करनाल में ट्रक ने दो लोगों को कुचला:धान उतारते समय हादसा, 1 की मौत, दूसरा गंभीर

करनाल में ट्रक ने दो लोगों को कुचला:धान उतारते समय हादसा, 1 की मौत, दूसरा गंभीर

हरियाणा के करनाल के तरावड़ी स्थित एक राइस मिल में दर्दनाक हादसा हो गया। धान से भरे ट्रक के चालक ने बैक करते समय माल उतारने के बाद ट्रॉली बंद कर रहे दो लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक की पहचान बिहार निवासी राजकुमार (40) के रूप में हुई है, जो पिछले काफी समय से करनाल के मदनपुर में अपने बच्चों के साथ रह रहा था। मृतक के बेटे सचिन ने बताया कि उसके पिता ट्रैक्टर ट्रॉली चलाते थे। वह एक राइस मिल से दूसरे राइस मिल में धान लोड करने का काम करते थे। रात साढे 10 बजे हुआ हादसा सचिन ने बताया कि कल शाम को उसके पापा मदनपुर राइस मिल से तरवाड़ी के राइस मिल में धान लोड करके गया था। वहां पर ट्राली से धान उतारने के बाद जब पिता व एक अन्य व्यक्ति जो उसके पिता के साथ काम करता था वो ट्राली का डाला बंद कर रहे थे। इस दौरान एक ट्रक चालक धान से भरे ट्रक को बैक करके राइस मिल में ला रहा था तो उसने उसके पिता व दूसरे व्यक्ति को बीच में ही कुचल दिया। घायलों को पहुंचाया अस्पताल सचिन ने बताया कि देर रात तक जब पापा घर नहीं आए तो उसने अपने पिता के नंबर पर फोन किया। फोन किसी और ने उठाया। जिसके बाद बताया कि यह हादसा हो गया। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल लेकर जाया गया है। लेकिन जब हम अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टरों ने उसके पिता को मृत घोषित कर दिया था। जबकि दूसरा व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है। जिसका इलाज अभी चल रहा है। चार बच्चों को सिर से उठा पिता का साया सचिन ने बताया कि हम घर में 6 सदस्य थे। जिनका पालन पोषण मेरे पिता ही कर रहे थे। हम दो भाई हैं और दो बहनें हैं। सभी पढ़ाई कर रहे हैं। उनकी मां घर का ही काम करती है। घर की सभी ज़िम्मेवारी उनके पापा के कंधों पर थी। मेरे पिता हम सब भाई बहनों को अच्छा पढ़ा लिखाकर बड़ा आदमी बनाना चाहते थे। लेकिन अब उनकी मौत के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया। पुलिस कर रही मामले की जांच तरवाड़ी थाना के SHO मुकेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवा शव परिजनों के हवाले कर दिया है। एक व्यक्ति का अभी इलाज चल रहा है। वहीं पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। हरियाणा के करनाल के तरावड़ी स्थित एक राइस मिल में दर्दनाक हादसा हो गया। धान से भरे ट्रक के चालक ने बैक करते समय माल उतारने के बाद ट्रॉली बंद कर रहे दो लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक की पहचान बिहार निवासी राजकुमार (40) के रूप में हुई है, जो पिछले काफी समय से करनाल के मदनपुर में अपने बच्चों के साथ रह रहा था। मृतक के बेटे सचिन ने बताया कि उसके पिता ट्रैक्टर ट्रॉली चलाते थे। वह एक राइस मिल से दूसरे राइस मिल में धान लोड करने का काम करते थे। रात साढे 10 बजे हुआ हादसा सचिन ने बताया कि कल शाम को उसके पापा मदनपुर राइस मिल से तरवाड़ी के राइस मिल में धान लोड करके गया था। वहां पर ट्राली से धान उतारने के बाद जब पिता व एक अन्य व्यक्ति जो उसके पिता के साथ काम करता था वो ट्राली का डाला बंद कर रहे थे। इस दौरान एक ट्रक चालक धान से भरे ट्रक को बैक करके राइस मिल में ला रहा था तो उसने उसके पिता व दूसरे व्यक्ति को बीच में ही कुचल दिया। घायलों को पहुंचाया अस्पताल सचिन ने बताया कि देर रात तक जब पापा घर नहीं आए तो उसने अपने पिता के नंबर पर फोन किया। फोन किसी और ने उठाया। जिसके बाद बताया कि यह हादसा हो गया। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल लेकर जाया गया है। लेकिन जब हम अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टरों ने उसके पिता को मृत घोषित कर दिया था। जबकि दूसरा व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है। जिसका इलाज अभी चल रहा है। चार बच्चों को सिर से उठा पिता का साया सचिन ने बताया कि हम घर में 6 सदस्य थे। जिनका पालन पोषण मेरे पिता ही कर रहे थे। हम दो भाई हैं और दो बहनें हैं। सभी पढ़ाई कर रहे हैं। उनकी मां घर का ही काम करती है। घर की सभी ज़िम्मेवारी उनके पापा के कंधों पर थी। मेरे पिता हम सब भाई बहनों को अच्छा पढ़ा लिखाकर बड़ा आदमी बनाना चाहते थे। लेकिन अब उनकी मौत के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया। पुलिस कर रही मामले की जांच तरवाड़ी थाना के SHO मुकेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवा शव परिजनों के हवाले कर दिया है। एक व्यक्ति का अभी इलाज चल रहा है। वहीं पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर