ने बताया थाना सनौली में जान मोहम्मद पुत्र अब्दुल निवासी हरि नगर गन्नौर हाल किरायेदार मदरसा गढी बेसिक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि 18 जुलाई की सुबह करीब 8 बजे जुल्फकार निवासी राणा माजरा, मूसा उर्फ भैंडा निवासी गढी बेसिक व मुर्सलीन निवासी जलालपुर मदरसे में अंदर उसके पास आए। जुल्फकार व मूसा उर्फ भैंडा ने गाली गलौच करते उसके साथ मारपीट की और पाव बांधकर मदरसे के पीछे खेत में ले गए। जहां दोनों आरोपियों ने उसकी पेंट की जेब से 40 हजार रूपये कैश निकाल लिए और अलग-अलग नंबरों पर फोन पे द्वारा 56 हजार रूपये की ट्रांजेक्शन करवाई। जान से मारने की दी धमकी मारपीट व लूट कर आरोपियों ने किसी को बताने पर उसको जान से मारने की धमकी दी। थाना सनौली में जान मोहम्मद की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी थी। इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मूसा उर्फ भैंडा से गहनता से पूछताछ करने, वारदात में शामिल फरार इसके साथी आरोपी को काबू करने व लूटी गई नगदी बरामद करने के लिए पुलिस ने बुधवार को आरोपी को न्यायालय में पेश कर जहां से उसे 1 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया।