करनाल में गांधी-3 मूवी के दौरान परिवार पर हमला:मॉल में घुसे बदमाश, एक युवक की हालत गंभीर, पुलिस पहुंची मौके पर

करनाल में गांधी-3 मूवी के दौरान परिवार पर हमला:मॉल में घुसे बदमाश, एक युवक की हालत गंभीर, पुलिस पहुंची मौके पर

हरियाणा में करनाल के K3C मॉल में देर रात को बदमाश घुस गए और एक परिवार पर चाकूओं व लोहे की रॉड से जानलेवा हमला बोल दिया। मॉल में परिवार गांधी-3 मूवी देखने के लिए आया था। जिसमें एक युवक घायल हो गया। चाकूबाजी की घटना से मॉल में अफरा तफरी मच गई। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और युवक को घायल अवस्था में करनाल के ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया। पुलिस मॉल में लगे CCTV कैमरों को खंगाल रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। ऐसे शुरू हुआ झगड़ा करनाल के सुभाष गेट निवासी विक्की शर्मा अपने परिवार के साथ K3C मॉल में गांधी-3 मूवी देखने के लिए पहुंचा था। विक्की शर्मा का आरोप है कि मॉल में एक और कपन मूवी देख रहा था। वे मूवी के दौरान सोफ्ट ड्रिंक पी रहे थे, लेकिन उस सोफ्ट ड्रिंक में शराब मिलाई हुई थी। कपल अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहा था। जिनको ऐसा न करने के लिए टोका गया, लेकिन कपल को टोकना महंगा पड़ गया। फोन करके बुलाया बदमाशों को विक्की ने बताया कि कपल ने फोन करके बाहर से बदमाशों को बुलवा लिया। जहां आरोपियों ने हमारे ऊपर रॉड व चाकूओं से हमला कर दिया। जिसमें मौती नगर निवासी एक युवक जिसका नाम ग्रीस बताया जा रहा है उसको चाकू लगे है। जिसको गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां पर उसका इलाज चल रहा है। मॉल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल ​​​​​​​विक्की शर्मा व अन्य ने मॉल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिया है। आरोप है कि इतने बड़े मॉल में सुरक्षा के लिए गार्ड तो तैनात किए गए है लेकिन किसी भी गार्ड ने कोई कदम नहीं उठाया। हमलावर मॉल के अंदर घुस भी गए और वारदात को अंजाम भी दे गए, लेकिन सुरक्षा गार्ड ऐसे ही देखते रहे। इन्होंने बीच बचाव तक नहीं किया, उल्टा हमें ही भाग जाने के लिए बोल दिया। एक युवक भी घायल हुआ है, जिसको ट्रामा सेंटर भेज दिया है।शिकायत के अनुरूप कार्रवाई सिविल लाइन थाना के जांच अधिकारी विकास ने बताया कि K3C मॉल में एक व्यक्ति को चाकू लगने का मामला सामने आया था, जिसके बाद हम मौके पर पहुंचे थे और घायल को करनाल के ट्रामा सेंटर में भर्ती करवा दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। शिकायत के अनुरूप आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। पुलिस मॉल में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगालने का काम कर रही है, ताकि हमले के वास्तिविक कारणों तक पहुंचा जा सके। हरियाणा में करनाल के K3C मॉल में देर रात को बदमाश घुस गए और एक परिवार पर चाकूओं व लोहे की रॉड से जानलेवा हमला बोल दिया। मॉल में परिवार गांधी-3 मूवी देखने के लिए आया था। जिसमें एक युवक घायल हो गया। चाकूबाजी की घटना से मॉल में अफरा तफरी मच गई। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और युवक को घायल अवस्था में करनाल के ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया। पुलिस मॉल में लगे CCTV कैमरों को खंगाल रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। ऐसे शुरू हुआ झगड़ा करनाल के सुभाष गेट निवासी विक्की शर्मा अपने परिवार के साथ K3C मॉल में गांधी-3 मूवी देखने के लिए पहुंचा था। विक्की शर्मा का आरोप है कि मॉल में एक और कपन मूवी देख रहा था। वे मूवी के दौरान सोफ्ट ड्रिंक पी रहे थे, लेकिन उस सोफ्ट ड्रिंक में शराब मिलाई हुई थी। कपल अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहा था। जिनको ऐसा न करने के लिए टोका गया, लेकिन कपल को टोकना महंगा पड़ गया। फोन करके बुलाया बदमाशों को विक्की ने बताया कि कपल ने फोन करके बाहर से बदमाशों को बुलवा लिया। जहां आरोपियों ने हमारे ऊपर रॉड व चाकूओं से हमला कर दिया। जिसमें मौती नगर निवासी एक युवक जिसका नाम ग्रीस बताया जा रहा है उसको चाकू लगे है। जिसको गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां पर उसका इलाज चल रहा है। मॉल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल ​​​​​​​विक्की शर्मा व अन्य ने मॉल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिया है। आरोप है कि इतने बड़े मॉल में सुरक्षा के लिए गार्ड तो तैनात किए गए है लेकिन किसी भी गार्ड ने कोई कदम नहीं उठाया। हमलावर मॉल के अंदर घुस भी गए और वारदात को अंजाम भी दे गए, लेकिन सुरक्षा गार्ड ऐसे ही देखते रहे। इन्होंने बीच बचाव तक नहीं किया, उल्टा हमें ही भाग जाने के लिए बोल दिया। एक युवक भी घायल हुआ है, जिसको ट्रामा सेंटर भेज दिया है।शिकायत के अनुरूप कार्रवाई सिविल लाइन थाना के जांच अधिकारी विकास ने बताया कि K3C मॉल में एक व्यक्ति को चाकू लगने का मामला सामने आया था, जिसके बाद हम मौके पर पहुंचे थे और घायल को करनाल के ट्रामा सेंटर में भर्ती करवा दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। शिकायत के अनुरूप आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। पुलिस मॉल में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगालने का काम कर रही है, ताकि हमले के वास्तिविक कारणों तक पहुंचा जा सके।   हरियाणा | दैनिक भास्कर